संयुक्त अरब अमीरात के तेल मंत्री सुहेल अल मजरुई ने तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट के लिए ओपेक संगठन से बाहर के देशों को जिम्मेदार ठहराया है ।ओपेक पेट्रोलियम उत्पाद निर्यात करने वाले बारह देशों का संगठन हैं आबू धाबी में शुरु हुई अरब तेल उत्पादक देशों की बैठक में श्री मजरुई ने कहा कि इन देशों ने गैर जिम्मेदाराना तरीके से आवश्कता से अधिक तेल का उत्पादन किया।उन्होंने कहा कि नए साल में तेल की कीमतें स्थिर हो सकती है बशतर्े तेल उत्पादक देश इसके उत्पादन में इजाफा न करें.
पिछले कुछ महीनों में कच्चे तेल के दाम लगातार गिरे हैं और इनमें चालीस प्रतिशत तक की कमी आई है । सउदी अरब के तेल मंत्री अली अल नईमी ने कहा कि वर्तमान अस्थिरता को हल करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि सबसे कुशल उत्पादकों को तेल उत्पादन करने दिया जाए और तेल कीमतें बढाने के लिए इसके उत्पादन में कटौती नहीं की जानी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें