हिमाचल की विस्तृत खबर (01 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 1 दिसंबर 2014

हिमाचल की विस्तृत खबर (01 दिसंबर)

मंत्री ने पटियोग वार्ड में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का आश्वासन दिया

शिमला, 01 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा ने कहा कि नगर निगम शिमला के पटियोग वार्ड के निवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। पटियोग वार्ड के लोगों से आज यहां बातचीत करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि पटियोग में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोला जाएगा, जिसके लिए पहले ही भूमि उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस वार्ड में अग्निशमन केन्द्र खोलने की संभावनाओं का भी पता लगाया जाएगा। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि वर्ष 1986 में प्रदेश सरकार द्वारा पटियोग गांव के लोगों की जमीनों के अधिग्रहण के दृष्टिगत उनके मकानों को वनटाईम सैटलमैंट पॉलिसी के तहत नियमित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पटियोग में पार्किंग, सडक़ों, मल-निकासी और स्ट्रीट-लाईटों जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए इस वार्ड की परिसम्पतियों को नगर निगम शिमला को हस्तांतरित किया जाएगा। सुधीर शर्मा ने कहा कि वार्ड के लोगों की मांग पर नगर निगम परिवार के भीतर पानी के मीटरों के हस्तांतरण पर किसी प्रकार की फीस नहीं ले रहा है, जबकि बिजली के मीटरों के हस्तांतरण का मामला विद्युत विभाग के अधिकारियों से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों की अन्य मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने पटियोग के लोगों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित विभागों को निर्माण व विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। पटियोग वार्ड के पार्षद श्री दीपक रोहाल ने वार्ड की समस्याएं प्रस्तुत की। पूर्व पार्षद श्रीमती कुसुमलता ने पटियोग के लोगों की मांगों पर सहानूभूतिपूर्वक विचार करने के लिए मंत्री का आभार प्रकट किया। अतिरिक्त मुख्य सचिव, शहरी विकास श्री विनीत कुमार, प्रधान सचिव कार्मिक श्री एस.के.बी.एस. नेगी, शहरी विकास की विशेष सचिव श्रीमती पूर्णिमा चौहान, विभागीय निदेशक कैप्टपन जे.एम. पठानिया, नगर निगम शिमला के आयुक्त श्री पंकज रॉय तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को डिग्रियां और स्वर्ण पदक प्रदान किए
  • मुख्यमंत्री ने नौणी विश्वविद्यालय के लिए की 9.50 करोड़ की घोषणा

virbhadra singh himachal
शिमला, 01 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह जो डा. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी की कुलाधिपति भी है, ने आज सोलन जिला के नौणी में विश्वविद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को 1079 डिग्रियां तथा 28 स्वर्ण पदक प्रदान किये। राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह ने अनुसंधान तथा शिक्षा क्षेत्र में विकास के मद्देनजऱ आधुनिक तकनीक अपनाने पर बल दिया और कहा कि वीडियो क्रान्फ्रेसिंग आदि के माध्यम से ई-शिक्षा को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि तकनीकी विशेषज्ञों के बीच नियमित मेलजोल व विचार-विमर्श अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा अनुसंधान व सम्बद्ध गतिविधियों में सुधार लाने के प्रयास किए जाएंगे। राज्यपाल ने कहा कि विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित किया जाना चाहिए ताकि वे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो सकें और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बागवानी एवं वानिकी क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि फलों, सब्जियों, मसालों तथा फूलों की पैदावार बढ़ाने के अतिरिक्त नई किस्मों को विकसित करने के लिये अनुसंधान को बढ़ावा देने के प्रयास किए जाने चाहिएं ताकि किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों की कृषि एवं बागवानी क्षेत्र को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका है, और उन्होंने आग्रह किया कि वे ईमादारी और समर्पण की भावना से कार्य करें, क्योंकि ये दोनो क्षेत्र आर्थिकी की रीढ़ हैं। राज्यपाल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई दी तथा नि:स्वार्थ भाव से देश व प्रदेश की सेवा करने का आग्रह किया। राज्यपाल ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को फलों, सब्जियों, फूलों के अलावा औषधीय तथा सजावटी पौधों की नई किस्मों को विकसित व उत्पादन के लिए और अधिक प्रयास करने चाहिए ताकि ग्रामीण लोगों के जीवन स्तर में और सुधार लाया जा सके। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने वनों के संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि आने वाले समय में वनों पर मानव निर्भरता व दबाव और अधिक बढ़ेगा, ऐसे में हम सभी का यह नैतिक दायित्व बनता है कि वनों को कम होने से बचाएं और इनके संवद्र्धन और संरक्षण के लिए आगे आएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में बहुमूल्य वन संपदा के संरक्षण के लिए बहुत कुछ किया गया है और इस विश्वविद्यालय में इसके लिए अलग से वानिकी विंग बनाया गया है जिसके चलते विश्वविद्यालय का नामकरण बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय किया गया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपने छोटे से कार्यकाल में हर स्तर पर अग्रणी रहा है और नये शोध व तकनीकों के माध्यम से प्रदेश के लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि हमें हरा-भरा व स्वच्छ देश बनाने पर विचार करना चाहिए, इसके लिए बड़े स्तर पर पौधरोपण को अपनाना होगा और वर्तमान वन-संपदा का संरक्षण सुनिश्चित बनाना होगा। मुख्यमंत्री ने विश्विद्यालय को वित्तीय संकट से उभारने के लिए आठ करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर के सौंदर्यकरण के लिए 1.50 करोड़ रुपये की विशेष सहायता देने की भी घोषणा की। उन्होंने राज्यपाल के प्रदेश में अपने कार्यकाल के दौरान लोकतंत्र की उच्च परम्पराओं को बनाये रखने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि विश्वविद्यालय ने मॉडल फार्म स्थापित किया है जहां कृषि तथा बागवानी से सम्बन्धित सभी जानकारियां किसानों व बागवानों के लिए सुविधाजनक उपलब्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का बागवानी तथा कृषि क्षेत्र में क्रांति लाने तथा हिमाचल प्रदेश को सेब राज्य के रूप में विशिष्ट पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय ने सोलन शहर को मशरूम व टमाटर की खेती में समृद्ध बनाने में अग्रणी भूमिका रही है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री और हिमाचल निर्माता स्व. डा. वाई.एस. परमार के नाम पर बना यह विश्वविद्यालय उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है, और उन्होंने एक ऐसे अनुसंधान केन्द्र की परिकल्पना की थी जो कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ किसानों और बागवानों के लिये मददगार हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज यह दोनों क्षेत्र प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद में 14.4 प्रतिशत का योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति आय में हिमाचल प्रदेश का देशभर में 11वां स्थान है। प्रदेश में 2.18 लाख हैक्टयेर भूमि पर लगभग 5.60 लाख मीट्रिक टन फलों तथा 80 हजार हैक्टेयर भूमि पर लगभग 15.21 लाख मीट्रिक टन सब्जियों का उत्पादन हो रहा है।  उन्होंने कहा कि एक हजार हेक्टेयर भूमि पर लगभग 40 हजार मीट्रिक टन फूलों का का उत्पादन हो रहा है। यह कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों में हुई नवीनतम खोजों और आधुनिक तकनीकी के इस्तेमाल से सम्भव हुआ है।  श्री वीरभद्र सिंह ने वैज्ञानिकों का आह्वान किया कि वे आधुनिक तकनीकों को विकसित करें ताकि प्रदेश के किसान और बागवान नवीनतम अनुसंधानों का लाभ उठा सके तथा आधुनिक कृषि और बागवानी तकनीकों के उपयोग से अधिक उत्पादन करके अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सके। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि प्रदेश के अनेक प्रगतिशील किसान बेमौसमी सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं और इससे उन्होंने अपनी जीवन स्तर और आर्थिक स्तर में उन्नति की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें खुशी है कि लड़कियां शिक्षा के क्षेत्र में लडक़ों से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं, और यहां यह प्रसन्नता का विषय है कि 60 प्रतिशत से अधिक लड़कियों को स्वर्ण पदक और 70 प्रतिशत के लगभग को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गये हैं। उन्होंने कहा कि यह भावी समाज की मजबूत नींव का आधार है। उन्होंने कहा कि लड़कियों को घर-द्वार के नजदीक बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने राज्य के दूर दराज और ग्रामीण क्षेत्रों में नये 14 डिग्री महाविद्यालय खोले हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. (कर्नल) धनी राम शांडिल भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इससे पूर्व, विश्वविद्यालय के कुलपति डा. विजय सिंह ठाकुर ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यार्थी, सीनेट, विश्वविद्यालय प्रबन्धन बोर्ड के सदस्य और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

टांड़ा फायरिंग रेंज में 8 से 17 दिसम्बर तक फायरिंग अभ्यास

धर्मशाला,01 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। उपायुक्त कांगड़ा सी पालरासू ने जानकारी देते हुये बताया कि टांड़ा फायरिंग रेंज में 8 से 17 दिसम्बर तक प्रतिदिन प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक सेना द्वारा फायरिंग अभ्यास किया जायेगा। उन्होंने ग्राम पंचायत कोहाला, कच्छयारी, खोली, घुरकड़ी तथा साथ लगते गांवों के निवासियों से आग्रह किया कि इन दिनों में फायरिंग रेंज के आस-पास न जायें। 

अधिकारी शीघ्र पूर्ण करें विकास कार्यों का काम: बाली
  • नगरोटा बगवां के विभिन्न क्षेत्रों में सुनी जनसमस्यायें

धर्मशाला, 01 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाये । यह निर्देश परिवहन, तकनीकी शिक्षा एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री जीएस बाली ने आज विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान नगरोटा बगवां विधान सभा क्षेत्र के बालू गलोआ, बड़ोह सरोत्री, नगरोटा, मलां, पठियार, सेराथाना व रजियाणा में लोगों की समस्यायें सुनने के उपरांत विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम विधान सभा क्षेत्र के गरीब लोगों की सरकार तक अपनी समस्यायें आसानी से पहुंचाने के दृष्टिगत आरंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के अन्र्तगत विधान सभा क्षेत्र का दौरा करने से क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने में सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि चंगर क्षेत्र के बालू गलोआ एवं एरला, पालम क्षेत्र के कायस्थबाड़ी एवं बडेई में हैंडपम्प स्वीकृत किये गये हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति विशेष घटक योजना के अन्र्तगत चौकंडू में एक अतिरिक्त हैंडपम्प स्थापित किया जायेगा जबकि इसी योजना के अन्र्तगत एरला धीरो सडक़ का निर्माण भी किया जायेगा। बाली ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सरोत्री के भवन का निर्माण पूरा हो चुका है तथा इसे माह दिसम्बर में जनता को समर्पित कर दिया जायेगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आईटीआई भवन सरोत्री के समीप बनने वाले रोड़ के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चंगर क्षेत्र मे दो डंगों के निर्माण के लिये 4 लाख रूपये प्रदान किये गये हैं। उन्होंने कहा कि अनाथ बस्ती लोहना के लिये सम्पर्क सडक़ का निर्माण एवं लोहना बडोह सम्पर्क सडक़ पर बनने वाले पुल की डीपीआर बनाने के लिये विभाग को निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि नगरोटा बगवां में एचआरटीसी का डिपो, सिविल सप्लाई के गोदाम में अस्थाई रूप से आरंभ कर दिया गया है तथा इसके लिये 10 नई बसें भी उपलब्ध करवा दी गई हैं तथा इसी माह के अंतिम सप्ताह में इस डिपो का लोकार्पण कर लोगों को समर्पित कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस डिपो में 70 बसों का बेड़ा सम्मिलित कर इस क्षेत्र में बस सेवा को सुदृढ़ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी 3 वर्षों में परिवहन निगम की हर वर्ष 300-300 बसें उपलब्ध करवाई जायेंगी। उन्होंने बताया कि कुछ गैर सरकारी संगठन एवं निजी बस आप्रेटर के उपरांत ही नई ट्रांस्पोर्ट नीति बनाई गई है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव मनोज मेहता, राकेश नागपाल, गोल्डी, सुभाष सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

अन्र्तराष्ट्रीय हिमालय फैस्टीवल में देखने को मिलेगी भारतीय एवं तिब्बती संस्कृति की झलक: मनकोटिया

धर्मशाला, ,01 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा)।  कांगड़ा घाटी की गौरवशाली समृद्ध परम्पराओं तथा दलाईलामा के प्रति असीम श्रद्धा के कारण हर वर्ष लाखों पर्यटक एवं श्रद्धालु धर्मशाला आते हैं।  हिमाचल सरकार, केंद्रीय तिब्बतियन प्रशासन और भारत-तिब्बत मैत्री संघ के संयुक्त तत्वावधान में 10 एवं 11 दिसम्बर, 2014 को आयोजित किए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय हिमालयन फैस्टीवल में पर्यटकों को भारतीय, हिमाचली एवं तिब्बती संस्कृति का झलक देखने को मिलेगी।  यह विचार उपाध्यक्ष, पर्यटन निगम, मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने आज पर्यटन विभाग, की तैयारियों की बैठक की अध्यक्षता करने के उपरांत होटल कुनाल में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुये दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी में पर्यटन का विशेष महत्व है। महामहिम दलाईलामा के शांति नोबेल पुरस्कार की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर धर्मशाला के मैक्लोडग़ंज स्थित टिप्पा में यह हिमालयन उत्सव आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर पंजाब, राजस्थान, अरूणाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर एवं हिमाचल के विभिन्न स्थलों के अतिरिक्त तिब्बती तथा कई अन्य देशों के सांस्कृतिक दलों के 230 से अधिक कलाकार विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय इस अंतर्राष्ट्रीय हिमालयन उत्सव का शुभारंभ 10 दिसम्बर, 2014 को महामहिम दलाईलामा तथा माननीय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11 दिसम्बर, 2014 को प्रात: 11 बजे टिप्पा हॉल, मैक्लोडग़ंज में आयोजित सैमीनार में विशेषज्ञ प्रो0 एनके सिंह द्वारा पुरातन धरोहर मसरूर मंदिर से संबंधित प्रस्तुति दी जायेगी। बैठक में एडीएम राकेश शर्मा, अतिरिक्त निदेशक पर्यटन मनोज शर्मा, उप-निदेशक पर्यटन प्रभात चौधरी, केंद्रीय तिब्बतियन प्रशासन, भारत-तिब्बतियन मैत्री संघ के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त सुभाष नैहरियां, औंकार नैहरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर कुनाल होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में विभिन्न समाचार पत्रों एवं न्यूज चैनलों के पत्रकार उपस्थित थे।

पंचायती संस्थाओं के उप-चुनाव परिणाम घोषित 

हमीरपुर, ,01 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा)।  पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों को भरने के लिये 30 नवम्बर को उप-चुनाव शांतिपूर्व सम्पन्न हुआ । यह जानकारी जिला पंचायत अधिकारी मनोज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड, नादौन  से पंचायत समिति सदस्य वार्ड नं23 अमलैहड़ के लिये पंचायत समिति सदस्य पद के लिये अनिल कुमार पुत्र वांकू राम ने 891 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी को 301 मतों से हरा कर विजय रहे।  , पंचायत किटपल से प्रधान पद के लिये मीरा देवी पत्नी कृष्ण कुमार ने 507 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी रीना देवी पत्नी सुनील कुमार को 136 मतों से हरा कर जीत दर्ज की । पंचायत कडोलाप्लासी  से प्रधान पद के लिये गरीब दास ने 332 मत प्राप्त कर धर्म सिंह को 90 मतों से हरा कर जीत दर्ज की, ग्राम पंचायत धनेटा से पंचायत सदस्य पद केलिये पवन कुमार ने 100 मत प्राप्त कर देश राज को 60 मतों से हाराया ।  विकास खण्ड बिझड़ी  की ग्राम पंचायत समैला के पंचायत सदस्य पद के लिये हरि चंद पुत्र राम सिंह ने 46 मत प्राप्त किये और 3 मतों के अन्तर से सुरेश कुमार पुत्र सुख राम को हराया , पंचायत कनोह से पंचायत सदस्य के लिये किरण देवी पत्नी कुकेश कुमार ने 43 मत प्राप्त कर कौशाल्य देवी पत्नी जल्फी राम को 8 मतों से मात दी जबकि पंचायत कलवाल से पंचायत सदस्य पद के लिये इन्दिरा देवी पत्नी प्रकाश चंद ने 113 मत प्राप्त को कांता देवी विपल कुमार को 63 मतों से हरा कर जीत दर्ज करवाई । उन्होंने बताया कि विकास खण्ड बमसन से पंचायत काले अम्ब के प्रधान पद के तिलये सुरेश कुमार पुत्र भगत राम ने 257 मत प्राप्त कर रत्न चंद पुत्र नील राम को 32 मतों से हराया ।  विकास खण्ड भोंरज से ग्रांम पंचायत भोरंज के उप-प्रधान पद के लिये संजय कुमार यसपुत्र रोशन लाल ने 945 मत प्राप्त कर विक्रम सिंह पुत्र दुनी चंद को 589 मतों से हरा कर रिकार्ड जीत दर्ज की ।  ग्राम पंचायत हनोह से पंचायत सदस्य पद के लिये गरीब दास पुत्र गुसाई राम ने 88 मत प्राप्त चुना लाल पुत्र गोबिन्द राम को 37 मतों से हरा कर जीत दर्ज की ।  विकास खण्ड सुजानपुर की ग्राम पंचायत जोल के  प्रधान पद के लिये पृथ्वी राज पुत्र खजाना राम ने 245 मत प्राप्त कर हम राज पुत्र फान्दी राम को 45 मतों से हराया  जबकि ग्राम पंचायत करोट के पंचायत सदस्य पद के लिये किशोरी लाल पुत्र मन्सा राम ने 192 मत प्राप्त कर हरनाम सिंह पुत्र किरपा राम को  75 मतों के अन्तर से हरा कर जीत दर्ज की । 

9.20 लाख की लागत से निर्मित कमरे जनमा को समर्पित 

हमीरपुर, ,01 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश सरकार स्कूलों में विद्यार्थियों के लिये मूलभूत सुविधाएं के साथ-साथ बेहतर संरचना उपलब्ध करवाने के लिये प्रयासरत है। यह बात  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, भरेड़ी में 9.20 लाख रूपये की लागत से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत नव निर्मित 2 कमरों को मण्डी समिति के अध्यक्ष प्रेम कौशल ने लोकार्पण करने के बाद स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। शिक्षा विद्यार्थियों के जीवन का मूल आधार है। विद्यार्थी खेल-खेल में पढ़ाई, अनुशासन और समय का अनुपालन करना सीखते हैं तथा भविष्य में अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सफल होते हैं। उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि विद्यार्थियों को उनके विषय रूचि पर विशेष ध्यान फोक्स करें ताकि वे आसानी से अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हों। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्त करने के  लिये अपने गुरूजनों का सम्मान करते हुए आत्मविश्वास के साथ आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि आज प्रतिस्पद्र्धा का युग है प्रत्येक विद्यार्थी को हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कि खेलों से बौद्धिक  विकास के साथ स्वस्थ शारीरिक विकास होता है। उन्होंने अध्यापकों और बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों को बाल्य काल में ही अच्छे संस्कार देकर उन्हें सुमार्ग पर चलने की शिक्षा पर बल दें। इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया । बाद में मुख्यातिथि द्वारा दौराने वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ स्थान रखने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये। इससे पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य नंद लाल शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और वार्षिक गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया । इस मौके पर  शिकायत निवारण समिति के निदेशक किशोरी लाल, भूमि विकास बैंक के निदेशक, रोशन लाल, ओबीसी वेलफेयार बोर्ड के  निदेशक रत्न चंद, एससी वेलफेयर बोर्ड के सदस्य सुनील ठाकुर , स्कूल प्रबन्धन समिति के प्रधान राज कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत सधरयाण कुलदीप मैहला, प्रधान ग्राम पंचायत घरसाड़ रजनी शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत भरेड़ी सुरेन्द्र कुमार, सेवा निवृत उप-निदेशक ज्ञान चंद , प्रधानचार्य रावमापा , भोरंज कुलदीप  के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

विश्व एड्स दिवस पर जेएनबी निकाली विशाल जागरूकता रैली

हमीरपुर, ,01 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एनएसएस एवं पेस सेटिंग गतिविधियों के तहत एक विशाल जागरूता रैली निकाली गई। रैली को नवोदय विद्यालय , डुंगरी के वरिष्ठ अध्यापक अरशद खान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । रैली दयाहलड़ी, भोरंज बाजार, बस्सी बाज़ार से होती हुई एनएसएस प्रभारी विनय कुमार , पेस सेटिंग प्रभारी श्रीमति कमलेश आर्य  की देखरेख में एसडीएम कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुई। यह जानकारी प्रधानाचार्य जेएनवी डुंगरी ने दी। रैली एसडीएम कार्यालय परिसर में पहुंचने पर एसडीएम द्वारा सभी विद्यार्थियों तथा विद्यालय अध्यापकों का स्वागत किया।  एसडीएम ने  एड्स जैसी लाईलाज बीमारी से लोगों को एड्स जागरूकता चिन्ह एवं विज्ञापन और नारों के माध्यम से जागरूक करने और रैली निकालने के लिये जेएनवी के प्रयास की सरहाना की ।  उन्होंने कहा कि जेएनवी सामाजिक उत्थान के लिये भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है । उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि हमें एड्स दिवस पर संकल्प लेना होगा की लोगों को आने वाले समय में जागरूक करने के लिये अपने दायित्व का निर्वाहन करेंगे । उन्होंने कहा कि भारत से इस बुराई के निवारण हेतू समस्त जन का जागरूक होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जो वर्ग इस बिमारी से प्रभावित है, उनके प्रति हर नागरिक एवं सामाजिक जन का दायित्व बनता है कि हमारा  व्यवहार स्नेहपूर्ण  और संवेनशील होना चाहिए । उन्होंने कहा कि विद्यार्थी वर्ग जो आंकड़ों के अनुसार इससे प्रभावित है उनके लिये शिक्षा का विशेष प्रबन्ध का दायित्व निभाते हुए सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं लागू की गई हैं। इससे पूर्व जेएनवी के वरिष्ठ अध्यापक अरशन खान ने एसडीएम , भोंरज का स्वागत करते हुए रैली एवं विषय का परिचय दिया और समय-समय पर विद्यालय द्वारा जन हित में करवाए जाने वाले प्रयासों से अवगत करवाया । 

कोई टिप्पणी नहीं: