क्रिसमस के दिन सरकारी अधिकारियों को नहीं मिलेगी छुट्टी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 23 दिसंबर 2014

क्रिसमस के दिन सरकारी अधिकारियों को नहीं मिलेगी छुट्टी

ई-गवर्नेंस कैंप्स और डिजिटल लिटरेसी को प्रोत्साहन दिए जाने के कार्यक्रमों को आयोजित करने के साथ 25 दिसंबर को मोदी सरकार गुड गवर्नेंस पर एक पोर्टल भी लॉन्च कर सकती है। इसका सीधा मतलब यह हुआ कि सरकारी अधिकारियों को क्रिसमस की छुट्टी नहीं मिलेगी और उन्हें इस दिन भी ऑफिस में काम करना होगा। 

कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से सभी मंत्रालयों को भेजे गए सर्कुलर में गुड गवर्नेंस पर सुझाव दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्हें एनडीए के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर गुड गवर्नेंस से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करने की सलाह दी गई है। 

पीएमओ ने कहा कि नौकरशाहों के बीच डिजिटल लिटरेसी को प्रोत्साहित करने के लिए गुड गवर्नेंस पोर्टल और ई-गवर्नेंस कैंप्स को आयोजित करने के साथ गुड गवर्नेंस के अलग-अलग मॉडलों पर कई शहरों में सेमिनारों और वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। सर्कुलर में वाजपेयी के एनडीए सरकार के कार्यक्रमों और मौजूदा सरकार के बीच लिंक बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। सर्कुलर में आम आदमी की भलाई के लिए तेजी से इकनॉमिक रिकवरी, चुस्त प्रशासन और प्रभावी तरीके से सर्विसेज की डिलीवरी करने की बात कही गई है। 

पीएमओ ने कहा कि वाजपेयी सरकार की उपलब्धियों को सही तरीके से जनता के बीच में रखा जाना चाहिए। अन्य सुझावों में आम लोगों के बीच गुड गवर्नेंस को लेकर जागरूकता फैलाना शामिल है ताकि वे नीति निर्माण की प्रक्रिया में भागीदारी कर सकें। मंत्रियों और सांसदों से संवेदनशील जिलों का दौरा कर गुड गवर्नेंस पर 25 दिसंबर को कार्यक्रम आयोजित कराने की सलाह दी गई है। मंत्रालयों को इस दिन स्वच्छ भारत अभियान और स्किल डिवेलपमेंट का प्रचार करने को कहा गया है। सरकार इस दिन सिंगल विंडो क्लीयरेंस की घोषणा करने की योजना बना रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: