बल्लेबाजों के शर्मनाक समर्पण से फिर हारा भारत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 20 दिसंबर 2014

बल्लेबाजों के शर्मनाक समर्पण से फिर हारा भारत

india lost Brisbane test
बल्लेबाजों के शर्मनाक र्समपण से भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे ही दिन शनिवार को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा और यह चार मैचों की सीरीज में 0 2 से पिछड़ गया। भारत की दूसरी पारी 64.3 ओवर में 224 रन पर सिमट गई और आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 128 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 23.1 ओवर में छह विकेट पर 130 रन बनाकर हासिल कर लिया। आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ को उनकी 133 रन की शानदार पारी के लिए मैन आफ द मैच घोषित किया गया। एडिलेड के बाद ब्रस्बिेन में भी भारत की हार की जिम्मेदारी बल्लेबाजों के कंधों पर रही जिन्होंने खासा निराश किया। यदि बल्लेबाजों ने थोड़ा भी बेहतर प्रर्दशन किया होता और आस्ट्रेलिया के सामने लक्ष्य इससे बड़ा होता तो शायद भारत मैच जीत जाता। भारतीय गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया को छोटे लक्ष्य तक पहुंचने में तरसा दिया। आस्ट्रेलिया ने लक्ष्य तक पहुंचने में अपने छह विकेट गंवा दिए। इशांत शर्मा ने 38 रन पर तीन विकेट और उमेश यादव ने 46 रन पर दो विकेट निकाले लेकिन लक्ष्य इतना कम था कि मेजबान टीम को कोई परेशानी नहीं हुई।

इससे पहले शुक्रवार के एक विकेट पर 71 रन से आगे खेलते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह से लचर नजर आए और नेट प्रैक्टिस के दौरान घायल हुए शिखर धवन. 81. और चेतेश्वर पुजारा.43. को छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेबाज आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सका। पहली पारी में 408 रन बनाने वाली भारतीय टीम के पाँच बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुँच पाए। कप्तान धोनी और रोहित शर्मा तो खाता खोले बगैर ही पवेलियन लौट गए जबकि पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक ठोकने वाले विराट कोहली केवल एक रन ही बना सके। हालांकि निचले क्रम में उमेश यादव. 30 और अश्विन .19. ने जरूर कुछ संघर्ष की कोशिश की लेकिन वह नाकाफी रहा और पूरी टीम 224 रनों पर सिमट गई। आस्ट्रेलिया के मिशेल जानसन ने 61 रन देकर र्सवाधिक चार विकेट झटके. वहीं जोश हेजलवुड. मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन ने दो.दो विकेट लिए। बतौर कप्तान पहला मैच खेल रहे स्टीवन स्मिथ को मैन आफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहली पारी में 133 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी जिससे आस्ट्रेलिया ने 505 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। 

रही सही कसर जोश हेजलवुड ने भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी.शून्य. को पगबाधा कर पूरी कर दी। हालांकि फैसले को लेकर असमंजस रहा क्योंकि धोनी क्रीज पर काफी आगे थे। भारत का पाँचवा विकेट 87 के स्कोर पर गिरा और उस पर हार का संकट उसी समय मंडराने लगा। रविचन्द्रन अश्विन 19 रन बनाकर मिशेल स्टार्क की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। भारत का छठा विकेट 117 के स्कोर पर गिरा। शिखर ने इस स्कोर पर मैदान पर उतरने के बाद 145 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 81 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। वह कल 26 रन पर नाबद थे। चेतेश्वर पुजारा. 43. सातवें बल्लेबाज के रूप में 143 के स्कोर पर आउट हुए। उनका शिकार हेजलवुड ने किया। शिखर को आफ स्पिनर नाथन लियोन ने पगबाधा किया। उस समय भारत का स्कोर 203 रन था। उमेश यादव ने दो चौके और दो छक्के उड़ाकर 30 रन ठोके लेकिन जानसन ने यादव को विकेटकीपर ब्रैड हैडिन के हाथों कैच कराकर भारतीय पारी का अंत कर दिया। जानसन ने 17.3 ओवर में 61 रन पर चार विकेट। हेजलवुड ने 16 ओवर में 74 रन पर दो विकेट. स्टार्क ने आठ ओवर में 27 रन पर दो विकेट और लियोन ने 10 ओवर में 33 रन पर दो विकेट लिए।

आस्ट्रेलियाई टीम 128 रन के लक्ष्य के सामने जब चायकाल से पहले उतरी तो इशांत शर्मा ने मेजबानों को लगातार दो झटके दे दिये। इशांत की गेंदों पर डेविड वार्नर.06. और शेन वाटसन.शून्य. विकेट के पीछे धोनी के हाथों लपके गये। चायकाल के समय आस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 25 रन था और तब ऐसा लग रहा था कि कहीं भारतीय गेंदबाज कुछ चमत्कार न कर जायें। लेकिन क्रिस रोर्जस .55. और कप्तान स्टीवन स्मिथ.28. ने तीसरे विकेट के लिये 63 रन की साझेदारी कर आस्ट्रेलिया को मंजिल के नजदीक पहुंचा दिया। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने इसके बाद कुछ विकेट झटके लेकिन लक्ष्य बड़ा न होने के कारण आस्ट्रेलिया संकट में नहीं पड़ा। रोर्जस का विकेट भी इशांत ने लिया। रोर्जस ने 57 गेंदों में 10 चौके उड़ाये। आस्ट्रेलिया का चौथा विकेट 114 के स्कोर पर गिरा जब शान मार्श .17. का शिकार उमेश यादव ने कर लिया। कप्तान स्मिथ 122 के स्कोर पर रन आउट हो गये। इसी स्कोर पर ब्रैड हैडिन यादव की गेंद पर विराट को कैंच थमा बैठे। लेकिन आस्ट्रेलिया ने 24वें ओवर की पहली गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इशांत ने 38 रन पर तीन विकेट और यादव ने 46 रन पर दो विकेट लिये। सीरीज का तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबोर्न में खेला जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: