दिल्ली सटे गुड़गांव के डीएलएफ इलाके में बुधवार को तीन जगहों पर बम रखे होने की खबर से हड़कंप मच गया। पुलिस ने तीनों इलाकों को खाली करवा लिया है। बम स्क्वॉयड टीम मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक गुड़गांव पुलिस को बुधवार शाम को फोन से हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, व्यापार केंद्र समेत तीन जगहों पर बम होने की फोन कॉल आई।
पुलिस ने बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचकर इन तीनों इलाकों को खाली करवा लिया। हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन में यात्रियों की एंट्री रोक दी गई और अंदर से सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है। हुडा सेंटर मेट्रो स्टेशन के बाहर मौजूद एक कर्मचारी ने बताया कि पुलिस ने उन्हें आनन-फानन में वहां से बाहर निकाला। मेट्रो को बंद कर दिया गया है और मेट्रो स्टेशन के अंदर बस पुलिसकर्मी मौजूद हैं।
पुलिस तीन जगहों की तलाशी ले रही है और साथ ही इसकी भी जांच कर रही है कि कहीं यह फर्जी कॉल तो नहीं थी। गौरतलब है कि पेशावर में मंगलवार को आर्मी स्कूल पर हुए हमले के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें