भारतीय जनता पार्टी .भाजपा.के सत्ता में आने पर पांच करोड युवाों को रोजगार और कृषि उत्पादों की कीमतों को बढाकर डेढ गुना करने के वादे के स्थान पर कथित रूप से धर्मातंरण पर जोर देने का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के सदस्यों के हंगामा करने की वजह से आज लगातार छठे दिन राज्यसभा में शून्यकाल नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।जनता दल यूनाइटेड के शरद यादव ने कार्यवाही शुरू होते ही कहा कि वाये के अनुरूप पांच करोड युवाों को रोजगार नहीं देने और कृषि उत्पादों की कीमतों में बढोतरी नहीं किये जाने पर शून्यकाल स्थगित कराकर चर्चा कराने का नोटिस दिया हुआ है। इस पर चर्चा करायी जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने सत्ता आने के बाद युवाों को रोजगार देने और कृषि उत्पादों की कीमतों में बढोतरी का अपना वायदा भूल गयी है बल्कि धर्मातंरण उसका उद्देश्य बन गया है और गुजरात केरल और उत्तर प्रदेश पर बडे पैमाने पर धर्मांतरण कराया जा रहा है।
समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव ने कहा कि युवाों को रोजगार और कृषि उत्पादों की कीमतों में बढोतरी के मुद्दे पर आज यहां एक रैली आयोजित की जा रही है। भाजपा को सत्ता में आने के बाद अपना वायदा निभाना चाहिए लेकिन अब धर्मातंरण या दोबारा धर्मांतरण को मुद्दा बनाया जा रहा है। वामपंथी सीताराम येचुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से 10 वर्षों में देश में दंगा नहीं होने देने का वायदा किया था लेकिन इस वादे को पूरा नहीं किया जा रहा है।
इस पर सदन के नेता अरूण जेटली ने कहा कि श्री शरद यादव जिस मुद्दे को उठा रहे हैं उस पर इसी सत्र में चर्चा हो चुकी है इसलिए एक ही विषय पर एक सत्र के दौरान दोबारा चर्चा नहीं करायी जा सकती है। इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस के डेरिक ओ ब्राइन ने कहा कि विपक्ष किसी भी मुद्दे पर चर्चा से नहीं भाग रहा है। हम धर्मांतरण सहित सभी मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं। धर्मांतरण पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री को यहां रहना चाहिए और तभी चर्चा होनी चाहिए। कांग्रेस के आनंद शर्मा ने कहा कि पिछला पूरा सप्ताह गतिरोध में समाप्त हो गया। हमने सरकार से आग्रह किया था कि धर्मांतरण का मुद्दा गंभीर है इसलिए इस पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री को सदन में रहना चाहिए। प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर आश्वास्त करना चाहिए। विपक्ष चर्चा के पक्ष में है और इस दौरान प्रधानमंत्री को मौजूद रहना चाहिए। सत्ता पक्ष के सदस्य और मंत्री विपक्ष को बोलने नहीं दे रहे हैं और अब हर स्थिति की जिम्मेदारी सरकार पर होगी।
वामपंथी डी राजा ने कहा कि श्री शरद यादव और श्री रामगोपाल यादव द्वारा उठाये गये मुद्दे के र्समथन उन्होंने ने भी शून्यकाल स्थगित कराकर चर्चा कराने का नोटिस दिया है। धर्मांतंरण और दोबारा धर्मांतरण गंभीर मुद्दा है इस पर चर्चा होनी चाहिए। इसी दौरान उपभापति पी जे कुरियन ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण को अपनी बात कहने के लिए कहा लेकिन सपा और जनता दल यूनाइटेड के सदस्य नारेबाजी करतें हुये बैनर लेकर सभापति के आसन के समक्ष पहुंच गये। तभी श्री कुरियन ने सदन की कार्यवाही 11.23 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें