तीन बार के हैवीवेट चैम्पियन रह चुके पूर्व महान मुक्केबाज मोहम्मद अली निमोनिया बीमारी से जूझ रहे हैं. उनके प्रवक्ता बॉब गुनेल ने बताया..अली. अस्पताल में भर्ती हैं और डाक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है । उनकी हालत अभी स्थिर बनी हुयी है और वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे.
पर्किन्संस बीमारी से जूझ रहे 72 वर्षीय अली आखिरी बार सितंबर में अमेरिका के केन्चुकी में एक सम्मान समारोह के दौरान सार्वजनिक रूप से दिखे थे. 1981 में सन्यास लेने के तीन साल बाद वे पर्किन्संस बीमारी की चपेट में आ गये थे.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें