बिहार : अवैध मिनी गन फैक्ट्री से हथियार बरामद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 1 दिसंबर 2014

बिहार : अवैध मिनी गन फैक्ट्री से हथियार बरामद

illigle-mini-gun-factory
बिहार में भागलपुर जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के  बरहपुर गांव से पुलिस ने कल देर रात एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पता लगाकर हथियार और उसे बनाने का उपकरण बरामद किया है । पुलिस उपाधीक्षक :विधि व्यवस्था: राकेश कुमार ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने बरहपुर गांव स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी कर अवैध रुप से चलाये जा रहे मिनी गन फैक्ट्री का पता लगाया 1 उन्होंने बताया कि मौके पर से पांच निर्मित पिस्तौल . 20 अद्र्धनिर्मित आग्नेयास्त्र . 315 कारतूस और बंदूक बनाने की मशीन समेत अन्य उपकरणों को बरामद किया गया है । 

श्री कुमार ने बताया कि छापेमारी की भनक मिलते ही संचालक और कारीगर फरार हो गयें 1 उन्होंने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफतारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं: