बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने गृह जिले गया में चालीस महादलित परिवारों के धर्मांतरण के मामले की जांच कराने का आदेश दिया है। श्री मांझी ने आज यहां विधानसभा स्थित अपने कक्ष में संवाददाताों से बातचीत में कहा कि उन्हें बोधगया के अतिया गांव में चालीस महादलित परिवारों के धर्म परिवर्तन करने की जानकारी मिली है।उन्होंने कहा कि यदि कोई स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करता है तो यह उसका संवैधानिक अधिकार है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी तरह के प्रलोभन या दबाव में यह हुआ होगा तो उसकी जांच गया के जिलाधिकारी को करने का आदेश दिया गया है।उन्होंने कहा कि आवश्यकता हुयी तो इस मामले की उच्चस्तरीय जांच भी करायी जायेगी। गौरतलब है कि बोधगया के अतिया गांव में कल चालीस महादलित परिवारो ने ईसाई धर्म अपना लिया था।इससे पहले 2008 में इसी गांव के 35 परिवारों ने ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें