पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान में गर्ल्स कॉलेज के बाहर दो धमाके - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 17 दिसंबर 2014

पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान में गर्ल्स कॉलेज के बाहर दो धमाके

two-blasts-outside-girls-college-in-dera-ismail-khan-in-pakistan
पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी के स्कूल में तालिबानी आतंकियों द्वारा खेली गई खून की होली के ठीक एक दिन बाद डेरा इस्माइल खान में एक गर्ल्स कॉलेज में दो धमाकों की खबर है। बताया जाता है कि ये धमाके पाक के सीमावर्ती डीआई खान के कुलाची इलाके में हुए। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

माना जाता है कि लड़कियों की शिक्षा का विरोध कर रहे आतंकियों की ही ये हरकत है। ये घटना पेशावर के दक्षिण में तकरीबन 300 किलोमीटर दूर हुए। हालांकि इस हमले में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई क्योंकि कॉलेज आज बंद था।

गौरतलब है कि बुधवार को पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में छह आतंकियों ने फिदायीन हमला किया था जिसमें सवा सौ से ज्यादा छात्रों की जान चली गई थी। पाक सहित पूरी दुनिया इस घटना के शोक में डूबी हुई थी कि आज लड़कियों के इस कॉलेज को निशाना बनाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: