गैर ओपेक देशों के कारण गिरे तेल के दाम : मजरुई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 22 दिसंबर 2014

गैर ओपेक देशों के कारण गिरे तेल के दाम : मजरुई

sohail al mazrui
संयुक्त अरब अमीरात के तेल मंत्री सुहेल अल मजरुई ने तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट के लिए ओपेक संगठन से  बाहर के देशों को जिम्मेदार ठहराया है ।ओपेक पेट्रोलियम उत्पाद निर्यात करने वाले बारह देशों का संगठन हैं आबू धाबी में शुरु हुई अरब तेल उत्पादक देशों की बैठक में श्री मजरुई ने कहा कि इन देशों ने गैर जिम्मेदाराना तरीके से आवश्कता से अधिक तेल का उत्पादन किया।उन्होंने कहा कि नए साल में तेल की कीमतें स्थिर हो सकती है बशतर्े तेल उत्पादक देश इसके उत्पादन में इजाफा न करें.

पिछले कुछ महीनों में कच्चे तेल के दाम लगातार गिरे हैं और इनमें चालीस प्रतिशत तक की कमी आई है । सउदी अरब के तेल मंत्री अली अल नईमी ने कहा कि वर्तमान अस्थिरता को हल करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि सबसे कुशल उत्पादकों को तेल उत्पादन करने दिया जाए और तेल कीमतें बढाने के लिए इसके उत्पादन में कटौती नहीं की जानी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: