राजगढ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 8 दिसंबर 2014

राजगढ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 दिसम्बर)

रोजगार मेला 10 को ब्यावरा में

राजगढ 08 दिसम्बर,2014   जिला रोजगार कार्यालय राजगढ को निजी क्षेत्र के नियोजकों से अनेक रिक्त पद प्राप्त हुए हैं । जिनकी भर्ती रोजगार मेले के माध्यम से की जाना है । रोजगार मेले का आयोजन 10 दिसम्बर 2014 को षासकीय महाविद्यालय कॉलेज परिसर ब्यावरा जिला राजगढ म.प्र. में प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक आयोजन किया जाएगा । इस आषय की जानकारी में जिला रोजगार अधिकारी श्री बी.एस.मीना ने बताया कि बेरोजगार आवेदक जो निजी क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक हैं और जिन्होंने 10 वीं,12 वीं,स्नातक तथा आई.टी.आई. परीक्षा उत्तीर्ण की हो एवं जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच है । ऐसे युवक रोजगार मेले में भाग लेकर कम्पनी के अधिकारी के समक्ष साक्षात्कार दे सकते हैं । चयनित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं । साक्षात्कार के दौरान अपने साथ 10 वीं,12 वीं,स्नातक तथा आई.टी.आई. परीक्षा उत्तीर्ण व अन्य दस्तावेजों की छायाप्रतियां साथ में लाना अनिवार्य होगा । 

नवीन स्वीकृतियां जारी हों और कार्य तत्काल प्रारम्भ करें-कलेक्टर
  • नगरीय निकाय निर्वाचन षांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर कलेक्टर द्वारा सबकी प्रषंसा और सबको बधाई
  • समय सीमा बैठक सम्पन्न

rajgarh news
राजगढ 08 दिसम्बर,2014   जिले की 12 नगरीय निकायों में ष्षांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न तरीके  से निर्वाचन संपन्न होने पर कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा ने निर्वाचन कार्य में लगे सभी कर्मचारियों,अधिकारियों,पुलिस महकमें की समय सीमा में पत्रों के निराकरण की बैठक में प्रषंसा करते हुए बधाई दी है । उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान में जिले की मीडिया द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये भी प्रषंसा की और बधाई के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अमरपालसिंह,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोष वर्मा सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद थे । बैठक में कलेक्टर श्री ष्षर्मा ने कहा कि आगामी दिनों में ़ित्र-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 की आचार संहिता प्रभावषील हो सकती है । इसके मद्देनजर पहले से स्वीकृत और बंद पडे कार्य तत्काल प्रारम्भ किए जाएं । इसके साथ ही उन्होंने नवीन कार्यो की अविलंब स्वीकृतियां जारी करने और उन्हें भी तत्काल प्रारंभ करने के निर्देष दिए । उन्होंने लंबित पेंषन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान संबंधित कार्यालय प्रमुखों से कहा कि पेन्षनरों के प्रकरण सही समय में निराकृत होने चाहिए । सेवा निवृत्त के बाद कोई कर्मचारी-अधिकारी अनावष्यक परेषान नहीं हों । अधिकारी वर्ग उनके मन की पीडा समझे और पेंषन प्रकरणों के निराकरण के प्रति संवेदनषीलता रखें । इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों में निःषक्तजनों के लिए आरक्षित रिक्त पदों की जानकारी समय सीमा में देने, अधिकारियों को रोस्टर का पालन करने तथा विभागवार समीक्षा करने के निर्देष दिए ।

जज्बा हो तो चुनौतियां मायने नही रखती- श्री आनन्द कुमार षर्मा
  • षिक्षित निःषक्तजनों के प्रषिक्षणार्थियों से कहा कलेक्टर ने

rajgarh news
राजगढ 08 दिसम्बर,2014   भाग्य उन्हीं का साथ देता है जिनके पास जज्बा हो । संकल्पो को पूरा करने और मुसीबतों,सुनौतियों से लडने की मन में ष्षक्ति एवं भावना मजबूत हो तो ऐसी कोई कठिनाई या समस्या नही है जिससे पार नही पाया जा सके । यह बात आज यहां कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा ने स्थानीय स्टार प्रषिक्षण संस्था में नौकरी के क्षेत्र में जाने के इच्छुक षिक्षित निःषक्त युवा प्रषिक्षणार्थियों से कही । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोष वर्मा,उप संचालक सामाजिक न्याय सहित प्रषिक्षणार्थी निःषक्त युवा महिला-पुरूष मौजूद थे । इस अवसर पर श्री ष्षर्मा ने कहा कि आगे बढने के लिए सरकार साधन और सुविधाएं तो उपलब्ध करा सकती है । लेकिन मुकाम पाने के लिए स्वयं को प्रयास करना भी जरूरी है । उन्होंने कहा कि निःषक्तजन अपनी ष्षक्ति और विषेषज्ञता को पहचाने,कमजोरियों को दूर कर किला फतह करें । उन्होंने षिक्षित निःषक्तजनों हेतु प्रषिक्षण के नए बैच के लिए प्रेरक की भूमिका निभाने का आव्हान किया । इस अवसर पर दुर्घटना में निःषक्त हुई अरूणिमा के हौसले और एवरेस्ट की चोटी तक पहुचने संबंधित प्रेरणादायी फिल्म भी युवा निःषक्त प्रषिक्षणार्थियों को दिखाई गई तथा निःषक्त प्रषिक्षणार्थियों को सफलता के लिए अध्ययन के तरीके भी बताए गए ।

कोई टिप्पणी नहीं: