यूरोपीय संघ .ईयू. की एक अदालत ने कहा कि फिलीस्तान के इस्लामिक संगठन हमास को संघ की आतंक वादी संगठनों की सूची से निकाला जाये। यूरोपीय संघ के दूसरे सबसे बड़े न्यायाधिकरण ने कल एक फैसले में कहा कि हमास को आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल करने का फैसला मीडिया रिपोर्टों पर आधारित था और उसमें विश्लेषकों को शामिल नहीं किया गया था। अदालत ने कहा कि संघ के सदस्य देश हमास की संपत्ति को अगली समीक्षा के लिये समय देते हुये तीन महीनों तक फ्री कर सकते हैं या अपील कर सकते हैं।
ईयू के प्रवक्ता माजा कोसिजेनिक ने कहा कि संघ हमास को आतंकवादी संगठन की सूची में रखना जारी रखेगा। उन्होंने कहा ..यह प्रक्रियात्मक आधार पर अदालत की न्यायिक सुनवाई का मामला है। हम इस मामले को देखेंगे और उपयुक्त कार्रवाई के बारे में कोई निर्णय करेंगे। गाजा के बाहर कई वषोर्ं से जारी अंधाधुंध रॉकेट हमलों और आत्मघाती हमलों को देखते हुये अमेरिका समेत कई पश्चिमी देश हमास को आतंकवादी संगठन मानते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें