बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान की फिल्म पीके ने ओवरसीज मिलाकर लगभग 400 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। आमिर खान की फिल्म पीके 19 दिसंबर को प्रर्दशित हुयी थी। राज कुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में भारतीय बाजारो में कुल 182 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की थी। पीके ने भारतीय बाजारो में ग्रास 303 करोड़ और ओवरसीज में ग्रास 93 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है।
आमिर की यह दूसरी फिल्म है जिसने ओवरसीज मिलाकर 400 करोड़ रूपये की कमाई की है। आमिर की फिल्म धूम 3 बॉलीवड की र्सवाधिक कमाई करने वाली फिल्म है। धूम 3 ने ओवरसीज मिलाकर ग्रास 542 करोड़ रूपये की कमाई की है। दूसरे नंबर पर शाहरूख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस है जिसने 422 करोड़ रूपये की कमाई की है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पीके .जल्द ही हैप्पी न्यू ईयर का रिकार्ड तोड़ देगी। उल्लेखनीय है कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म पीके में आमिर खान के अलावा अनुष्का शर्मा. संजय दत्त. सुशांत सिंह राजपूत और बोमन इरानी ने मुख्य भूमिका निभायी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें