कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सेहत में अब काफी सुधार है और वह बेहतर महसूस कर रही हैं. श्रीमती गांधी को तीन दिन पहले श्वसन संबंधी संक्रमण के उपचार के लिए सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के वक्ष औषधि विभाग के अध्यक्ष डा. अरूप कुमार बासु ने श्रीमती गांधी के ताजा मेडिकल बुलेटिन में बताया कि वह बेहतर महसूस कर रही है । उनकी सेहत स्थिर है । उन्होंने श्वसन संबंधी कयी व्यायाम बिना किसी समस्या के किये हैं.
डा.बासु ने कहा कि श्रीमती गांधी एक दिन उनकी निगरानी में और रहेंगी. उनकी रिपोटा6 की कल सुबह समीक्षा की जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें