पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि राष्ट्र को आतंकवादियों के रहमोकरम पर नहीं छोडा जा सकता। प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के विरोध मे आयोजित एक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए असाधारण स्थ्ितियों से असाधारण तरीके से ही निपटने पर जोर दिया।श्री शरीफ ने देश के प्रत्येक समुदाय और किसी भी धार्मिक विश्वास का पालन करने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने पर बल दिया।
उन्होने कहा कि किसी भी तरह की आतंकवादी गतिविधियों मे शामिल तत्वों को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए और इनके खिलाफ ख्ुाफिया एजेंसियां जिस तरह की रणनीति अपनाती हैं उन्हें लागू किया जाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें