बिहार की राजधानी पटना से करीब 250 किलोमीटर दूर सहरसा जिले के कचहरी पुलिस आउट पोस्ट के परमनिया गांव में पति की मौत से आहत एक वृद्ध महिला ने उसकी जलती चिता पर कूद कर आत्महत्या कर ली। सहरसा से यहां प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के परमनिया गांव निवासी राम चरित्र मंडल .75 वर्ष . पिछले कुछ समय से कैंसर से पीडि़त थे और शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गयी। शनिवार देर शाम उनका अंतिम संस्कार घर के नजदीक चहारदीवारी के अंदर कर दिया गया।
अंतिम संस्कार के बाद परिजन जब घर लौटे तब राम चरित्र मंडल की पत्नी सत्तर वष्रीय गहवा देवी को लापता पाया। खोजबीन के दौरान परिजनों ने देखा कि गहवा देवी अपने पति की चिता पर जल रही है। इसके बावजूद परिजनों ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया और उन्होंने महिला पर लकडि़या रख दी। हालांकि गहवा देवी के पुत्र रमेश मंडल का कहना है कि उनकी माँ की मौत घर में हुई है लेकिन उसे भी पिता जी के चिता पर जला दिया गया है। इस बीच कुछ ग्रामीणों ने महिला को मानसिक रूप से बीमार बताया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें