राशीद अली हैदर ने लगायी जानमाल की सुरक्षा की गुहार
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज प्रखण्ड के बिनवलिया पंचायत के अन्तर्गत महुअवा गाॅंव निवासी राशीद अली हैदर ने बखरी गांव के मुस्लिम मियाँ पर पचास हजार रूपये रंगदारी मांगने का आरोप संबंधी सनहा दर्ज करने का आवेदन शिकारपुर थाना में दिया है। इस बावत श्री हैदर ने बताया है कि जब वे 26 नवम्बर 2014 की शाम अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान मुस्लिम मियां पिता रोज मियां मरहूम ने मोटर साईकिल रोक कर 50000 रूपये की रंगदारी 10 दिन में देने की मांग की। मुस्लिम मियां के संबंध नेपाली माओवादियों से होने की चर्चा भी राशीद ने अपने आवेदन में किया है। शिकारपुर पुलिस से उसने अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। आवेदन मिलने के बाद शिकारपुर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
टोला सेवक की बहाली में बिचैलिए हावी
नरकटियागंज(पच) शहर के रामजानकी मंदिर परिसर में प्रखण्ड टोला सेवक की बैठक मंकेश्वर कुमार भारती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि राजेश्वर राम की दिशा निर्देश पर सभा प्रारंभ हुई। जिसमें टोला सेवक की बहाली में बिचैलियांे के हावी होने की निन्दा की गयी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उम्मीद केन्द्र के शिक्षा स्वयं सेवको को टोला सेवक के रूप में बहाल कराने पर जोर दिया जाए और लम्बित मानदेय का भुगतान शीघ्र किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें