झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज सम्पन्न विधानसभा के पांचवे और अंतिम चरण के चुनाव के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा .झामुमो. की जीत का दावा करते हुये कहा कि विरोधी पार्टिया झामुमो के बारे में जो अनुमान लगा रही है वे सब गलत साबित होंगे। श्री सोरेन ने यहां पत्रकारों से कहा कि झामुमो ने इस बार चुनाव प्रचार में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी और इस मेहनत के नतीजे 23 दिसंबर को सामने आ जायेंगे 1 उन्होंने कहा कि राज्य को विकास की पटरी पर लाना है और अपने छोटे से कार्यकाल में उन्होंने इस दिशा मे काफी कुछ करने की कोशिश भी की।
श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड अब विकास और प्रगति की राह पर चल पड़ा है और आज नौजवानों की तुलना में महिलाों में जो उत्साह देखने को मिला है वह साबित करता है कि जनता एक नये झारखंड का निर्माण चाहती है । इस सवाल पर कि उनकी उपस्थिति में झामुमो कार्यकार्ताों ने भाजपा कार्यर्कताओ के साथ मारपीट की थी तथा इस मामले में प्राथमिकी र्दज कराई गयी है के जवाब में श्री सोरेन ने कहा कि विरोधियों के पास फिलहाल कोई मुद्दे नहीं है और वे इस तरह की मारपीट तथा मुकदमेबाजी की घटनाओ को लेकर जनता को दिग्भ्रमित कर रहे है।
यह पूछे जाने पर कि झामुमो को इन विधानसभा चुनाव में कितनी सीटें मिलेंगी पर प्रतिक्रिया करते हुये उन्होंने कहा कि हमें परिणाम की चिंता नहीं है और हमने अपना र्कम अच्छी तरह किया है । कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बल्कि राज्य की जनता का जनादेश मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें