आलोक विचार मंच के तत्वावधान में विचार गोष्ठी आज
नरकटियागंज(अवधेश) नरकटियागंज के विकास को आजीवन समर्पित रहने वाले दिवंगत आलोक प्रसाद वर्मा की दूसरी पुण्य तिथि पर आलोक विचार मंच ने एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया है। उपर्युक्त आशय की जानकारी आलोक विचार मंच की बैठक के उपरान्त जारी प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा मिली है। उसके अनुसार आलोक विचार मंच की बैठक शहर के प्रमुख समाजिक कार्यकर्ता और वरीय व्यवसायी विश्वनाथ प्रसाद बी.ए. की अध्यक्षता में मंगलवार को सम्पन्न हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि शिवगंज स्थित आदर्श विद्यालय परिसर में ख्यातिलब्ध समाजिक कार्यकर्ता आलोक प्रसाद वर्मा की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर विचार गोष्ठी व एक सभा का आयोजन बुधवार को किया जाए। आलोक विचार मंच के संयोजक अनिल कुमार उर्फ बडे लाल ने बताया कि शहर के समाजिक कार्यकर्ताओं व युवाओ को आलोक वर्मा के विचारों व आदर्श से प्रेरणा लेकर समाज के लिए कार्य करने की दिशा में सार्थक पहल करने होंगे। उपर्युक्त बैठक में आयोजन आलोक विचार मंच के अतुल कुमार, फिरोज आलम, राजीव वर्मा, अभिजीत आनन्द अनिल वर्मा, रत्नेश प्रसाद, शम्भू प्रसाद, भोला शर्मा, तनवीर आलम और महम्मद कैश मुख्य रूप से शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें