झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (27 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 28 दिसंबर 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (27 दिसम्बर)

परमात्मा से भी पहले होती है गुरू वंदना, गुरू सप्तमी पर स्वयं के सुधार का ले संकल्प- श्रीमती रजनी रुनवाल

झाबुआ --- गुरू का महत्व भगवान से भी ज्यादा होता है। गुरू की महिमा स्वयं वेदों एवं उपनिषदों ने गायी है । किसी भी धर्म में गुरू को सर्वश्रेष्ठ स्थान इसीलिये दिया गया है क्यों गुरू समाज को आध्यात्मिकता के माध्यम से श्रेष्ठकर्मो के माध्यम से ईष्वरीय सानिध्यता का सन्देष देता है । गुरू के बारे में बताते हुए श्रीमती रजनी रूनवाल ने कहा कि गुरू  वह अथाह समुद्र होता है जिसके छोर अर्थात आदि और अंत को जानना आम लोगों के बस की बात नही है । स्वयं परमात्मा भी गुरू के चरणों की वंदना करते है । श्रीमती रूनवाल ने गुरू सप्तमी के अवसर पर ऐसे ही अवतार तुल्य विष्व पूज्य श्रीमद् राजेन्द्रसूरिष्वरजी महाराज को कलियुग के महान संत के रूप  में बताते हुए कहा कि गुरूदेव का आभामंडल इतना अधिक विस्तारित हो चुका है कि षिरडी के साई बाबा, गजानन महाराज, की तरह आज जैन समाज ही वरन समग्र जाति एवं धर्मो के लोगों के वे आस्था के केन्द्र बने हुए है । मोहनखेडा तीर्थ जो परामपूज्य गुरूदेव की कर्मभूमि रहा है वहां आज भी उनकी सुक्ष्म उपस्थिति हर किसी कों आल्हादित करती है, मन को आनंद प्रदान करती है तथा मनोकामनाओं को पूरा करती है । गुरू सप्तमी पर्व आज रविवार को पूरे देष में मनाया जा रहा है । समग्र जैन समाज जहां अपने पवित्र तीर्थ मोहनखेडा में उपस्थित रह कर आध्यात्मिक सुरभि का आनंद प्राप्त करेगा वही गुरू देव का जीवन वृत भी अपने आप में एक संदेष है । श्रीमती रूनवाल ने पा्रतः स्मरणीय पूज्य श्री राजेन्द्रसूरिष्वरजी मसा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ईस्वी सन 1827 की पौषषुक्ल सप्तमी को राजस्थान की वीर धरा के भरतपुर में उनका अवतरण हुआ था । पिता ऋषभदास एवं माता केषरीदेवी ने उनका नाम रत्नराज रखा । यथा नाम तथा गुण के धनी रत्नराज में बाल्यकाल से ही अलौकिक प्रतिभा एवं सर्वे सुखिना संतु सर्वे संतु निरामया की विष्व कल्याण वाली भावना निहीत थी । भगवान महावीर के संदेष ने बालक रत्नराज को इतना अधिक प्रभावित किया कि उनकी अन्तर्चेतना को अलौकिक रूप  से विकास हुआ और अपने सहपाठियों से भी बाल्यकाल में धर्माचरण पर चलने का उपदेष देते रहे । इस्वी सन 1845 में श्रीमद प्रमोदसूरीजी मसा की तारक निश्रा में झीलों की नगर उदयपुर में रत्नराज ने दीक्षा ग्रहण की । गुरू चरणों में रह कर सभी ग्रंथों के सार को आत्मसात किया और विनय पूर्वक श्रुताधारण किया । ईस्वी सन 1868 में राजस्थान की ही धर्मभूमि आहोर में उन्हे आचार्य पद से नवाजा गया । रत्नराज से राजेन्द्रसूरिष्वर नाम मिलके के साथ ही इन्द्र के समान उनकी ख्याति समुचे भारतखंड यहां तक कि विदेषों में भी प्रवाहित हुई । हजारों की संख्या में उनके मुख से प्रवाहित होने वाली ज्ञान गंगा को श्रवण करने के लिये श्रावकों का हुजुम उमडने लगा । श्रीमती रजनी रूनवाल ने आगे बताया कि इस्वी सन 1869 में वैषाखषुक्ल 10 को जावरा मध्यप्रदेष मे उनका क्रियोद्धार सम्पन्न हुआ ं। तत्पष्चात भाण्डवपुर, कोरटाजी, स्वर्णगिरी, जालोर और तालनपुर में तीर्थोद्धार संपन्न होने के बाद उनके क्षरा नूतन तीर्थ की स्थापना धार जिले के  मोहनखेडा में  की गई । आज मोहनखेडा तीर्थराज के रूप  में सम्पूर्ण विष्व में अपनी आध्यात्मिक एवं धार्मिक गतिविधि के लिये प्रसिद्ध हो चुका है । पूज्य गुरूदेव ने अपने प्रयासों से स्वर्णगिरी,चामुण्डयन एवं मांगीतुंगी पहाड पर ध्यान साधना के केन्द्र की स्थापना की । धर्म को समाज के उद्धारक के रूप  में गुरूदेव की देववाणी से मां सरस्वती सदैव प्रवाहित हो जनकल्याण में अग्रणी बनी रही । गुरूदेव ने अभिधान राजेन्द्र कोष पाईय सद्धबुद्धि, कल्पसूत्रार्थ प्रबोधिनी सिद्ध हेम प्राकृर्त टीकादि 61 ग्रंथों की रचना कर सदमार्ग को आलोकित किया । उनका अभिध राजेन्द्र कोष पूरे विष्व में चर्चित हुआ और गुरूद ेव को विष्व पूज्य की महानतम उपाधि से सम्मानित किया गया । पूज्य गुरूदेव ने जीवन के अन्तिम क्षणों तक प्रेम प्रवाहित किया, क्षमा वीरस्य भूषणम का महामंत्र दिया एवं प्राणीमात्र के प्रति समानता की भावना के साथ किसी भी प्रकार के छल कपट को त्याग कर सिर्फ आराध्य के प्रति ही लौ लगाने की बात भी कहीं । विष्व पूज्य गुरू राजेन्द्रसूरिजी  मसा अवतार है और हर किसी के मन की बात को जानने वाले कालजयी है । उनका महा निर्वाण गुरूसप्तमी के दि नही 21 सितम्बर 1906 को राजगढ स्थित मोहनखेडा तीर्थ पर हुआ । आज गुरूदेव चाहे भौतिक स्वरुप में हमारे सामने मौजूद नही हो किन्तु उनकी दीव्य उपस्थिति उन्हे स्मरण मात्र से आभाषित होती है । श्रीमती रूनवाल ने आगे बताया कि आज गुरूसप्तमी पर गुरूवर को वंदना करते हुए उनके बताये पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हुए  जीवन को सफल बनाने का प्रयास करें । गुरूदेव की समाधी मोहनखेडा में गुरूमंदिर के रूप  में सभी की प्रेरणास्त्रोत है । आज पूरा विष्व गुरूदेव के आषीर्वाद पाने तथा केषर की बरसात का आनंद लेने के लिये मोहनखेडा में जुटेगा ।हम सभी गुरूदेव केजन्मोत्सव एवं स्वर्गारोहन के इस पर्व पर शत शत नमन करते है ।

सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा की परिचयात्मक बैठक सम्पन्न
  • संभागीय संगठन मंत्री श्री बरूआ एवं पूर्णकालिक अजय कुष्वाह ने की समीक्षा 

jhabua news
झाबुआ--- षनिवार को जिला भाजपा कार्यालय में  भारतीय जनता पार्टी के संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरूआ,के मुख्य आतिथ्य में तथा सदस्यता अभियान के प्रदेष संगठन की ओैर से जिले में पधारे पूर्णकालिक  अजयसिंह रघुवंषी द्वारा  जिले के सभी भाजपा पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों, विस्तारको एवं सदस्यता अभियान के प्रभारियों की अल्पसूचना पर परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए संभागीय भाजपा संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरूआ ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जारहे महा सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संविधान में हर 6 साल में सदस्यता का नवीनीकरण करवाना जरूरी होने से सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को भी अपनी सदस्यता का नवीनीकरण नये सिरे से करवाना होगा ।  भारतीय जनता पार्टी की छबि इस समय प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी एवं प्रदेष में षिवराजसिंह चैहान के कार्यो के चलते अनुकुल है । इस बार सदस्यता अभियान को महा अभियान के रूप  में चलाया जारहा है । विष्व में इस समय चीन की साम्यवादी पार्टी ही सबसे बडी राजनैतिक पार्टी है जिसके 8 करोड से अधिक सदस्य है । भाजपा इस सदस्यता के कीर्तिमान को ध्वस्त करते हुए 10 करोड से अधिक भाजपा के सदस्य बना कर विष्व की सबसे बडी राजनैतिक पार्टी बनने जारही है । अब टेक्नालाजी का युग है और रसीद बुक से नही बल्की मोबाईल के माध्यम से घर घर जाकर अपनें सभी परिचितों को भाजपा का सदस्य बनाना है । मध्यप्रदेष में भाजपा संगठन की पूरे देष मे सर्वाधिक उज्जवल छबि होने से मध्यप्रदेष का दायित्व सबसे अधिक है और पूरे प्रदेष में 2 करोड से अधिक नये सदस्य बनाने का लक्ष्य हमे सबय पूर्व की प्राप्त करना है । श्री बरूआ ने आगे कहा कि संगठन में त्रिस्तरीय व्यवस्था है जिसमें सदस्यता अभियान के लिये  मण्डल अध्यक्ष, सदस्यता अभियान प्रभारी, एवं विस्तारक जो विधानसभा क्षेत्र के बाहर के होते है का जिम्मेवाराी से अपने दायित्वों को पूरा करना है । विस्तारक की ड्युटी के बारें उन्होने कहा कि  विस्तारक को 3 माह के लिये अपने मूल क्षेत्र से आवण्टित क्षेत्र में रह कर कार्य करना है , और वही रहना है । विस्तारक को क्षेत्र के हर बुथ तक प्रवास करना हैै तथा कम से कम पूरी अवधि में 30 दिन का रात्री विश्राम तो करना ही है । उन्होने कहा कि हर मतदान केन्द्र तक प्रवास करके मोबाईल के माध्यम से प्रदेष स्तर तक बनाये गये सदस्यों का नियमित जानकारी भी प्रदेष तक भिजवाना है । तीनों के तालमेल के कारण सदस्यता अभियान को गति मिल सकेगी । श्री बरूआ ने बुथ स्तर पर भी बुथ संयोजक, बीएलए-2 एवं सदस्यता प्रभारी की टोली गठित करके बुथ स्तर पर 100-100 सदस्य प्रति व्यक्ति को बनाने की जिम्मेवारी सौपने की बात कहीं । उन्होने कहा कि पंचायत चुनाव के लिये भी साथ साथ प्रचार प्रसार एवं भाजपा के नये सदस्य जोडने का काम हरेक को करना है। जो नये व्यक्ति भाजपा के सदस्य बनेगें वे निष्चित ही भाजपा के प्रत्याषियों का अपना समर्थन देगें ही । इस अभियान का पंचायत चुनाव मे भी हमे लाभ उठाना है और नरेन्द्र मोदी एवं षिवराजसिंह चैहान के कार्यो एवं उनके नाम से निष्चित ही लोग भाजपा की ओर अपना जुडाव करेगें । जिला  भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने अपने उदबोध में  5 दिसम्बर से  अभी तक जिला भाजपा एवं मंडल भाजपा के द्वारा किये गये कार्यो का विस्तार से ब्यौरा देते हुए आयोजित प्रदेष स्तरीय कार्यषाला, संभागीय कार्यषाला, जिला कार्यषाला,मंडलों की कार्यषाला आयोजन की तिथि वार जानकारी दी तथा सुषासन दिवस, अटलजी के जन्म दिप, स्वच्छता अभियान,सदस्यता अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि प्रदेष की ओर से अजय कुष्वाह जी को पूर्णकालिक दायित्व मिला है और उनके मार्गदर्षन में जिले में हम गा्रम गा्रम एवं घर तक जाकर सदस्यता अभियान मे लोगों को जोडेगें तथा लक्ष्य को समयसीमा में पूरा करेगें । उन्होने सभी पदाधिकारियों का परिचय भी करवाया । प्रदेष संगठन से आये  पूर्णकालिक अजयासिंह कुष्वाह ने मंडलवार अध्यक्ष,विस्तार एवं प्रभारी से मंडल की जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की  तथा सभी को आव्हान किया कि इस अभियान को पूरे मनोवेग से पूरा करना है । उन्होने बताया कि आज परिचयात्मक बैठक के बाद वे अब पूरे मंडलों, गा्रमों एवं बुथ स्तर तक प्रवास करके इस अभियान की सफलता के लिये कार्य करेगें । जिला स्तरीय बैठक में जिला प्रभारी विजय नायर, विधायक कलसिंह भाबर, शांतिलाल बिलवाल, महामंत्री राजू डामोर, प्रवीण सुराणा, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया,संजयषाह, बबलू सकलेचा, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी  जिले के भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल पंवार नगर मंडल झाबुआ, मेजिया कटारा पिटोल, सुरेष चैहान कल्याणपुरा, शैलेन्द्र सोलंकी रानापुर, कमलेष डामोर मेघनगर, बंटी डामोर थांदला, राजमल चोपडा खवासा, नाथुभाई गरवाल पेटलावद, नंदलाल पाटीदार रायपुरिया, मदनभूरा रामा एवं उंकारसिंह डामोर पारा के अलावा विस्तारक श्रीमती संगीता सोनी, विष्वास सोनी, एमएल दुर्गेष्वर, विजय चैहान, भरतलाल पाटीदार, आनंद सरतालिया, सहित बडी संख्या मे प्रभारी एवं विस्तारक तथा पदाधिकारी उपस्थित थे ।

आर्केष्ट्रा और रंगारंग आतिशबाजी के साथ होगा नववर्ष का आयोजन

झाबुआ--- यादो की विराट श्रंखला के साथ विदा होता वर्ष 2014 एवं आगमन नववर्ष 2015 के स्वागत मे झाबुआ के हद्वय स्थल राजवाडा चोक पर पत्रकार मित्र मण्डल झाबुआ द्वारा भव्य आर्केष्ट्रा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति के मिडिया प्रभारी विजय शर्मा एवं लेखनाथ आचार्य ने बताया की साल भर जिले की समस्याओ ओर उत्कृष्ठ कार्यो को अपनी लेखनी से समाज को अवगत करवाने वाले कलमकार एंव एलेक्ट्रानिक मिडिया के साथी इस कार्यक्रम मे एकत्रीत होकर वर्ष 2014 की समिक्षा करेगे। साथ ही झाबुआ जिले की गोरवमयी पत्रकारीता को प्रदेश मे ही नही वरन देश मे भी प्रमुख स्थान दिलाने वाले पत्रकारो का सम्मान किया जाना है। इस आयोजन के माध्यम से हम प्रतिष्ठा देना चाहते हे हमारे वरिष्ठ साथियो का जिन्होने हमारा अमूल्य पथ प्रर्दशन किया। जिले के वरिष्टो ने आजादी से पहले से लेकर आज तक अपनी कलम से इस जिले को दिशा प्रदान की है। चाहे मामा बालेश्वर दायाल हो या फिर कन्हैयालाल वैद्य सब ने आदिवासी जिले की समस्याओ को जहां प्रमुखता से उठाया वही यहां की संस्कृति को विश्व मे प्रचारीत भी किया ऐसे कुछ कलमकारो का इस कार्यक्रम के माध्यम से हमे सम्मान का अवसर प्रदान हुआ है। आयोजन को लेकर सारी तैयारीयां पूर्ण कर दी गयी है आयोजन मे समस्त जिले के पत्रकारो से आहवान किया हे कि अधिक से अधिक संख्या मे इस आयोजन मे उपस्थित हो ताकी आने वाले वर्ष 2015 मे झाबुआ जिले की गोरवमयी पत्रकारीता मे एक अध्याय ओर जुडे साथ ही आने वाले दिनो मे वरिष्ठो का मार्गदर्शन प्राप्त कर कुछ नाया करने का प्रयाश किया जा सके।

आज मनायेगें कांग्रेस का स्थापना दिवस 

झाबुआ --- जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा  कांग्रेस का 130 वां स्थापना दिवस जिला कांग्रेस कमेटी में आज 28 दिसम्बर को  प्रातः 11 बजे मनाया जावेगा । जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष वीरसिंह भूरिया, हनुमंतसिंह डाबडी एवं महामंत्री जितेन्द्रप्रसाद अग्निहौत्री ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कांग्रेस का स्थापना दिवस धुमधाम से मनाया जावेगा एवं कइ्र रचनात्मक कार्यक्रम भी आयोजित होगें । जिले के समस्त कांग्रेस जनों एवं गणमान्यजनों को भी जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में षामील होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।  जिले के ब्लाक स्तर पर भी कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया जावेगा।

जिला पचंायत सदस्य के लिए चार नाम निर्देशन पत्र दाखिल 

झाबुआ ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014 -15 के लिए जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में 22 दिसम्बर से प्रारंभ हो गया है। आज 27 दिसम्बर तक चार अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। नाम निर्देशन पत्र  श्री बी चन्द्रशेखर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिये। आज 27 दिसम्बर को अकमाल पिता बादर निवासी ग्राम भीमकुण्ड तहसील पेटलावद ने वार्ड क्रमाक 12 से नाम निर्देशन पत्र भरा।

वाहन मालिक वाहनो का आजीवन टैक्स 10 जनवरी तक जमा करवाये

झाबुआ ---‘‘म.प्र. शासन द्वारा समस्त व्यवसायिक 5000 कि.ग्रा. त्रैमासिक कर जमा करने वाली वाहनों को जीवनकाल कर की श्रेणी में लिया गया है एवं 12 प्लस 1 तक बैठक क्षमता वाली व्यवसायिक वाहनो को भी जीवनकाल कर की श्रेणी में लिया गया हैं जिले के समस्त वाहन स्वामियों से जिला परिवहन अधिकारी ने अपील की है कि वह अपने वाहनों का आजीवन कर कार्यालय में उपस्थित होकर दिनांक 10 जनवरी 2015 के पूर्व जमा करावें 5000 कि.ग्रा. से अधिक वजन वाले व्यवसायिक वाहनों को वार्षिक कर की श्रेणी में लिया गया है निर्धारित तिथि के पूर्व टैक्स जमा करा कर होने वाली असुविधा से बचें। चैकिंग के दौरान ऐसे वाहनो के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

किसान भाईयो को गेहूॅ की फसल के लिए सलाह

झाबुआ ---कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि वे गेहूॅ के बीज बीटावैक्स 3.0 ग्राम/किग्रा तथा बाद में एजेटोबैक्टर व पीएसबी कल्चर 5-5 ग्राम/किग्रा बीज से उपचारित करे। बुआई के समय अनुशंसित उर्वरक का 1/3 नत्रजन व फास्फेरस, पौटाश की पूरी मात्रा अवश्य दे। गेहूॅ की 20 से 25 दिन की फसल में चैडी पत्ती के खरपतवार नियंत्रण हेतु मेट सल्फूरान मिथाइन 8.0 ग्राम प्रति एकड या दोनो तरह के खरपतवार हेतु सल्फो-सल्फूरान 13.5 ग्राम प्रति एकड की दर से छिडकाव करे। पछेती बोनी हेतु जातिया जी.डब्ल्यू-173, डी.एल.-788-2 उच.आई, -1454 उपयुक्त है। सिंचाई उपरांत नत्रजन उर्वरक की शेष 1/4 मात्रा यूरिया के रूप में 50 किलो/हैक्ट छिटकाव विधि से दे। चने की इल्ली की रोकथाम के लिये टी आकार की 2 से 2.5 फिट उॅचाई की 20 से 25 खूटियाॅ एवं फोरोमेन ट्रैप 8 ट्रैप प्रति एकड लगाए। फसल की सतत निगरानी रखे व प्रति मीटी 2-3 इल्लियाॅ इल्ली होने पर ट्रायजोफाॅन दवा की 800.0 मिली./हेक्टयर का छिडकाव करे। चने के उपरी तने की कोपलो की हल्की तुडाई करे जिससे अधिक शाखाएॅ निकल सके। चने की फसल में साखाएॅ निकलतें समय सिंचाई करे। कपास के खेत में नमी की कमी होने पर सिंचाई करे। खिले डेडुओं की समय पर चुनाई सफाई के साथ करे जिससे बाजार भाव अच्छा मिले। फलवृक्ष फलोद्यान पुराने फल वृक्षो की कटाई छटाई कर बोर्डो पेस्ट तने पर लगाएॅ। आम बाग में सिंचाई करे। आम के पेड के तने में मिलीबग के नियंत्रण हेतु ग्रीस की पट्टिया लगाये व 250 ग्रा. फालीडाल चूर्ण का जमीन में भुरकाव करे। अमरूद, बेर, अनार, आॅवला आदि में उम्र के अनुसार अनुसंशित खाद व उर्वरक दे। सब्जियो में रसचूसक कींट के नियंत्रण के लिये थायोमिंथाक्सिम/एसिटामेप्रिड दवा 0.3 ग्राम/ली. की दर से छिडकाव करे। बैगन, टमाटर व भिण्डी में तना छेदक व फल छेदक कींट के नियंत्रण हेतु ट्रायजोफाॅस दवा की 800.0 मिली/टंकी/हैक्टे का छिडकाव करे। शीतकालीन अगेती सब्जियों जैसे- टमाटर गोभी, मिर्च, शिमलामिर्च, बैगन, अगेती आलू एवं हरी मटर आदि की नमी की कमी होने पर सिंचाई कर अनुशंसित उर्वरक की मात्रा दे। हरी मटर व अन्य सब्जियों की समय पर तुडाई कर बाजार में बेचे। मसाला लहसुन, रबी प्याज में नमी की कमी होने पर सिंचाई करे। मुर्गी के चूजों को 38 डि.से.तापमान बनाये रखने हेतु खिड़कियों को टाट/बोरे से बंद रखे व रात में 100-200 वाल्ट का बल्व जला कर ताप दे।  पशुओं को मुहपक्का, खुरपक्का, गलघोटू एवं लंगडी बुखार का टीका अवश्य लगवाये एवं कृमि विहीनीकरण हेतु दवा दे। पशुओं को हरे चारे हेतु बरसीम व रिजका की बुआई का उचित समय है। दुधारू पशुओं को हरा चारा 25 किलों प्रति पशु प्रति दिन व संतलित आहार एवं मिनरल की आपूर्ति हेतू 35 से 40 ग्राम प्रति पशु के हिसाब से खुराक दे।

नवीन मदरसों के पंजीयन हेतु आॅनलाइन आवेदन करे, आवेदन 25 फरवरी तक किये जा सकेगे

झाबुआ ---मदरसा बोर्ड भोपाल द्वारा वर्ष 2015-16 के लिये नवीन मदरसों के पंजीयन हेतु आॅनलाईन आवेदन एम.पी.आॅनलाईन लिमिटेड के आॅनलाइन पौर्टल सेवा के माध्यम से 26 दिसम्बर 2014 से प्रारंभ होकर 25 फरवरी 2015 तक स्वीकार किये जा सकेगे। उक्त निर्धारित तिथि में म.प्र. के सभी जिलों से मदरसा पंजीयन हेतु आवेदन किया जा सकेगा।

संस्कृत पढाने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण 29 दिसम्बर को

झाबुआ ---माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं में संस्कृत विषय पढाने वाले झाबुआ एवं अलीराजपुर के शिक्षकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण 29 दिसम्बर को डाईट अलीराजपुर मे आयोजित किया गया है। उक्त जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रदान की।

भूतपूर्व सैनिको एवं विधवाओं हेतु मोबाइल केन्टीन की सुविधा 29 दिसम्बर को

झाबुआ ---जिले के समस्त पूर्व सैनिकों/विधवाओं/आश्रितों को सूचित किया जाता है कि 29 दिसम्बर 2014 को जिला झाबुआ में मोबाइल केन्टीन आयेगी। उक्त दिनांक को अपना केन्टीन स्मार्ट कार्ड लेकर आये एवं केन्टीन सुविधा प्राप्त करे।

जन संवाद अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारी एवं चैकी प्रभारी    आज गांवों में रात्रि विश्राम करेंगे 

झाबूआ--पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि कल दिनांक 28/12/2014 को जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं चैकी प्रभारी अपने-अपने थाना/चैकी क्षेत्र के किसी भी एक गांव में रात्रि विश्राम करेंगे एवं क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निराकरण करेंगे। जनता द्वारा दिये जाने वाले सुझावों को भी सुना जाकर उसका परीक्षण किया जाकर उन्हें अमल में लाया जावेगा।

सट्टा खेलते हुए आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार-  6 हजार सहीत सट्टा पर्ची जब्त

झाबूआ--- आरोपी कमलेश पिता शांतिलाल जैन, उम्र 47 वर्ष निवासी झकनावदा को हार जीत का सट्टा लिखते थाना रायपुरिया पुलिस द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची, नगदी 4,600/-रूपये जप्त किये गये। आरोपी अशोक पिता राजू राठौर, उम्र 43 वर्ष निवासी झकनावदा को हार जीत का सट्टा लिखते हुए थाना रायपुरिया पुलिस द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची, नगदी 2,200/-रूपये जप्त किये गये। इन प्रकरणों में थाना रायपुरिया में अपराध क्र0 289,290/14, धारा 4-क धुत अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 कुए मे डूबने से मोत

झाबूआ---फरियादी अनसिंह पिता मगनसिंह डामोर, उम्र 25 वर्ष निवासी रूपाखेडा ने बताया कि मृतक मगन पिता गुलचंद, उम्र 60 वर्ष निवासी रूपाखेड़ा की कुंए के पानी मंे डूबने से मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्रमांक 60/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर  विवेचना में लिया गया।

ईट मार कि हत्या अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ---फरियादी रूपजी पिता खेता भूरिया, उम्र 40 वर्ष निवासी चैनपुरा ने  बताया कि आरोपी पांगला पिता भेरिया भूरिया एवं कल्ला पिता भेरिया भूरिया, निवासी चैनपुरा बीडी की दुकान पर गये थे, मृतक कल्ला ने बीडी जलाई तो आरोपी पांगला बोला जल्दी चल तो कल्ला ने चलने से मना किया, बोला तु चला जा। इसी बात से नाराज होकर आरोपी पांगला ने जमीन पर पडी ईट उठाकर सिर में पीछे की ओर मारी, जिससे मृतक कल्ला की मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 559/14, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड का अपराध पंजीबद्ध

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह उसके खेत में लकडिया बीन रही थी कि आरोपी प्रदीप पिता मेतु डांगी, निवासी बडी पावागोई आया व बुरी नीयत से हाथ पकडा व साथ चलने के लिये जबरदस्ती करने लगा तथा जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 560/14, धारा 354,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

कोई टिप्पणी नहीं: