धर्मान्तरण के मुद्दे पर गरमायी राजनीति के बीच उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 24 हिन्दू परिवारों के ईसाई धर्म में परिवर्तन का मामला प्रकाश में आया है। जिले के जलालाबाद क्षेत्र में हुये धर्म परिवर्तन के इस कार्यक्रम के खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद.विहिप. ने कड़ा एतराज जताया है। विहिप का कहना है कि गरीब हिन्दू परिवारों का जबरन धर्मान्तरण किया गया है जबकि स्थानीय पुलिस इस मुद्दे पर मुंह खोलने को तैयार नही है।
धर्मान्तरण के इस कार्यक्रम के संचालक हालांकि जबरन धर्मान्तरण की घटना से इंकार कर रहे है। उनका कहना है कि क्रिसमस के मौके पर हर साल छेंगई सभा अथवा प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है। इसमें कुछ नया नही है। सूत्रों ने बताया कि कुशवाहा समुदाय के 24 परिवारों ने पिछले दिनों इस कार्यक्रम में भाग लिया था। इस बीच राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के नगर प्रमुख राजकमल वाजपेई ने ईसाई मिशनरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर कड़ी आपत्ति जताते हुये कहा कि यदि इस मामले में पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नही की तो संघ को आंदोलन के लिये विवश होना पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें