भारत के पंजाब राज्य स्थित एक सूफी दरगाह के र्दशन की इच्छा रखने वाले लगभग 200 पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा आवेदन भारत ने रद्द कर दिया है। पाक दैनिक .द डॉन. के मुताबिक पाकिस्तानी नागरिकों ने पंजाब के सरंिहद स्थित हजरत निजामुद्दीन अलिफ सानी के वार्षिक उर्स में शामिल होने के लिए भारत के वीजा का आवेदन किया था। ये लोग जब समझौता एक्सप्रेस में बैठने के लिए लाहौर रेलवे स्टेशन पहुंचे तो उन्हें पता चला कि भारत ने उन्हें सुरक्षा कारणों से वीजा आवंटित नहीं किया है।
उल्लेखनीय है कि पेशावर के सैनिक स्कूल में गत मंगलवार को हुए तालिबान के हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराये जाने और उसके बाद गुरूवार को मुम्बई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर्रहमान लखवी को जमानत पर रिहा किये जाने से भारत और पाकिस्तान के संबंधों की तल्खी और अधिक बढ़ गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें