विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (01 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 1 दिसंबर 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (01 दिसम्बर)

ग्राम पंचायतों मेें 35-35 किलो गेहूं का भण्डारण करने के निर्देश

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज टीएल बैठक के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 35-35 किलो गेहूं का भण्डारण किया जाए और यह गेहूं गांव के ऐसे असहाय परिवारो को निःशुल्क प्रदाय किया जाए जिनके पास खाने के लिए खाद्यान्न नही है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले में विभिन्न रोगो से ग्रस्त गरीब परिवारों के इलाज के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे मजदूर जो श्रम विभाग की योजनाओं से लाभांवित किए जा सकते है। उन योजनाओं का लाभ शीघ्र उन्हें दिलाया जाए। श्रम कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी संबंधितों को आसानी से मिल सकें इसके लिए ग्राम पंचायतों की दीवारो के साथ जनपद, तहसील एवं जिला मुख्यालय पर फ्लेक्सों के माध्यम से प्रदर्शित की जाए।कलेक्टर श्री ओझा ने स्कूली शिक्षा विभाग की सभी कन्या छात्रावासांे में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कराए जाने पर बल देते हुए कहा कि इसके लिए आवश्यक कार्यवाही समय सीमा में की जाए। उन्होंने इस दौरान विद्यार्थियों को प्रदाय की जाने वाली विभिन्न प्रकार की त्रवृत्ति, जाति प्रमाण पत्र की अद्यतन प्रगति का भी जायजा लिया। 

चिकित्सकों की उपस्थिति
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले में 146 उप स्वास्थ्य केन्द्र है इन उप स्वास्थ्य केन्द्रो मंे पदस्थ चिकित्सक अपनी सेवाएं समय पर दे रहे है की नही कि क्रास मानिटरिंग की जाएगी इसके लिए हर रोज उप स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सकों से दूरभाष पर उनकी उपस्थिति की जानकारी हासिल की जाएगी जिसका प्रमाणीकरण स्थानीय ग्रामीणो से संवाद स्थापित कर किया जाएगा। 

कृषि ज्ञान केन्द्र
विदिशा कृषि उपज मंडी प्रागंण में कृषि ज्ञान केन्द्र का भी संचालन किया जाएगा। यह केन्द्र कृषकों को आधुनिक कृषि के साथ-साथ प्रमाणिक खाद, बीज के अलावा कृषि यंत्रो तथा कृषकों की समस्याओं का समाधान करेगा। कृषि उपज मंडी में कृषि ज्ञान केन्द्र के भवन निर्माण हेतु किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के द्वारा 35 लाख रूपए की राशि मंडी को जारी की गई है। उक्त कार्य शीघ्र कराए जाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधित को दिए गए। टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू भदौरिया, विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री एके सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री भूपेश गुप्ता समेत समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

मतदान केन्द्रो पर पहंुचे मतदानकर्मी, प्रातः छह बजे होगा माॅकपोल
  • बासौदा एवं कुरवाई निकाय क्षेत्र में मतदान आज

विदिशा जिले की निकाय क्षेत्र बासौदा एवं कुरवाई में मतदान दो दिसम्बर की प्रातः सात बजे से प्रारंभ होगा जो सायं पांच बजे तक जारी रहेगा। मतदान दलो के कर्मी सोमवार की सायं तक मतदान केन्द्रो तक पहुंच गए है कि जानकारी संबंधित रिटर्निंग आफीसरों के द्वारा दी गई है। 

माॅक पोल
मतदान प्रारंभ होने के पूर्व दो दिसम्बर की प्रातः छह बजे प्रत्येक मतदान केन्द्र पर माॅकपोल किया जाएगा। 

सुरक्षा के प्रबंध
नगरपालिका बासौदा एवं नगर परिषद कुरवाई के मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो इसके लिए कडे़ सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर वर्दीधारी को तैनात किया गया है इसके अलावा सेक्टर आफीसर, सेक्टर मजिस्टेªट भी मतदान केन्द्रो का सतत भ्रमण करेंगे। वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ-साथ कोटवारो को विशेष पुलिस अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। 

कम्यूनिकेशन प्लान
निकाय क्षेत्र बासौदा एवं कुरवाई के मतदान केन्द्रो पर मतदान की अद्यतन स्थिति त्वरित प्राप्ति के उद्धेश्य से कम्यूनिकेशन प्लान तैयार किया गया है।

बिना भय के मतदान करें
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने निकाय क्षेत्र बासौदा एवं कुरवाई के मतदाताओं से कहा है कि वे निर्भीक होकर अपने मतो का प्रयोग मतदान केन्द्रों पर करें। बासौदा नगरपालिका परिषद में 24 वार्डो के कुल 49 हजार 91 मतदाता 58 मतदान केन्द्रो पर अपने मतो का प्रयोग करंेंगे कुल मतदाताओं में पुरूष 25 हजार 681 और महिला मतदाता 23 हजार 410 शामिल है। कुरवाई नगर परिषद मंे कुल 15 वार्ड है और 15 ही मतदान केन्द्र बनाएं गए है। नगर परिषद कुरवाई के 10 हजार 95 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे कुल मतदाताओ में पुरूष पांच हजार 246 और महिला मतदाताआंे की संख्या चार हजार 849 शामिल है। 
सामान्य अवकाश
नगरीय निकाय निर्वाचन के द्वितीय चरण में विदिशा जिले के बासौदा एवं कुरवाई में आज मंगलवार दो दिसम्बर को मतदान होगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी कर मतदान दिवस दो दिसम्बर को बासौदा एवं कुरवाई निकाय क्षेत्र में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।

अध्यक्ष एवं पार्षद के लिए पृथक-पृथक मत देंगे
हर एक मतदाता अपने मतदान केन्द्र पर अध्यक्ष और पार्षद के अभ्यर्थियों को ईव्हीएम के माध्यम से अलग-अलग मत देंगे। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो-दो बूथ बनाए गए है। 

मतदान केन्द्रो पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश     
बासौदा एवं कुरवाई निकाय क्षेत्र के मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए जाने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आफीसर के साथ-साथ निकायो के अधिकारियों को दिए गए है। मतदाताओ को मतदान केन्द्रो पर जो आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी उनमें प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के लिए स्वच्छ पेयजल, शौचालय, रेम्प, विद्युत, छायादार स्थल, फर्नीचर, हेल्प डेस्क एवं मतदाताओं को आने-जाने के लिए अलग-अलग दरवाजे मतदान केन्द्र में उपलब्ध कराया जाना इत्यादि शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं: