झारखंड में पांचवे चरण में 70.43 प्रतिशत मतदान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 20 दिसंबर 2014

झारखंड में पांचवे चरण में 70.43 प्रतिशत मतदान

more-then-70-percent-poll-in-jharkhand-final-phase
झारखंड में पांचवे और अंतिम चरण में 16 विधानसभा क्षेत्रों में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुल 3690069 मतदाताों में 70.43 प्रतिशत  मतदाताओंने अपने मताधिकार का प्रयोग करके  208 उम्मीदवारों के भाग्य को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन मे बंद कर दिया। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी के जाजोरिया ने  यहां बताया कि राजमहल    बोरिया : अजजा :    बरहेट : अजजा : लिट्टीपाड़ा  : अजजा : महेशपुर  :अजजा : शिकारीपाड़ा: अजजा :    दुमका : अजजा :    जामा  : अजजा : नाला जामताड़ा    सारठ  पोरैयाहाट    गोड्डा और महगामा विधानसभा क्षेत्रों मेंआज  सुबह सात बजे से  मतदान शुरू हुआ और तीन बजे  शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया और इस दौरान 70.43 प्रतिशत मतदाताओंने मतदान किया। श्री जाजोरिया ने बताया कि इन 16 विधानसभा क्षेत्रों में  16 महिला उम्मीदवार समेत कुल 208 उम्मीदवार है । उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में भाजपा के 15    बसपा के 12  भाकपा के 04  माकपा के 06  कांग्रेस के 11  राष्ट्रवादी कांग्रेस के 02  झारखंड विकास मोर्चा ..प्रजातांत्रिक .. के 15  राजद के 06 और झामुमो के 16  उम्मीदवार है जबकि निर्दलीय 65 उम्मीवार है। इसबीच राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने बताया कि आज का मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है । 

इन क्षेत्रों में आज जिन प्रमुख उम्मीदवार की किस्मत इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में बंद हुई उनमें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन    झारंखड विधानसभा के अध्यक्ष शशांक शेख भोक्ता    पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू  पूर्व मंत्री नलिन सोरेन  पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल अकील अख्तर  पूर्व  विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम  पूर्व उपमुख्यमंत्री स्ट्रीफन मरांडी  पूर्व मंत्री साईमन मरांडी  राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री लोबिन हेम्ब्रम  उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह  संजय प्रसाद यादव और राजेश रंजन शामिल है।  इन 16 विधानसभा क्षेत्रों में से नाला विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 19 उम्मीदवार है जबकि लिट्टीपाड़ा में सबसे कम आठ उम्मीदवार है । उन्होंने बताया कि कुल 4448 मतदान केन्द्रों में से अति संवेदनशील 833 तथा संवेदनशील 1496 मतदान केन्द्र थे 1 उन्होंने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराने के लिये लगभग  22240 मतदानक र्मियों को लगाया गया था तथा।6 सामान्य आब्र्जवर दस व्यय आब्र्जवर तीन पुलिस आब्र्जवर एक अवेयरनेस आब्र्जवर  तथा 1050 माइक्र ो आब्र्जवर  तैनात किए गये थे.

श्री जाजोरिया ने बताया कि राज्य में पहले चरण में 25 नवंबर को 13 विधानसभा क्षेत्रा में    दो दिसंबर को दूसरे चरण में 20 विधानसभा क्षेत्रों में    तीसरे चरण में नौ दिसंबर को 17 विधानसभा क्षेत्रों में तथा चौथे चरण 14 दिसंबर को 15 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ था 1उन्होंने बताया कि राज्य में प्रथम चरण में 63.27 प्रतिशत  द्वितीय चरण में 68.01 प्रतिशत    तृतीय चरण में 63.09 प्रतिशत और चौथे चरण में 64.63 प्रतिशत मतदान हुआ था। श्री जाजोरिया ने बताया कि राज्य के 81 विधानसभा क्षेत्रों में से 44 सामान्य क्षेत्र है जबकि 28 अनुसूचित जनजाति और नौ अनुसूचित जाति के लिये सुरक्षित है । उन्होंने बताया कि राज्य का सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र बोकारो है जहां कुल मतदाताओ की संख्या 492069 है जबकि सबसे छोटा क्षेत्र जगन्नाथपुर है जहां कुल मतदाताों की संख्या 159757 है । उन्होंने कहा कि राज्य में पांचो चरण में कुल 1136 उम्मीदवार है जिसमें पुरुष उम्मीदवार 1025 और महिला उम्मीदवार 111 है । 

कोई टिप्पणी नहीं: