कांग्रेस ने मोदी सरकार को यू टर्न सरकार बताया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 1 दिसंबर 2014

कांग्रेस ने मोदी सरकार को यू टर्न सरकार बताया

modi-government-u-turn-government-said-congress
कांग्रेस ने मोदी सरकार को यू टर्न सरकार बताते हुए आज भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव से पहले किए वादों से पलटने का आरोप लगाया और कहा कि सत्ता में आने के 180 दिन में ही स्पष्ट हो गया कि उसकी मंशा सिर्फ सत्ता हथियाने की थी। कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में सरकार के छह माह के कामकाज पर छह महीने पार यू टर्न सरकार.. नाम से एक पुस्तिका जारी करते हुए कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले सिर्फ सपने दिखाए थे और उसकी असली मंशा सत्ता को कब्जाना था। पुस्तिका में कालाधन. रेल किराया. चीन और पाकिस्तान की नीतियों सहित कुल 22 बिंदुों को उठाते हुए चुनाव से पहले किए गए भाजपा के वादों को प्रकाशित किया गया है और बताया गया है कि सरकार ने छह माह में इन बिंदुों पर किस तरह यू टर्न लिया है। उन्होंने पुस्तिका में तीन बिंदु और जोडे और कहा कि इन बिंदुों पर सरकार ने शुक्रवार को पुस्तिका प्रकाशित होने के बाद इन बिंदुों पर पलटी मारी है।

श्री माकन ने कहा कि छह माह में इस सरकार ने आज तक कुल 25 वादों में पलटी मारी है। उनका कहना था कि 180 दिन में सरकार हर सप्ताह अपने छह से सात वादों से पलटती रही है। उन्होंने भाजपा की सरकार को यू टर्न सरकार करार दिया और कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जिस तरह से अपने वादों से पलटने की रफतार बनाई है. वह अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन.राजग के नेतृत्व वाली 2004 तक चली सरकार अपने निर्णय बदलने के लिए मशहूर रही है और यह सरकार अपने वादों से यू टर्न लेने वाली साबित हो रही है। उनका आरोप था कि भाजपा जब सत्ता से बाहर होती है और उसे सत्ता में आना होता है तो वह वादे करती है लेकिन सत्ता में आने के बाद उसकी परिभाषा ही बदल जाती है। कांगे्रस प्रवक्ता ने भाजपा पर जमकर हमला किया और कहा कि जनता को सपने दिखाने वाली भाजपा नेताों को समझ लेना चाहिए कि जनता की याददाश्त कमजोर नहीं होती है। उसे मालूम है कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले किस तरह से उसे गुमराह करने का प्रयास किया है। उन्होंने कालाधन मामले में सरकार पर जमकर हमला किया और कहा कि लोग अपने खाते में 15 लाख रुपए आने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि वह दिन मेंकई बार अपना खाता देखते हैं कि शायद भाजपा ने सरकार में आने से पहले किए अपने वादे को पूरा कर लिया होगा।

श्री माकन ने कहा कि भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने 17 अप्रैल को कहा था कि 100 दिन में काला धन वापस ले आएंगे। भाजपा नेताों कोंकहना था कि विदेशों में इतना काला धन है कि वापस आने पर प्रत्येक परिवार के खाते में 15 लाख रुपए जमा कराए जाएंगे। उनका कहना था कि सौ दिन में काला धन वापस लाने का वादा करने वाली सरकार के वरिष्ठ नेता तथा संसदीय कार्यमंत्री वेकैया नायडू ने हाल ही में संसद में कहा है कि भाजपा ने कालाधन वापस लाने के लिए कोई समय सीमा तय करने का वादा नहीं किया था। पुस्तिका में कहा गया है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री मोदी रेडियो में प्रसारित अपने कार्यक्रम .मन की बात. में कहते हैं कि विदेशों में कितना काला धन है इसका सही पता नहीं लगाया जा सकता है। उनका कहना था कि इससे पहले वह कहते थे कि विदेशों में इतना अधिक काला धन है कि उसे वापस लाएंगे तो देश के हर नागरिक के खाते में तीन लाख रुपए जमा होंगे। उन्होंने कहा कि जब भाजपा विपक्ष में थी तो उसने बंगलादेश के साथ जमीन की अदला बदली के प्रस्ताव का जोरशोर से विरोध किया था लेकिन अब उसी पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे देश के लिए हितकारी बताया और इसका र्समथन किया है। इसी तरह से  परमाणु ऊर्जा के मामले में भी इस सरकार ने पलटी मारी है। उन्होंने बीमा विधेयक के मामले में भी भाजपा पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि जो पार्टी सत्ता में आने से पहले कांग्रेस सरकार के इश्योरेंस में विदेशी निवेश की सीमा 49 प्रतिशत करने का विरोध करती थी आज वही पार्टी इसका र्समथन कर रही है। आयकर सीमा के संर्दभ में उन्होंने कहा कि श्री अरुण जेटली पहले कहते थे कि आय कर सीमा पांच लाख रुपए तक बढाई जानी चाहिए लेकिन सरकार में आते ही भाजपा नेता की सोच बदल गई और उन्होंने वित्त मंत्री के रूप में इस सीमा को 2.50 लाख रुपए कर दिया।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि विदेश नीति के बारे में यह सरकार सिर्फ बात ही करती रही है। उनका कहना था कि जब चीन ने घुसपैठ की थी तो भारतीय विदेश मंत्री चीन गए थे और कांग्रेस ने इसे शर्मनाक बताया था लेकिन जब भाजपा सत्ता में आई तो चीन के राष्ट्रपति भारत में ही थे पर उसी समय चीनी सेना देश की सीमा में घुस आई थी। उन्होंने सवाल उठाया कि इस स्थिति में भाजपा की परिभाषा बदल कैसे गई थी। उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से की जा रही गोलाबारी पर सरकार को घेरा और कहा कि सत्ता में पाकिस्तान के साथ कठोर नीति की बात करने वाली इस सरकार के कार्यकाल में पाकिस्तानी सेना ने हमारे 17 नागरिकों को मार दिया और 11 सैनिक शहीद हुए हैं। उनका कहना था कि 2010 में कोई घटना नहीं हुई थी जबकि 2011 में एक और 2012 में इस तरह की घटना मेंचार लोग मारे गए थे। उनका आरोप है कि भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए आधार कार्ड को आधारहीन और गौरव का विषय नहीं बताया था लेकिन सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार के मंत्री कहते हैं कि इससे 2000 करोड रुपए की सबि्सडी में मदद मिलेगी। यही नहीं वित्त मंत्री ने एक अच्छा आइडिया बताया और कहा कि किसी पार्टी का इस तरह के आइडिया पर कापीराइट नहीं हो सकता है। किसान विकास पत्र को जारी करने के निर्णय पर उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली को यह स्पष्ट करना चाहिए कि जिस योजना को कांग्रेस के नतेृत्व वाली सरकार ने समाप्त कर दिया था उसे फिर से किस वजह से शुरु किया गया है। उन्होंने इस संर्दभ में सराकर से पांच सवाल किए और उन पर स्पष्टीकरण मांगा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: