झारखंड और जम्मू कश्मीर में भाजपा के आगमन की आहट : शाहनवाज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014

झारखंड और जम्मू कश्मीर में भाजपा के आगमन की आहट : शाहनवाज

bjp-will-firm-government-in-jharkhand-and-jammukashmir
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने आज कहा कि झारखंड एवं जम्मू कश्मीर विधानसभा के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर पार्टी को बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों का मत मिला है और अब इन दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार बननी तय है । श्री हुसैन ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले एक माह से वह जम्मूशकश्मीर और झारखंड में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार में लगे हुए थे. इस दौरान जहां कही भी वह प्रचार के लिए गये बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों ने पार्टी प्रत्याशियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री के प्रति विश्वास व्यक्त किया है ।  भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने चुटकी लेते हुए कहा कि इन दोनों राज्यों में मौसम अब पूरी तरह से साफ है और भाजपा के आमद की स्पष्ट आहट सुनायी दे रही है । जम्मूशकश्मीर के दरास क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी प्रत्याशी को र्समथन दिया है । उन्होंने कहा कि इसी तरह झारखंड में भी पार्टी प्रत्याशियों को अपार र्समथन मिला है । उपाध्याय राम 1739 जारी वार्ता   

श्री हुसैन ने कहा कि झारखंड में लालू प्रसाद यादव की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनता दल:राजद: और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाईटेड:जदयू: ने मिलकर उम्मीदवार उतारा है लेकिन परिणाम कैसा होगा दोनों नेता अच्छी तरह से समझ रहे है । झारखंड चुनाव लालूश नीतीश गठबंधन के लिए पहला टेस्ट साबित होगा. हालांकि उन्होंने कहा कि दोनों नेताों ने झारखंड चुनाव में बड़ी मेहनत की है । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड और जम्मूशकश्मीर विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद अब बिहार की बारी है । बिहार के लोग भाजपा का इंतजार कर रहे है । उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अगले वर्ष होने वाले विधानसभा के चुनाव में बड़े भाई :लालू और छोटे भाई :नीतीश: की जोड़ी को समाप्त कर देगी. उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री के काम काज से विपक्षी दलों के नेता घबराये हुए है । श्री हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का नारा है सबका साथ श सबका विकास 1 उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर कोई विवाद नहीं है उसपर विपक्षी सदस्य जानबूझ कर संसद को बाधित करने में लगे हुए है । विपक्षी सदस्य हाल में हुए लोकसभा के चुनाव में मिली करारी हार की खीझ संसद के दोनों सदनों को बाधित कर निकाल रहे है ।

कोई टिप्पणी नहीं: