समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक बार फिर प्रशंसा की है। फैजाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कामों को जमकर सराहा था।
फैजाबाद में शहीदों की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में समाजसेवी अपर्णा यादव को माटी रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. नके साथ शायर नवाज देवबंदी एवं कवि र्सवेश अस्थाना को भी ..माटीरत्न.. खिताब दिया गया. इस मौके पर अपर्णा यादव ने अयोध्या के मूकबधिर विद्यालय के 50 बच्चों को कंबल तथा चाकलेट वितरित कर उनके साथ कुछ पल बिताये।
इसके बाद मीडिया से मुखातिब अपर्णा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम को जमकर सराहा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी काफी अच्छा काम कर रहे हैं 1 इससे अच्छा काम करने वालों को और बल मिलता है । अपर्णा ने कहा कि ऐसा लगता है कि देश मोदी के नेतृत्व में काफी तरक्की करेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें