क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने कहा है कि उनका देश अमेरिका से अपने संबंध सुधारने के लिए समाजवादी सिद्धांतों की बलि नहीं चढायेगा। श्री कास्त्रो ने क्यूबा की संसद में कहा हमें ऐसी आशा नहींकरनी चाहिए कि अमेरिका के साथ संबंध सुधारने के लिए .क्यूबा अपने उन्हीं सिद्धांतों को त्याग देगा जिसके लिए उसने इतना कडा संघर्ष किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गत शुक्रवार को साल के आखिरी संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि क्यूबा और अमेरिका के संबंधों में सुधार लाने के लिए किये गये हाल के प्रयासों के तहत क्यूबा की एक पार्टी प्रणाली में सुधार लाने को बढावा दिया जाना चाहिए। श्री कास्त्रो ने अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान पर कहा कि हमने कभी भी अमेरिका को उसकी राजनीतिक प्रणाली में सुधार लाने की सलाह नहीं दी है और हम भी उनसे ठीक इसी तरह क्यूबा की राजनीतिक प्रणाली को सम्मान देने की मांग करते हैं।
उल्लेखनीय है कि राउल कास्त्रो के भाई फिदेल कास्त्रो के 1959 में हुई क्रांति के बाद सत्ता में आने के समय से ही क्यूबा और अमेरिका के संबंध कटु रहे हैं। अमेरिका ने पहले 1960 में क्यूबा पर आंशिक रूप ये व्यापारिक प्रतिबंध लगाया लेकिन दो साल बाद उसने पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें