जनसुनवाई कार्यक्रम में 95 आवेदन प्राप्त हुए, मौके पर 20 आवेदनों का निराकरण
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के मार्गदर्शन में मंगलवार को आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू भदौरिया को 95 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। जिसमें अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने मौके पर 20 आवेदनों का निराकरण कराया। शेष आवेदनों को संबंधित विभागोे के लिए प्रेषित किए गए है और उन्हें समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश अपर कलेक्टर द्वारा दिए गए। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमसी श्रीवास्तव, तहसीलदार श्री रविशंकर राय एवं अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।
योजनाओं के क्रियान्वयन पर सतत नजर रखे-कलेक्टर श्री ओझा
- राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सोमवार को जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों की बैठक आहूत कर उनसे कहा कि वे कार्य क्षेत्रों में क्रियान्वित शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों पर सतत नजर रखें। इसी प्रकार की अपेक्षा उन्होंने आंगनबाडी केन्द्रों, स्कूलों के संचालन के संबंध में व्यक्त की। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि अनुविभाग क्षेत्रों में पदस्थ अधिकारियो एवं अधीनस्थ अमले की उपस्थिति सुनिश्चित हों इसके लिए जिला स्तर की तर्ज पर क्रास माॅनिटरिंग की व्यवस्था क्रियान्वित करें। उन्होंने सीमांकन, आविवादित बंटवारे के प्रकरण लंबित ना रखने की सलाह दी। कलेक्टर श्री ओझा ने राजस्व अधिकारियों के सुझाव पर जिले की ऐसी तहसील जिनमें खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पदस्थ नही है अथवा अवकाश पर है उन क्षेत्रों के नायब तहसीलदारो को उक्त चार्ज देने पर सहमति व्यक्त की। कलेक्टर श्री ओझा ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत सत्यापन और अपग्रेडेशन कार्य साथ-साथ करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि समुचित जानकारियां समग्र पोर्टल पर अंकित की जानी है इसलिए इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से समय सीमा में कराया जाना सुनिश्चित हों। अनुविभाग क्षेत्र के ऐसे हितग्राही जिन्हें खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्रतापर्चियां जारी की जा रही है। उनके पास गैस कनेक्शन है कि नही का सत्यापन कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे हितग्राही जिनके पास गैस कनेक्शन है उन्हें नियमानुसार केरोसिन का वितरण नही किया जाए और जारी आदेश से हितग्राहियों को भी अवगत कराया जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने जाति प्रमाण पत्र हेेतु की गई अब तक कार्यवाही की भी समीक्षा इस दौरान की। उन्होंने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी अपने स्तर पर इस प्रकार के प्रकरण लंबित ना रखें। उन्होंने छात्रवृत्ति वितरण की भी समय-समय पर समीक्षा करने का सुझाव दिया। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले में दस गांव नक्शाविहिन है जिनके नक्शे बनाएं जाने की कार्यवाही अधीक्षक भू-अभिलेख के द्वारा की जा रही है। इसी प्रकार जीर्णशीर्ण नक्शो का दुरूस्तीकरण भी किया जा रहा है। उन्होंने बालिका छात्रावासो में बाउण्ड्रीवाल बनाए जाने पर जोर दिया। इसके अलावा उचित मूल्य दुकानो के माध्यम से प्रदाय की जाने वाली सामग्री एवं स्टाॅक की जानकारी दीवारो पर प्रदर्शित की जाए की जांच पड़ताल करने की सलाह दी। जिला पंचायत के सीईओ श्री मिश्रा ने इस अवसर पर राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे भ्रमण के दौरान अन्य योजनाओं के साथ-साथ स्कूलों मंे अध्यापन कार्य समय पर हो रहा है कि नही का भी परीक्षण करें वही स्कूली विद्यार्थियों को वितरित किया जाने वाला मध्यान्ह भोजन और दूध वितरण की क्वालिटी का भी आकस्मिक निरीक्षण करें।
मानव अधिकार आयोग स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्थापना दिवस 10 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के मित्र श्री अतुल शाह ने जानकारी देते हुए बताया है कि 10 दिसम्बर बुधवार को प्रातः 11 बजे से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय विदिशा के सभागृह में वृद्धजनों के अधिकार विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री एमबी ओझा होंगे और अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी करेंगे। विशिष्ट वक्ता के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी श्री मोहनबाबू अग्रवाल मौजूद रहेंगे।
प्राप्त दावे आपत्तियों का होगा निराकरण
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना वर्ष 2011 के किए गए सर्वे की ड्राफ्ट सूची के प्रकाशन उपरांत प्राप्त होने वाले दावे आपत्तियों के निराकरण के लिए समय सीमा तय की है। कलेक्टर श्री ओझा द्वारा जारी निर्देशों में समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, तहसीलदारो, नायब तहसीलदारो, जनपदो के सीईओ और निकायो के अधिकारियों से कहा गया है कि सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना वर्ष 2011 में किए गए सर्वे के ड्राफ्ट लिस्ट का प्रकाशन 10 दिसम्बर को करना सुनिश्चित करें और प्रकाशित सूची सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा कराया जाने का कार्य करें। इसके पश्चात् दावे आपत्तियां प्राप्ति की कार्यवाही प्रारंभ हो जाएगी। दावे आपत्तियां आठ जनवरी 2015 तक प्राप्त की जाएगी। यह कार्य ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार निकाय क्षेत्रो में संबंधितों के द्वारा उक्त कार्यवाही की जाएगी। प्राप्त दावे आपत्तियों के निराकरण 30 जनवरी तक किया जाएगा। निराकरण के लिए तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार प्राधिकृत किए गए है। सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना वर्ष 2011 की ड्राफ्ट सूची का अंतिम प्रकाशन सात फरवरी 2015 को किया जाएगा।
अपील
जिला स्तर पर अपील प्राप्ति के लिए भी समय सीमा निर्धारित की गई है जिसके अनुसार (ड्राफ्ट सूची प्रकाशन से 65वें दिवस और उसके पूर्व तक) जिला स्तर पर अपील प्रस्तुत करने एवं प्राप्त करने की समय सीमा तय की गई है तदानुसार 12 फरवरी तक अपील प्राप्त एवं प्रस्तुत की जा सकती है। जिला स्तर पर दावे आपत्तियों के निराकरण के अपील प्रकरण प्राप्ति के लिए संबंधित एसडीएम या कलेक्टर द्वारा नियुक्त अधिकारी प्राधिकृत होंगे। प्राप्त अपीलो का निराकरण के लिए अंतिम तिथि 27 फरवरी निर्धारित की गई है। अपीलो के निराकरण उपरांत अंतिम सूची में कोई परिवर्तन होता है तो उसे अंतिम सूची के साथ परिशिष्ट के रूप में जारी किया जाएगा।
उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेष परीक्षा 25 जनवरी 2015 को
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय विदिषा में सत्र 2015-16 कक्षा 9वीं में प्रवेष के लिए चयन परीक्षा का आयोजन दिनांक 25 जनवरी 2014 दिन रविवार का किया जावेगा। चयन परीक्षा हेतु आवेदन एमपी आॅनलाईन पोर्टल के माध्यम से जमा किया जा सकता हेै। आॅनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 03 जनवरी 2015 निर्धारित की गई है। आवेदन की राषि 60रूपए तथा पोर्टल चार्ज 25रूपए कुल 85रूपए की गई है। कक्षा 8वीं अध्ययनरत् छात्र-छात्राएं प्रवेष परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हेै। अधिक जानकारी के लिए उत्कृष्ट विद्यालय तथा एमपी आॅनलाईन अधिकृत क्योस्क से जानकारी ले सकते हेै।
उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेष परीक्षा 25 जनवरी 2015 को
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय विदिषा में सत्र 2015-16 कक्षा 9वीं में प्रवेष के लिए चयन परीक्षा का आयोजन दिनांक 25 जनवरी 2014 दिन रविवार का किया जावेगा। चयन परीक्षा हेतु आवेदन एमपी आॅनलाईन पोर्टल के माध्यम से जमा किया जा सकता हेै। आॅनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 03 जनवरी 2015 निर्धारित की गई है। आवेदन की राषि 60रूपए तथा पोर्टल चार्ज 25रूपए कुल 85रूपए की गई है। कक्षा 8वीं अध्ययनरत् छात्र-छात्राएं प्रवेष परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हेै। अधिक जानकारी के लिए उत्कृष्ट विद्यालय तथा एमपी आॅनलाईन अधिकृत क्योस्क से जानकारी ले सकते हेै।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें