झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (09 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 9 दिसंबर 2014

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (09 दिसम्बर)

विनोद अग्रवाल की भजन संध्या आयोजन को लेकर बैठक में लिये निर्णय

झाबुआ --- अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त  कृष्ण भजन गायक विनोद अग्रवाल द्वारा आगामी 13 फरवरी को आयोजित होने वाली भजन संध्या के लिये नगर के गणमान्य नागरिकों, विभिन्न समाज सेवी संगठनो, विभिन्न समाज के पदाधिकारियों, धार्मिक संगठनों  एवं मीडिया से जुडे हुए प्रतिनिधियों की इस आयोजन को सफल बनाने के लिये विस्तृत विचार विमर्ष  एवं मार्गदर्षन, सुझाव एवं विचारों के आदन प्रदान के लिये बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में धार्मिक संगठन, हनुमान टेकरी सेवा समिति, संकल्प ग्रुप, नीमा समाज, डिप्लोमा इंजिनियर्स एसोसिएषन, थांदला से पधारे अतिथि जगनेष उपाध्याय, श्री जोषी व साथियों द्वारा अपने विचारों से अवगत कराया गया । इस कार्यक्रम को भव्याति भव्य रूप  में आयोजित करने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा आगामी 13 फरवरी को नगर में उक्त आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया । बैठक में श्रीमती भारती सोनी,धर्मेन्द्र तोमर, गजेन्द्र चंद्रावत,राजेन्द्रषर्मा, नीरजसिंह राठौर, अर्चना राठौर, प्रणवषाह, जगनेष उपाध्याय, श्री जोषी, राकेष झरबडे, कीर्ति देवल, कमलेष जायसवाल, श्री बेैरागी, आदि ने अपने विचारों एवं सुझावों  से अगवत कराया । एवं सफल आयोजन के लिये अपनी भागीदारी सुनिष्चित की । बैठक मे बडी संख्या में गणमान्य जनों ने सहभागिता की  इनमे महिलाओं ने भी बढ चढ कर भाग लिया । इस अवसर पर बताया गया कि आगामी बैठक 21 दिसम्बर को सायंकाल 6 बजे पैलेस गार्डन में आयोजित होगी जिसमें भजन संध्या हेतु पार्किंग, बैठक व्यवस्था, जल व्यवस्था, प्रचार-प्रसार के लिये कार्ययोजना को अन्तिम रूप दिया जावेगा । नगर की धर्मप्राणजनो से अपील की गई कि आगामी बैठक में उपस्थित रह कर मार्गदर्षन प्रदान करें । बैठक का संचालन सुधीर कुष्वाह ने किया ।

जनसुनवाई में लगी आवेदको की भीड, नसमस्या से संबंधित आवेदनो की हुई आॅनलाइन इन्ट्री

झाबुआ --- शासन के निर्देशानुसार 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या से संबंधित 95 आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन डिप्टी कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम कुमार ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में पुष्पमाला वसुनिया निवासी माधोपुरा वार्ड न. 13 झाबुआ ने कृषि भूमि में पति की मृत्यु के बाद उसका स्वयं का एवं पुत्री अंजली का नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिया। सरदार पिता पांगला निवासी ग्राम सजेली नान्यासाथ तहसील मेघनगर ने किसान क्रेडिट कार्ड ऋण के नाम पर प्रार्थी कृषक के साथ बैंक दलाल द्वारा धोखाधडी किये जाने की शिकायत की। शमीमबी पति अब्दुल निवासी वार्ड.क्र. 13 पेटलावद ने मलीन बस्ती में मकान आवंटन के लिए पात्र लोगो की अनदेखी कर नगर परिषद द्वारा अपात्रों एवं शासकीय नौकरी में कार्यरत लोगो को तथा उनके परिवारजनों को पक्के मकान आवंटित करने की शिकायत की। अमरसिंह पारगी ग्राम पंचायत रजला विकासखण्ड रामा ने पूल के घटिया निर्माण की शिकायत की। तानु पिता कडवा निवासी ग्राम करडावदबडी तहसील झाबुआ ने विकलांग कोटे में इंदिरा आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया।
श्रीमती अनबाई पति अबलिया निवासी नवापाडा झाबुआ ने विधवा पेंशन दिलवाने के लिए आवेदन दिया। आंगनवाडी कार्यकत्र्ता श्रीमती सेवा मावी ग्राम बोरवा तहसील थांदला ने पुनः सेवा में बहाल करने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती सेका मावी ने बताया कि वहनियमित ड्रेस पहनेगी, बच्चों को रोज बुलाकर पोषण आहार देगी। मैं परित्यक्ता हॅू। मेरे पास कमाने वाला कोई नहीं। मै. क्षमा चाहती हूॅ। भविष्य मैं ऐसा नहीं होगा।

घरेलू हिंसा के तहत कार्यशाला संपन्न

झाबुआ ---विकास खण्ड रामा के सेक्टर पारा मै घरेलू हिंसा की कार्यशाला 6 दिसम्बर 2014 को आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आर.एस.जमरा ने घरेलू हिंसा पर प्रकाश डालते हुऐ कहा कि परिवार मै बेटी,बहू पर अत्याचार होता है तो बेटी बहू घरेलू हिंसा के तहत प्रकरण संरक्षण अधिकारी के माध्यम से दर्ज करवाया जा सकता है। इस प्रकार के प्रकरण आंगनवाडी कार्यकत्र्ता के माध्यम से सरंक्षण अधिकारी को प्रस्तुत करे। इसी प्रकार आर.एस.बद्येल जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा बताया कि घरेलू हिंसा के संबंध में प्रत्येक विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर पर बाल सरक्षण समिति का गठन किया गया यह समिति ग्राम स्तर के ऐसे प्रकरण आने पर उन प्रकरणो का ग्राम स्तर की समिति द्वारा निराकरण करेगी अगर उस स्तर पर निराकरण नहीं होता है, तो विकास खण्ड स्तर की समिति द्वारा निराकरण किया जाएगा इसी प्रकार स्वागतम लक्ष्मी योजना लाडली लक्ष्मी योजना, एवं बाल विवाह के संबंध विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अजय चैहान सहायक संचालक, संजय कवारे परियोजना अधिकारी, पर्यवेयक श्रीमती गीता रावत, रेखा डामोर, एवं आंगनवाडी कार्यकत्र्ता एवं ग्राम की महिलाऐ उपस्थित थी।

चार जोन में बांटेगे मंडी परिसर को 500 दुकानें लगेगी, हाट बाजार मंडी मे शिफ्ट, कलेक्टर ने देखे इंतजाम

jhabua news
झाबुआ ---साप्ताहिक हाट बाजार लगाने के लिए मंडी परिसर को अलग-अलग चार जोन में बांटा जाएगा। यहां करीब 500 दुकाने एक साथ लगेगी, जिससे दुकानदारों के साथ ही खरीददारों को भी आसानी होगी। हाट बाजार शिफ्ट करने से पूर्व सोमवार शाम कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर, एसडीएम अंबाराम पाटीदार, सीएमओ एमआर निंगवाल सहित अन्य अधिकारी मंडी की व्यवस्थाएं देखने पहुंचे। यहां नगरपालिका के उपयंत्री नीलेश पंचोली ने हाट बाजार का पूरा नक्शा कलेक्टर के समक्ष रखा। उन्होने बताया कि करीब 8 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में पूरा बाजार लगेगा। इसी में पार्किग के लिए अलग व्यवस्था होगी, जिससे किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी। कलेक्टर ने मंडी सचिव यूएल गुप्ता को लोगो की सुविधा के लिए एक और गेट बनाने के निर्देश भी दिए।

किस जोन में क्या रहेगा
एक जोन कपडा कारोबारियों का होगा। इसमें रेडीमेट कपडों के साथ ही सिलाई मशीन वाले भी बैठगे। एक जोन कटलरी व अन्य सामान बेचने वालो के लिए आरक्षित रहेगा। सब्जी व फल विक्रेताओं के लिए अलग क्षेत्र होगा।
अलग से पार्किग जोन बनाया जाएगा। जहां खरीदी के लिए आने वाले लोग अपने वाहन पार्क कर सकेगे। 

आधार को बैंक खाते से लिंक करने पर 100 रू. प्रोत्साहन राशि मिलेगी

झाबुआ ---बी.पी.एल. परिवार का सदस्य अपने आधार नं. को बैंक खाते से 31 जनवरी 2015 से पूर्व लिंक करवाता है अर्थात खाते में अपना आधार नं. इंट्री करवाता है, तो उसके खाते में शासन की ओर से रू. 100/- प्रोत्साहन के रूप में जमा किए जाएगे।

जाति-सूचक शब्दों से अपमानित करने का अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ---फरियादी कलसिंग पिता मेहजी भूरिया, उम्र 24 वर्ष निवासी उन्नई ने बताया कि आरोपी एडविन पिता ओटी ओल्ड्रंस ईसाई निवासी ग्राम माधौपुरा के द्वारा फरि0 कोर्ट में जमानत करवाने के लिये आया था। आरोपी आया व अश्लील गालिया देकर बोला भीलडे मु जमानत करवाने क्यों आया व जमानत करवाई तो जान से मार दुंगा कहकर जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। प्र्रकरण में थाना अजाक झाबुआ में अपराध क्र0 05/14, धारा 341,294,506 भादवि व 3 (1)10 एससीएसटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बुरी नियत से हाथ पकडा
झाबूआ-- फरियादिया ने बताया कि आरोपी अजय पिता जाम्बू अड़ निवासी इटावा के द्वारा फरियादिया को बुरी नियत से हाथ पकडा व चिल्लाने पर भाग गया। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्र0 248/14, धारा 354-क 323,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण व बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ---फरियादी मोहन पिता रामलाल आंजना, उम्र 31 वर्ष निवासी करडावद ने बताया कि मेरी लडकी कक्षा 10 वी में पेटलावद पढने रोजाना की तरह अपने घर से निकली थी आरोपी राजाराम पिता रामचन्द्र आंजना निवासी पलसोडा रतलाम हाल करडावद भगाकर बहला-फुसलाकर ले गया था। शंका होने पर तलाश करने पर आरोपी लडकी को उज्जैन लाॅज में मिला, पकडकर थाने लाये। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 503/14, धारा 363,366, 376 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आत्महत्या करने का प्रयास का अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ-- फरियादी उनि तिवारी थाना कोतवाली झाबुआ ने बताया कि आरोपी एडविन पिता ओटी ओल्ड्रंस ईसाई निवासी ग्राम माधौपुरा के द्वारा कोर्ट परिसर में चिल्ला चोट कर विवेचना में सहयोग न कर अचानक धारदार जैसी वस्तु से अपने हाथ पर चोंट लगाई व बोला की मैंने जहर भी पी लिया है। कहकर चला गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 850/14, धारा 309 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फांसी लगाकर की आत्महत्या
 झाबूआ---फरियादी अंकिता पिता युगल किशोर राठौर उम्र 18 वर्ष निवासी ने बताया कि मृतक युगल किशोर पिता मडिया उम्र 47 वर्ष निवासी नवापाडा ने गुलमोर के झाड पर फासी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्र्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्र0 78/14, धारा 174 जाफौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: