झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 दिसम्बर)

भाजपा की जिला स्तरीय सदस्यता महाभियान की कार्यषाला संपन्न
  • विवेकानंद की तरह ही नरेन्द्रभाई मोदी ने भी पूरे विष्व में एक संदेष दिया है- इन्दरसिंह परमार
  • जिला भाजपाध्यक्ष ने पावर पाईंट से बताया सदस्यता अभियान की प्रक्रिया को 

jhabua news
झाबुआ --- भाजपा द्वारा अडे अभियान को लेकर जिले का चिंतन किया जारहा है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीतषाह की मंषा के अनुसार पूरे देष एवं प्रदेष में भाजपा का सदस्यता का महाअभियान जारी है। इस महा अभियान को किस तरह सफल बनाया जावे इसके लिये पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपनी मानसिकता बनाना होगी ।आज के युग मे भारत विष्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है और सौभाग्य से देष को नरेन्द्रमोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला है जिसे पूरे देष की जनता से अटूट समर्थन दिया है । भारतीय जनसंघ की विचारधारा को पूरा करने के लिये देष की जनता को यह मौका मिला है । इसलिये हम सभी को संकल्प लेकर दृढता के साथ समाज को विष्वास में लेकर जनहित के कामो को निस्वार्थ भावना से कराना है। विवेकानंद की तरह ही नरेन्द्रभाई मोदी ने भी पूरे विष्व में एक संदेष दिया है और आज की स्थिति में विष्व में सर्वत्र नरेन्द्रभाई मोदी के नाम का सर्वत्र चर्चा है, लोग उन्हे देखने एवं सुनने के लिये आते है । भारत का स्वर्णयुग का समय प्रारंभ हो चुका है और मात्र 6 माह के नरेन्द्रमोदी के कार्यकाल में देष की दिषा और दषा में काफी सुधार आया है । केन्द्र में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा ने सरकार बनाई है किन्तु इसके बाद भी देष को चुनौतियों से निपटना पड रहा है ।विष्व बंधुत्व की भावना के लिये आध्यात्मिकता के आधार पर प्रधानमंत्री ने गांधीजी के बताये मार्गका अनुसरण करते हुए स्वच्छता अभियान को लागू किया है । हमारा आर्थिक चिंतन भी किसी से भिन्न नही है और जनता ने भी हमे पूरी मान्यता प्रदान की हॅै। सम्पूर्ण व्यवस्था को बदलने के लिये अपने आप से षुरूवात करने वाली भाजपा सरकार ने कदम बढाना शुरू कर दिये है ।गांधीजी जिन्होने अपने जीवन मे स्वच्छता को अहमीयत दी थी उसे हम लोग आगे बढा रहे है । देष की जनता ने कांग्रेस की दुर्दषा की हे वह किसी से छिपी नही है ।इसलिये भाजपा को आषीर्वाद दिया है और देष के हित में व्यवस्था में आमूलचुल बदलाव करके सकारात्मकता के आधार पर ह म काम करेगें । उक्त उदगार शुक्रवार को स्थानीय षगुन गार्डन में सदस्यता अभियान के लिये आयोजित जिले के भाजपा पदाधिकारियों की जिला स्तरीय कार्यषाला को  संबोधित करते हुए प्रदेष महामंत्री एवं कालापिपल के विधायक इन्दरासिंह परमार ने जिले भर से आये सैकेडो की संख्या में उपस्थित भाजपा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही । पण्डित दिनदयाल उपाध्याय एवं ष्यामाप्रसाद मुकर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण के साथ कार्यषाला का आगाज हुआ । कार्यषाला में  जिला भाजपा अध्यक्ष शेलैष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर दौलत भावसार, कल्याणसिंह डामोर, राजू डामोर, महामंत्री प्रवीण सुराणा, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया,नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार जिला सदस्यता सहप्रभारी हेमंत भटृ  मंच पर उपस्थित थे । इस अवसर परा मुख्य अतिथि इन्दरसिंह परमार ने भाजपा के सदस्यता महाभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 1 मोबाईल से तीन सदस्यों को भाजपा की सदस्यता दिलाई जासकती है । पूरे देष में भाजपा का संगठन मध्यप्रदेष में काफी मजबुत माना जाता है इसलिये प्रदेष पर अधिक जिम्मेवारी है। भाजपा के हर कार्यकर्ता को जिम्मेवारी के साथ सदस्यता महाअभियान में 31 मार्च तक अधिक से अधिक सदस्य बनाना है । उन्होने कहा कि पण्डित दिनदयान उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुकर्जी, कुषाभाउ ठाकरे, राजमाता सिंधिया के सपनों को साकार करने के लिये  भाजपा के सदस्यता अभियान को पूरा कराना है और विष्व में भाजपा को सबसे बडे राजनैतिक दल होने का गौरव दिलाना है । कार्यषाला को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने पावर र्पाइंट के माध्यम से भाजपा के सदस्यता अभियान के एक एक बिन्दु की विस्तार से जानकारी दी । 1 नवम्बर से 31 मार्च तक चलने वाले इस अभियान में सदस्यता अभियान के महत्व के बारे मे बताते हुए पिछले दिनों राज्य स्तरीय एवं संभाग स्तरीय प्रषिक्षण कार्यषाला के बारे में विस्तार से बताया तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह द्वारा चीन की कम्यूनिस्ट पाटी जिसके साढे आठ करोड सदस्य है से आगे 9 करोड से अधिक भाजपा के सदस्य बना कर विष्व की सबसे बडी राजनैतिक पार्टी बनाने के संकल्प को पूरा करने का कार्यकर्ताओं से आव्हान किया ।उन्होने कहा कि 22 दिसम्बर से त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है इस चुनाव कार्य के साथ ही हमे भाजपा के महासदस्यता अभियान के दोरान मोबाईल से भाजपा के सदस्य बनाने है । इन दोनों कार्यो को अलग अलग नही देखा जाना है व साथ साथ संचालित करना है । श्री दुबे ने बताया कि जिले के सभी मंडलो में 11 विस्तारकों ने 15 दिन रह कर सदस्यता अभियान चलाने के लिये पेटलावद में संजय भाबर,रायपुरिया मे धनसिंह बारिया नपा अध्यक्ष, रामा में भूपेष सिंगोड, पारा में विजय चैहान, झाबुआ नगर में श्रीमती संगीता सोनी,पिटोल में संतोष परमार, कल्याणपुरा में लाखण देवाणा, रानापुर में मुकेष मेहता पूर्णकालिक रूप  से कार्य करेगें ।उन्होने पावर पाईंट के माध्यम से सदस्यता अभियान को संचालित करने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 21 एवं 22  दिसंबर को जिले के सभी 11 मंडलों में आयोजित होने वाली कार्यषाला में विभिन्न जिलास्तरीय पदाधिकारी प्रषिक्षण एवं जानकारी देगें । मेघनगर में शैलेष दुबे पेटलावद मे विधायक निर्मला भूरिया, रानापुर मे विधायक शांतिलाल बिलवाल, थांदला में पुरूषोत्तम प्रजापति, झाबुआ में मनोहर सेठिया, रायपुरिया में अनोखीलाल मेहता, खवासा में राजू डामोर महामंत्री, पारा में महामंत्री प्रवीण सुराणा, पिटोल में श्यामा ताहेड जिलाध्यक्ष अजजा मोर्चा, कल्याणपुरा में नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया तथा रामा में दुर्गा बहिन पडियार मुख्य रूप  से जानकारी देगें । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल, विधायक कलसिंह भाबर, एवं निर्मला भूरिया ने भी  कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को पूरे मनोवेग के साथ सदस्यता महाभियान चलाने तथा आपसी टकराहट छोड कर एक जूट होकर त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में भाजपा की फतह के लिये कार्य करने का आव्हान किया । कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने किया तथा आभार प्रदर्षन महामंत्री राजू डामोर ने व्यक्त किया । इस अवसर पर तीनों विधानसभा क्षेत्रों की अलग से बैठक आयोजित कर कार्यषाला आयोजन की तिथि एवं स्थान तय किये गये ।

प््रादेष सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में 26 दिसम्बर को पेंषनर देगें धरना 

झाबुआ --- शासन क्षरा पेंषनरों को 1अक्तुबर से स्वीकृत किये गये महंगाइ्र राहत भत्ते पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिला पेंषनर एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह राठौर ने कहा है कि सरकार ने चुनाव के बाद फिर से महंगाई भत्ते में अपने अनुदार रवैये को दुहराना शुरू कर दिया है । 1 जुलाई से 7 प्रतिषत डीए देने की घोषणा के बाद केवल पेंषनरों ािक ही अक्तुबरा से डीए स्वीकृत करना वादे से मुकरना है । श्री राठौर के कहा कि शासन लगातार अपनी वादा खिलाफी से प्रदेष के पेंषनरा ें को बार बार आर्थिक नुकसान पहूंचा रहा है इसलिये प्रदेष के सभी पेंषनर को बार बार आर्थिक नुकसान पहूंचा रहा है इसलिये 26 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर अपना आक्रोष व्यक्त करेगें तथा 11 फरवरी 2015 को भोपाल मे प्रांतव्यापी धरना देकर शासन से अनुरोध करेगें कि षासन की वादा खिलाफी के कारण पेंषनर्स को अब तक जो नुकसान हुआ ह ै दसमें 10 सितम्बर 2008 को राजपत्र में स्पष्ट घोषणा के बावजूद 6 ठें वेंतनमान के तहत पेंषनरों को 32 माह के एरीयर का भुगतान अभी तक नही किया गया है  5 टग्सत् 2011 को प ेंषनर्स के हक्क में हुए हाईकोट के निर्णय के विरूद्ध 10 जुलाई 2012 में शासन ने सुप्रिम कोर्ट में एक अपील कर निवेदन किया है कि पेंषनर्स को 19 माह के महंगाइ्र भत्ते के एरीयर के भुगतान को निरस्त किया जावे । इस प्रकार पिछले वर्ष2004 से 31 दिसम्बर 2014 तक के पीरियड में पेंषनर्स के महगाई भत्तेें में 136 महीनें की कटौति की है। सयरकार भूल गई ह ै कि उमा भारती की सरकार ने लिखित में वचन दिया था । वित विभाग के फरवरी 2009 के लिखित आदेष के बाद भी सरकार ने तीन महंगाइ्र भत्ते का भुगतान आज तक नही किया है

क्रिसमस पूर्व सुमधुर गीतों द्वारा दिया जा रहा है षुभ संदेष

jhabua news
झाबुआ--- कैथोलिक डायसिस झाबुआ के विभिन्न स्थानों पर क्रिसमस पूर्व प्रभु यीषु के जन्म का संदेष घर घर जाकर सुनाया जा रहा है। षाम की सुमधुर बेला से देर रात्रि तक युवक - युवतियों द्वारा मधुर गीत ईष्वर इंसान बन गया, एक नया इतिहास बन गया सहित अनेक गीत गाये जाते है जिससे वहां का वातावरण अत्यंत भक्तिमय व षांत बना रहता है। गीत के पष्चात समाजजन बालक यीषु की प्रतिमा का चुंबन कर अपना नजराना भी भेंट करते है। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

डाकघर में कोर बैकिंग सेवा षीघ्र प्रारंभ

झाबुआ---मुख्य डाकघर के पोस्ट मास्टर दीपक अग्रवाल ने बताया कि राश्ट्रीयकृत बैकों की भांति डाकघर में भी कोर बैकिंग सेवा षीघ्र प्रारंभ की जा रही है जिसके अंतर्गत एटीएम सेवा भी डाकघर द्वारा दी जायेगी। डाकघर ने समस्त उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे समस्त खातों का डाकघर में उपस्थित होकर सत्यापन करवा लें, अन्यथा उक्त सेवा से उपभोक्ता वंचित रहेंगें।

वेट टेक्स के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन आज

झाबुआ --- म0प्र0 सरकार द्वारा अपने ही कबीना मंत्रीयों के विरोध को दरकिनार कर पेट्रोल एवं डीजल के दामों में 4 प्रतिशत वेट बढाये जाने को लेकर जनविरोधी फैसला बनाते हुए कांग्रेस पार्टी मुखर हो गई है। इस निर्णय के विरोध में 20 दिसम्बर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रान्त व्यापी आन्दोलन सुनिश्चिित किया गया है।प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार सरकार के इस तुगलकी जनविरोधी फरमान से पेट्रोल एवं डीजल क्रमशः 2.50 रूपये प्रतिलिटर एवं डीजल 1.82 पैसे मंहगा हो गया है। प्रदेश में अब तक इन पर 27 प्रतिशत वेट टेक्स लगता था जो अब बढकर 31 प्रतिशत हो गया है। वही डीजल पर 23 प्रतिशत वेट लगता था जो बढकर 27 प्रतिशत हो गया ।जो कि भारत देश में सभी राज्यों से सर्वाधिक है। जिला कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिह मेडा ने बताया कि इन ही मुद्वों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर परप्रातः 11 बजे से 2 बजे तक धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौपा जावेगा। जिला कांग्रेस ने समस्त कांग्रेसजनों से इस धरना प्रदर्शन में अनिवार्य रूप से शामील होकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपिल की है।

मोहनखेड़ा तीर्थ पर गुरु सप्तमी महोत्सव 26 से 30 दिसम्बर तक

झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेड़ा तीर्थ पर श्री अदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेढ़ी ट्रस्ट के तत्वाधान में दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. की 188 वीं जन्म जयन्ती एवं 108 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक पंचान्हिका महोत्सव के रुप में आयोजन किया जा रहा है । दादा गुरुदेव की पाटपरम्परा के सप्तम पट्धर प.पू. वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., प.पू. ज्योतिष सम्राट मुनिराज श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्री जी म.सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. आदिठाणा की पावनतम निश्रा में भव्य आयोजन आयोजित होगा । तीर्थ विकास प्रेरक मुनिराज श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने जानकारी देते हुऐ बताया कि गुरुसप्तमी महोत्सव के कार्यक्रम में विशेष अतिथि विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक जी सिंघल, राजस्थान सरकार के गृहमंत्री गुलाबजी कटारिया, म.प्र. भाजपा संगठन महामंत्री अरविंद जी मेनन, स्वास्थ्य मंत्री म.प्र.सरकार नरोत्तम जी मिश्रा, अ.भा. राष्ट्रीय त्रिस्तुतिक जैन संघ अध्यक्ष चम्पालाल वर्धन रहेगें । 26 दिसम्बर को दादा गुरुदेव की आरती के पश्चात अ. भा. राष्ट्रीय कवियित्री सम्मेलन का आयोजन रखा गया है । 27 दिसम्बर को नरेन्द्र वाणीगोता मुम्बई द्वारा भक्ति भावना की जायेगी एवं 28 दिसम्बर मुख्य दिवस 108 वां गुरु सप्तमी महोत्सव के दौरान विशाल धर्मसभा में गुरु का गुणानुवाद किया जायेगा एवं जैन शासन के सितारों का सम्मान समारोह होगा । रात्रि में महा आरती के पश्चात् भक्ति संध्या के मशहुर गायक दलेर मेंहदी द्वारा भक्ति की प्रस्तुति दी जायेगी ।

विश्राम गृह अधिग्रहित

झाबुआ ---राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के लिये चुनाव की घोषणा की गई है। घोषणा के फलस्वरूप जिला झाबुआ में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। जिले के विश्राम गृह लोक निर्माण विभाग सर्किट हाउस झाबुआ, विश्राम गृह झाबुआ, मेघनगर, रानापुर, थांदला, पेटलावद, विश्राम गृह गेल रेस्ट हाॅउस झाबुआ, विश्राम गृह वन विभाग विश्राम गृह झाबुआ विश्राम गृहों को तत्काल प्रभाव से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 (क) में उल्लेख प्रावधानों के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिग्रहित कर लिये गये है।

प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग किया जा सकेगा

झाबुआ---राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ़ित्र-स्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा की गई है। घोषणा के फलस्वरूप जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। आदर्श आचार संहिता के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों के दुरूपयोग से विवाद को रोकने एवं निर्वाचन के दौरान ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए प्रभारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धनराजु एस. ने आदेश पारित किया है कि निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तक कोई भी व्यक्ति संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी से 48 घण्टें पूर्ण अनुमति प्राप्त किए बिना तथा पुलिस को इस बाबत् पूर्व सूचना दिये बिना किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग किसी भी आम सभा, जुलूस, जलसा या चलित वाहन में नहीं करेगा। आदेश का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम तथा म.प्र. कोलाहल नियंत्रण 1985 के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्रवाई की जावेगी। चूकि यह आदेश तत्काल रूप से प्रसारित किया जाना आवश्यक है। अतः यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया गया है। संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी व्यक्तियो को दलों के 48 घण्टे पूर्व आवेदन प्रस्तुत करने पर लाउडस्पीकर के प्रयोग की अनुमति निम्न शर्तो के अधीन प्रदान कर सकेगे। म0प्र0 कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 तथा ध्वनि प्रदूषण नियम 2000 के प्रावधानों के तहत संबंधित व्यक्ति ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग 1/4 वाॅल्यूम में प्रातः 6.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक कर सकेगा। यदि अनुमति चलित वाहन में लाउडस्पीकर के प्रयोग हेतु ली जाती है तो वाहन/वाहन चालक तथा उपयोग में लाये जाने वाले मार्ग का विवरण आवेदक को प्रस्तुत करना होगा। ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति विश्राम क्षेत्र, न्यायालय, चिकित्सालय, कलेक्ट्रेट,जेल धार्मिक स्थान, विद्यालय शासकीय कार्यालय, पुलिस थाना, बैंक दूरसंचार तथा अन्य क्षेत्र जो अन्यथा घोषित किए जाये, से 200 मीटर की परिधि से वाहर करने के लिए प्रदान की जायेगी।

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न
  • जिला व जनपद सदस्यों का ईवीएम से होगा चुनाव
  • मतपत्रों के माध्यम से ही होगा पंच-सरपंच का चुनाव

झाबुआ---त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनावों में पहली बार जिला पंचायत व जनपद सदस्यों का चुनाव ईवीएम से होगा। जबकि सरपंच व पंच का चुनाव मतपत्रों के जरिए किया जाएगा। पंच के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, मतपत्र उपयोग किया जाएगा। मीडिया प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री धनराजू एस. एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरएस रधुवंशी ने बताया की राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केन्द्र पर जिला पंचायत व जनपद पंचायत सदस्यों के लिए दो बैलेट यूनिट लगेगी। वही पंच पद के लिए सफेद तथा सरपंच के लिए नीले रंग के मतपत्र रहेगे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री सुरन्दर सिंह कनेश, मीडिया प्रतिनिधि एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

क्या है त्रिस्तरीय पंचायत
पंचायती राज व्यवस्था के तहत त्रिस्तरीय पंचायत बनाई गई है। इसमें सबसे नीचे ग्राम पंचायत है, जिन्हें अलग-अलग वार्डो में विभाजित किया जाता है इस स्तर पर पंच व सरपंच के प्रत्यक्ष चुनाव होते है। कई पंचायतें मिलकर एक जनपद बनती है। जनपद सदस्यो का चंुनाव प्रत्यक्ष होता है, जबकि चुने हुए सदस्य बाद में अध्यक्ष का चुनाव करते है। ठीक यही प्रक्रिया जिला पंचायत सदस्य व अध्यक्ष के लिए अपनाई जाती है।

किस तरह होगा मतदान
मतदाता को एक बार में चार प्रत्याशियों को चुनना होगा। इसके लिए मतदान अधिकारी मतदाता को सबसे पहले पंच व सरपंच के मतपत्र जारी करेगा। मतपेटी में मत डालने के बाद मतदान अधिकारी क्रमांक चार द्वारा जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए कंट्रोल यूनिट के जरिए बैलेट जारी किए जाएंगे। मतदान प्रकोष्ठ में बैलेट यूनिट रखने की व्यवस्था इस तरह की की जाएगी कि दोनो यूनिट एक साथ न दिखे। न ही मतदाता एक स्थान पर खडे होकर दोनो बैलेट यूनिट से एक साथ मतदान कर सके। मतदान का समय का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक तय किया गया।

यह भी देना होगा उम्मीदवार को
हर प्रत्याशी को अपना नाम निर्देशन पत्र भरने के साथ ही शपथ पत्र, बिजली कंपनी के बकायादार न होने संबंधी नो ड्यूज प्रस्तुत करना होगा। साथ ही नामांकन के समय जाति प्रमाण पत्र भी देना होगा।

जमानत राशि
नाम निर्देशन पत्र भरते समय अथ्यर्थी को 4000 रूपए जिला पंचायत सदस्य के लिए देना होगे। 2000 रूपये जनपद सदस्य के लिए। 1000 रूपये सरपंच और 200 रूपए पंच पद के लिए फाॅर्म के साथ जमा करने होगे। महिला व आरक्षित वर्ग जैसे ओबीसी, एससी व एसटी के लिए जमानत राशि में 50 प्रतिशत की छूट रहेगी।

पंचायत चुनाव एक नजर में

झाबुआ जिले में 375 ग्राम पंचायतें, 6 जनपद पंचायत है।
14 निर्वाचन क्षैत्र है जिला पंचायत के लिए।
114 निर्वाचन क्षेत्र है जनपद सदस्य के लिए।
372 सरपंच व 5872 पंच चुने जाएंगे कुल 188 पंचायतों में महिला सरपंच होगी।
निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार झाबुआ जिले में तीन चरणो में मतदान होगा। प्रथम चरण में 13 जनवरी को पेटलावद जनपद क्षेत्र के चुनाव होगे।
द्वितीय चरण में 31 जनवरी को थांदला-मेघनगर जनपद में एवं तृतीय चरण में 19 फरवरी को रामा, झाबुआ व राणापुर जनपद के निर्वाचन होगे।

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन प्राप्त करने का कार्य 22 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक प्रातः 10.30 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा 30 दिसम्बर को की जाएगी। नाम वापसी के लिए 1 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है। नाम वापसी 1 जनवरी 2015 को प्रातः 10.30 से 3 बजे तक ही की जा सकेगी। नाम वापसी के बाद निर्वाचन लगने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव-चिन्ह आवंटित किये जायेगे।

जन्म मृत्यु पंजीयन का आॅनलाईन साफ्टवेयर, एवं जीवनांक संबंधी प्रशिक्षण 22 से 29 दिसम्बर तक

झाबुआ ---‘‘जन्म-मृत्यु पंजीयन‘‘ का कार्य आॅनलाईन 1 जनवरी 2015 से प्रारंभ किया जाना है। इसके लिए जिले के समस्त रजिस्ट्रार ग्रामीण/नगरीय ईकाईयों को जनपद पंचायत के मुख्यालयवार प्रशिक्षण आयोजित किया गया हैं। प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर के रूप में सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री एस.के. सौलंकी एवं डाटा संधारण सहायक उपस्थित रहेगे। झाबुआ जनपद बी.आर.सी सभाकक्ष में मु.न.पा. अधिकारी झाबुआ सिविल सर्जन, प्रा.स्वा.के. कल्याणपुरा एवं उपरजिस्ट्रार समस्त का प्रशिक्षण 22 दिसम्बर को दोपहर 2.00 बजे से आयोजन होगा। रानापुर जनपद में मु.न.पा.अधिकारी रानापुर, रजिस्ट्रार खण्ड चिकित्सा अधिकारी राणापुर उप रजिस्ट्रार समस्त का प्रशिक्षण 23 दिसम्बर 2014 दोपहर 12.00 से आयोजित होगा। रामा जनपद में रजिस्ट्रार खण्ड चिकित्सा अधिकारी, रामा उपरजिस्ट्रार समस्त, रामा प्रा.स्वा.के.पारा का प्रशिक्षण 24 दिसम्बर को प्रातः 11.00 बजे से आयोजित होगा। पेटलावद जनपद में रजिस्ट्रार खण्ड चिकित्सा अधिकारी, पेटलावद उपरजिस्ट्रार समस्त, मु.न.पा.अधिकारी पेटलावद का प्रशिक्षण 26 दिसम्बर को दोपहर 12.00 बजे से आयोजित होगा। थांदला जनपद में रजिस्ट्रार खण्ड चिकित्सा अधिकारी थांदला उप रजिस्ट्रार समस्त, मु.न.पा.अधिकारी थांदला का प्रशिक्षण 27 दिसम्बर को दोपहर 12.00 बजे से आयोजित होगा। मेघनगर जनपद में रजिस्ट्रार खण्ड चिकित्सा अधिाकरी, मेघनगर उपरजिस्ट्रार समस्त मु.न.पा.अधिकारी मेघनगर का प्रशिक्षण 29 दिसम्बर को दोपहर 12.00 बजे आयोजित होगा।

अपहरण कर किया बलात्कार 
            
झाबूआ---फरियादी ने बताया कि आरोपी राकेश पिता रूसपत गरवाल, निवासी छायन के द्वारा उसकी लडकी, उम्र 17 वर्ष को बहला फुसलाकर कर औरत बनाने की नीयत से गुजरात भगाकर ले गया व बलात्कार किया, अपहर्ता के वापस आने पर प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 517/14, धारा 363,366,376 भादवि एवं 3/4 लैगिंक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: