उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी और आसपास के लोगों के लिये यहां प्राचीन शिव मंदिर के अंदर बना नया नमोशनमो मंदिर लोगों के आर्कषण का केन्द्र बना हुआ है जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिम स्थापित की गयी है। भगवानपुर गांव में बने इस मंदिर में श्री मोदी की तीन फिट ऊंची प्रतिमा लगायी गयी है। यह प्रतिमा बैठी मुद्रा में है जिसे शिवलिंग के बगल में विश्व हिन्दू परिषद.विहिप. नेता और मंदिर के पुजारी ब्रजेन्द्र नारायण मिश्रा द्वारा स्थापित किया गया है। यह मंदिर यहां के चायल विधानसभा क्षेत्र में है। यह मंदिर अभी तक शिव मंदिर के रुप में विख्यात था जिसे अब . नमोशनमो मंदिर. का नाम दिया गया है।मंदिर के प्रवेश द्वारा पर नये नाम का बोर्ड लगा है। यह मूर्ति हालांकि श्री मोदी से मेल नहीं खाती इसलिए इस पर मोदी के नाम की पट्टी लगा दी गयी है। यह मूर्ति लोकसभा चुनाव के पहले जनवरी में स्थापित की गयी थी। मूर्ति स्थापना का उद्देश्य था कि भाजपा पूर्ण बहुमत पाकर श्री के नेतृत्व में सरकार बनायें।
स्थानीय लोगों ने पहले मोदी मंदिर का विरोध किया लेकिन मंदिर के निजी भूमि पर होने के कारण कुछ नहीं कर सकें। चुनाव बाद जब भाजपा की सरकार बनी और श्री मोदी प्रधानमंत्री हुए तो लोगों ने वहां जाना शुरु कर दिया कि भगवान महादेव उनकी इच्छा पूरी करेंगे। गांव वाले अब यहां श्री मिश्रा के लिखे भजन गाते हैं. मंदिर में शिव और मोदी शमूर्ति की सुबह शशाम आरती होती है। मंदिर के पुजारी ने कहा कि चुनाव के दौरान वह रोज हवन करते थे और श्री मोदी के प्रधानमंत्री बनने के लिए उनकी ओर से शिव की प्रार्थना करते थे। अब चूंकि श्री मोदी प्रधानमंत्री बन गए हैं इसलिए वह चाहते हैं कि श्री मोदी यहां आकर पूर्ण आहुति दें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें