महात्मा गांधी श्रेष्ठजन कल्याण समिति द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज शहर के हाईस्कूल प्रांगण में महात्मा गांधी श्रेष्ठजन कल्याण समिति के तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोशिएसन की भूमिका सहयोगात्मक रही। इस कार्यक्रम में पटना के पारस (हमरी) एच.एम.आर.आई. होस्पिटल और सुरक्षा कार्डिक केयर के चिकित्सकों ने अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति मे करीब 500 से ज्यादा मरीजों का चिकित्सकीय स्वास्थ्य परीक्षण किया। महात्मा गांधी श्रेष्ठजन कल्याण समिति के द्वारा आयोंजित स्वास्थ्य जाँच शिविर में बिहार के ख्यातिलब्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ अजय कुमार सिन्हा और डाॅ आनन्द गोपाल के अलावे नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डाॅ अभिनीत लाल, कैंसर रोग की डाॅ मिताली लाल,, पेट रोग के डाॅ अपूर्व अग्रवाल और जेनरल फिजीसियन डाॅ द्विवेन्दू भूषण ने शिविर में शामिल हुए मरीजों का स्वास्थ्य जाँच कर समुचित परामर्श दिया। शिविर में शामिल लोगों को ब्लड प्रेसर, ब्लड सुगर, वनज और ई.सी.जी. निःशुल्क किया गया। इसके अतिरिक्त दवाएँ भी निःशुल्क मुहैया कराई गयी। महात्मा गांधी श्रेष्ठजन कल्याण समिति द्वारा आयोंजित शिविर के दौरान अवध किशोर सिन्हा, सरदार बलविन्दर सिंह उर्फ टिंकू सिंह, वर्मा प्रसाद के अलावे नप के मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद क्रमशः सुनिल कुमार और कन्हैया अग्रवाल, मनोज आर्य मुख्य रूप से सक्रिय दिखे। नरकटियागंज रेड क्राॅस सोसाईटी के डाॅ तबरेज आलम और डाॅ फैसल सिद्दिकी ने आगत चिकित्सको का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके पूर्व एक समारोह आयोजित कर शिविर का उद्घाटन किया गया जिसमें जिला व अनुमण्डल के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया।
शिक्षक के योगदान के लिए शिक्षा उपनिदेशक से मांगा परामर्श: महम्मद मनीर
- सहायक शिक्षक के प्रति निन्दा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित
नरकटियागंज(पच) स्थानीय उच्च विद्यालय के शिक्षक प्रकोष्ठ में प्रभारी प्रधानाध्यापक महम्मद मनीर ने सभी शिक्षकों के साथ एक आपात बैठक कर एक शिक्षक द्वारा प्रधानाध्यापक की मौजूदगी में एक अन्य शिक्षक को विधि से अलग हटकर योगदान लेने को लेकर निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया। उपर्युक्त बैठक की अध्यक्षता महम्मद मनीर ने की जिसमें अधिकांश शिक्षक शामिल हुए। बकौल प्रभारी प्रधान शिक्षक तिरहुत प्रमण्डल के शिक्षा उप निदेशक के पत्रांक 1018 दिनांक 30 जून 2014 के आलोक में हर्ष मिश्र का योगदान सहायक शिक्षक मधुसूदन चतुर्वेदी ने ले लिया जो विधि सम्मत नहीं है। इस सम्बन्ध में महम्मद मनीर ने प्रमण्डलीय शिक्षा उपनिदेशक से मार्गदर्शन मांगा है। उन्होंने कहा कि जिस पत्र का हवाला दिया गया है वह पहले ही निरस्त हो चुका है। ऐसी परिस्थिति में सहायक शिक्षक द्वारा लिया गया योगदान विधिसम्मत नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें