झारखंड में पांचवे और अंतिम चरण में 16 विधानसभा क्षेत्रों में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीन बजे दिन में मतदान समाप्त हो गया और इस दौरान 63 प्रतिशत से अधिक मतदाताों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी के जाजोरिया ने यहां बताया कि राजमहल बोरिया : अजजा : बरहेट : अजजा : लिट्टीपाड़ा : अजजा : महेशपुर :अजजा : शिकारीपाड़ा: अजजा : दुमका : अजजा : जामा : अजजा : नाला जामताड़ा सारठ पोरैयाहाट गोड्डा और महगामा विधानसभा क्षेत्रों मेंआज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और तीन बजे शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया 1मतदान के दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
श्री जाजोरिया ने बताया कि इन 16 विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाता 3690069 में से 63 प्रतिशत से अधिक मतदाताों ने 4448 मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया हैं।इन विधानसभा क्षेत्रों मे नौ सामान्य सीट है जबकि सात अनुसूचित जनजाति के लिये सुरक्षित है । इन क्षेत्रों में 16 महिला उम्मीदवार समेत कुल 208 उम्मीदवार है । उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में भाजपा के 15 बसपा के 12 भाकपा के 04 माकपा के 06 कांग्रेस के 11 राष्ट्रवादी कांग्रेस के 02 झारखंड विकास मोर्चा ..प्रजातांत्रिक .. के 15 राजद के 06 और झामुमो के 16 उम्मीदवार है जबकि निर्दलीय 65 उम्मीवार है।
इन क्षेत्रों में आज जिन प्रमुख उम्मीदवार की किस्मत इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में बंद हुई उनमें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारंखड विधानसभा के अध्यक्ष शशांक शेख भोक्ता पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू पूर्व मंत्री नलिन सोरेन पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल अकील अख्तर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम पूर्व उपमुख्यमंत्री स्ट्रीफन मरांडी पूर्व मंत्री साईमन मरांडी राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री लोबिन हेम्ब्रम उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह संजय प्रसाद यादव और राजेश रंजन शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें