झारखंड में पांचवे और अंतिम चरण में 16 विधानसभा क्षेत्रों में 20 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिये आज दिन के तीन बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी के जाजोरिया ने यहां बताया कि राजमहल बोरिया : अजजा : बरहेट : अजजा : लिट्टीपाड़ा : अजजा : महेशपुर :अजजा : शिकारीपाड़ा: अजजा : दुमका : अजजा : जामा : अजजा : नाला जामताड़ा सारठ पोरैयाहाट गोड्डा और महगामा विधानसभा क्षेत्रों में आज दिन के तीन बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया और इन क्षेत्रों में 20 दिसंबर को मतदान होगा. श्री जाजोरिया ने बताया कि इन 16 विधानसभा क्षेत्रों में क्षेत्रों मे नौ सामान्य सीट है जबकि सात अनुसूचित जनजाति के लिये सुरक्षित है । इन क्षेत्रों में कुल 208 उम्मीदवार है जिनमें 16 महिला उम्मीदवार है तथा 4448 मतदान केन्द्र है ।
इन 16 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मतदाता पाकुड़ में है जहां कुल मतदाता की संख्या 29।379 है जबकि सबसे कम बरहेट :अजजा: विधानसभा क्षेत्र में है जहां केवल 185679 मतदाता है। नाला में सबसे ज्यादा 19 उम्मीदवार है जबकि लिट्टीपाड़ा में सबसे कम आठ उम्मीदवार है । उन्होंने बताया कि कुल 4448 मतदान केन्द्रों में से अति संवेदनशील 833 तथा संवेदनशील 1496 है। इन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह. पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय झारखंड में कांग्रेस के प्रभारी बी के हरिप्रसाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड विकास मोर्चा : प्रजातांत्रिक : के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और केन्द्रीय पेंयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री रामकृपाल यादव समेत अनेक नेताओंने चुनाव प्रचार किया।
इन क्षेत्रों से जो प्रमुख उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है उनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष शशांक शेख भोक्ता पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू पूर्व मंत्री नलिन सोरेन पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल अकील अख्तर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम पूर्व उप मुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी पूर्व मंत्री साईमन मरांडी राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री लोबिन हेम्ब्रम उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह संजय प्रसाद यादव और राजेश रंजन शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें