झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा ने राज्य विधानसभा के पांच चरणों के चुनाव में बढ़ चढ़ कर मतदान करने के लिये राज्य वासियों को आज बधाई देते हुये कहा है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनायेगी. श्री मुंडा ने कहा कि पांचवे चरण के मतदान में संथालपरगना के मतदाताों ने लोकतंत्र में गहरी आस्था रखते हुये भारी संख्या में मतदान किया है और इसके लिये वहां के मतदाता अभिनंदन के पात्र है । उन्होंने कहा कि राज्य में पांचो चरणों के चुनाव में मतदाताओंने जिस उत्साह से मतदान किया है उससे स्पष्ट होता है कि राज्य की जनता बदलाव चाहती है और स्थिर और पूर्ण बहुमत वाली सरकार के लिये भाजपा को वोट दिया है ।
श्री मुंडा ने कहा कि राज्य की जनता ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक स्थिर और मजबूत सरकार बनाई है और इस सरकार के छह माह के कार्यकाल में जनता जान चुकी है कि भाजपा ही देश को विकास के पथ पर ले जा सकती है और इसी बात को जानते हुये राज्य की जनता ने यहां भी भाजपा के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुये उसे पूर्ण बहुमत प्रदान किया है । इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र राय ने दावा किया कि राज्य में भाजपा गठबंधन को दो तिहाई सीटें मिलेगी और झारखंड में एक मजबूत और स्थिर सरकार बनेगी जो राज्य को प्रगति के पथ पर ले जायेगी 1 उन्होंने संथालपरगना की जनता को भारी संख्या मे मतदान करने के लिये धन्यवाद देते हुये कहा कि राज्य की जनता गठबंधन की राजनीति से तंग आ चुकी है और वह राज्य में एक स्पष्ट बहुमत वाली सरकार चाहती है जो राज्य को सही दिशा और दशा प्रदान करें.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें