अतिक्रमणकारियों का प्रशासन पर दबदबा, पीडि़त ने लगायी मुख्यमंत्री से गुहार
नरकटियागंज(पच) अनुमण्डल क्षेत्र में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। ऐसा नहीं कि प्रशासन को इसकी खबर नही है बल्कि प्रखण्ड व अनुमण्डल प्रशासन अतिक्रमणकारियों के आगे मानो हथियार डाल चुकी है। इसी क्रम में नरकटियागंज शहर के हाई स्कूल चैक पर टैम्पू वालों का, रेलवे पूरब केबीन के उत्तर और दक्षिण में अवैध स्टैण्ड बना कर अतिक्रमण किया गया है, जानकारी के लिए बताते चले कि रेलवे परिसर में बना अवैध स्टैण्ड, जहाँ कई बार आपराधिक घटनाएँ घटित हो चुकी है। ऐसा नही कि प्रशासन ने उसे हटाने का प्रयास नहीं किया बल्कि विफल प्रशासन अब मूकदर्शक बना हुआ है। यही कारण है कि अब ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रशासन की विफलता के कारण अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलन्द होते जा रहे है। जिसका ताजातरीन नमूना है बुढवा चम्पापुर के तबरेज आलम का मुख्यमंत्री को भेजा आवेदन। बुढवा निवासी तबरेज आलम ने मुख्यमंत्री को जो आवेदन दिया है उसके अनुसार नरकटियागंज अंचल के रखही पंचायत के खेसरा 656 एवं 658 के पास स्थित सरकारी आम गैर मजरूआ जमीन है जो आम रास्ता के रूप में प्रयुक्त है। जिसपर बुढवाँ के आलिम गद्दी, बच्चा गद्दी ओर एमामुल गद्दी ने झोपड़ी व गुमटी रख कर अतिक्रमण कर लिया है। जिसके सम्बन्ध में अंचल प्रशासन व अनुमण्डल प्रशासन के प्रत्रांक 1126 दिनांक 4 जून 2014 द्वारा अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गयी। भाप्रसे अधिकारी सह अनुण्डल पदाधिकारी नरकटियागंज के जनता दरबार 7 सितम्बर 2014 में मामला आया लेकिन हुआ कुछ नहीं स्थिति आज भी यथावत है। मुख्यमंत्री को पेषित पत्र में आवेदक तबरेज आलम ने स्थानीय प्रशासन पर अतिक्रमणकारियों से साँठ-गाँठ का आरोप लगाया है।
मतीसरा कुँवर बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं में बँटे 4051500 रूपये
नरकटियागंज(पच) स्थानीय शहर के मतीसरा कुँवर बालिका उच्च विद्यालय में सोमवार को बालिकाओं के बीच साईकिल देखकर साईकिल राशि का भुगतान विद्यालय प्रशासन द्वारा किया गया। इस संबंध में प्रभारी प्रधान शिक्षक कुष्ण कुमार पाठक ने बताया कि कुल 925 छात्राओं के बीच 2500 रूपये प्रत्येक की दर से 23,12,500 (तेइस लाख बारह हजार पाँच सौ रूपये) का वितरण किया जाना है। उधर शिक्षक उमेश प्रसाद और नजरूल हसन ने बताया कि 1739 छात्राओं के बीच एक हजार रूपये प्रत्येक की दर से कुल 17 लाख 39 हजार रूपये वितरण किये जाएंगे। मतिसरा कुँवर बालिका उच्च विद्यालय में कड़ाके की ठंढ व शीतलहर के बीच छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन सरकार ने बन्द करा दिया है, लेकिन विद्यालयों में साइकिल व पोशाक राशि के लिए उनकी उपस्थिति अनिवार्य हैं।
इण्डेन उपभोक्ताओं की परेशानी चरम पर, थाना में लगी उपभोक्ताओं की कतार
नरकटियागंज(पच) इनदिनों नरकटियागंज स्थित इण्डेन का एकमात्र वितरक रामाकान्त इण्डेन विगत एजेन्सी एमबी इण्टरप्राइजेज की राह पर चलता नजर आने लगा हैं। जिससे रसोई गैस उपभोक्ताओ की परेशानी चरम पर है। कड़ाके ठंढ के बावजूद उपभोक्ता पेट की आग को शांत करने के लिए रसोई गैस की खातिर ठिठुरन की परवाह किये बगैर कभी इण्डेन के कार्यालय तो कभी शिकारपुर थाना का चक्कर लगाते रहे। सुबह से शिकारपुर थाना परिसर में गैस उपभोक्ता लम्बी कतार लगाकर रसोई गैस के ट्रक के आने का इन्तजार करते रहे, जब इन्तजार की घड़ी खत्म हुई तो पता चला कि ट्रक से 25 प्रतिशत गैस सिलिण्डर कम नज़र आए। उपभोक्ताओं ने शिकारपुर थाना गेट पर ट्रक को रोककर उसे थाना परिसर में घुसा दिया। इस बावत थानाध्यक्ष शिकारपुर आनन्द कुमार ने बताया कि अनुमण्डल पदाधिकारी के निर्देश पर थाना परिसर में गैस उपभोक्ताओं की कतार लगी है। यदि सभव हुआ तो उन्ही के निर्देश पर गैस का वितरण सम्पन्न होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें