लंबित आवेदन पत्रों का निराकरण समय सीमा में करें-अपर कलेक्टर
पन्ना 08 दिसंबर 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर अनिल खरे ने समय अवधि पत्रों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख प्रतिदिन कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण की समीक्षा करें। उनके विधिवत संधारण तथा निर्धारित समय सीमा में निराकरण के लिए उचित व्यवस्था करें। जनसुनवाई में 1170 आवेदन पत्र लंबित है। मुख्यमंत्री हेल्पलाईन में भी बडी संख्या में आवेदन पत्र प्रतिदिन प्राप्त हो रहे हैं। इनमें तत्काल कार्यवाही करके लेबल प्रथम पर ही निराकरण दर्ज कर दें। जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ तथा जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों का भी तत्परता से निराकरण करें। अपर कलेक्टर ने कहा कि नगरीय निर्वाचन सम्पन्न हो चुका है। इसके बाद पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव होंगे। इन चुनाव के लिए तैयारियां की जा रही हैं। पंचायत राज संस्थाओं के निर्वाचन के संबंध में सौंपे गए उत्तरदायित्वों का अधिकारी ठीक से निर्वाह करें। निर्वाचन के कार्य के साथ साथ विभागीय योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति पर भी विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से शत प्रतिशत पात्र बच्चों के जाति प्रमाण पत्र तैयार करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला समन्वयक शिक्षा मिशन सभी विद्यार्थियों के आवेदन पत्र एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत कर दें। अपर कलेक्टर ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न तथा कैरोसिन के वितरण की कडी निगरानी करें। सभी अधिकारी भ्रमण के दौरान उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें। समग्र पोर्टल पर दर्ज सभी पात्र परिवारों को खाद्यान्न वितरण के लिए पात्रता पर्ची जारी कराएं। जो परिवार छूट गए हैं उनका एक सप्ताह में सत्यापन करके जिला आपूर्ति अधिकारी खाद्यान्न पर्ची जारी करने की कार्यवाही करें। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से पात्रता पर्ची का शत प्रतिशत वितरण कराएं। सभी पात्र परिवारों को 10 दिसंबर तक पात्रता पर्ची अनिवार्य रूप से जारी करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, सभी एसडीएम, वन मण्डलाधिकारी आर.सी. विश्वकर्मा, उप संचालक टाईगर रिजर्व अनुपम सहाय तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला योजना के प्रस्ताव तीन दिवस में प्रस्तुत करें-श्री खरे
पन्ना 08 दिसंबर 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर अनिल खरे ने जिला योजना के प्रस्तावों के आॅनलाईन दर्ज होने की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिला योजना में शामिल सभी विभागों के अधिकारी आगामी वार्षिक कार्ययोजना के संबंध में वांछित जानकारी निर्धारित प्रपत्र में तैयार कर आनलाईन दर्ज कराएं। इसमें गत वर्ष तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक विभिन्न मदों में व्यय राशि की भी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करें। इसमें निर्धारित मदों में वर्तमान वर्ष में व्यय राशि के अनुसार आगामी कार्ययोजना में राशि प्रस्तावित करें। विभाग के लिए निर्धारित गतिविधियों को ही कार्ययोजना में शामिल करें।बैठक में जिला योजना अधिकारी बी.के. चैरसिया ने प्रस्तावित कार्ययोजना के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आदिम जाति कल्याण विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग तथा कुछ अन्य विभागों की जानकारियां आॅनलाईन दर्ज नही हुई हैं। इन्हें तीन दिवस में अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, सभी एसडीएम तथा सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।
तीर्थदर्शन ट्रेन के समय में परिवर्तन
पन्ना 08 दिसंबर 14/मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत पन्ना जिले के पात्र तीर्थ यात्रियों को लाभान्वित किया जा रहा है। तीर्थदर्शन ट्रेन 9 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे सतना रेलवे स्टेशन से रामेश्वरम् के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन के सतना से प्रस्थान के समय में परिवर्तन के कारण पन्ना से तीर्थयात्रियों के प्रस्थान के समय में भी परिवर्तन किया गया है। अब पन्ना जिले के चुने हुए तीर्थ यात्रियों को 9 दिसंबर को प्रातः 8.30 बजे टाउनहाल पन्ना से विशेष वाहनों से सतना रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी धर्मार्थ रत्नेश दीक्षित ने सभी तहसीलदारों से यात्रा के लिए चुने गए तीर्थ यात्रियों को निर्धारित समय के पूर्व पन्ना टाउनहाल अथवा सतना रेलवे स्टेशन भेजने की व्यवस्था का अनुरोध किया है। उन्होंने सभी चुने हुए तीर्थ यात्रियों से निर्धारित समय में टाउनहाल पन्ना पहुंचने का अनुरोध किया है।
जिला स्तरीय पेंशन शिविर 10 दिसंबर को
पन्ना 08 दिसंबर 14/सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए जिला स्तरीय पेंशन शिविर 10 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। शिविर दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आरंभ होगा। इस संबंध मेें जिला पेंशन अधिकारी आर.डी. अहिरवार ने बताया कि शिविर में सभी विभागों के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। जिन कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण विभिन्न कमियों के कारण लंबित हैं उनके आहरण संवितरण अधिकारी शिविर में वांछित जानकारी उपलब्ध कराएं। सभी आहरण संवितरण अधिकारी तथा उनके लेखा प्रभारी शिविर में शामिल होकर अपने विभाग के लंबित प्रकरणों का परीक्षण कराएं। जिला पेंशन कार्यालय में पेंशन निर्धारण तथा पीपीओ जारी करने के लिए कई प्रकरण लंबित हैं। इन सभी का निराकरण शिविर में किया जाएगा।
कम्प्यूटर आपरेटरों को मिलेगा उच्च कुशल श्रेणी का वेतन
पन्ना 08 दिसंबर 14/राज्य शासन द्वारा कर्मकारों के लिए नई श्रेणी उच्च कुशल श्रेणी का गठन किया गया है। इसके लिए नई वेतन दरें एक अक्टूबर 2014 से लागू कर दी गई है। इस संबंध में जिला श्रम अधिकारी ओ.पी. मिश्रा ने बताया कि शासन द्वारा अकुशल, अर्द्धकुशल तथा कुशल श्रेणी के साथ साथ उच्च कुशल श्रेणी बनाई गई है। इस श्रेणी में कम्प्यूटर आपरेटर, स्टेनो ग्राफर, कम्प्यूटर सह स्टेनो टाइपिस्ट, इंजीनियरिंग डिप्लोमाधारी तथा टेक्निकल डिप्लोमाधारी कर्मकार शामिल किए गए हैं। इनके लिए 325 रूपये प्रतिदिन अथवा 9735 रूपये प्रतिमाह वेतन निर्धारित किया गया है। उन्होंने सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, अशासकीय कार्यालयों, नगरीय निकायों में कार्यरत उच्च कुशल श्रेणी के कर्मकारों को निर्धारित नवीन वेतन के भुगतान का अनुरोध किया है। यह वेतन अवकाश दिवस सहित निर्धारित किया गया है।
विधान सभा प्रश्नों के उत्तर दें आॅनलाईन
पन्ना 08 दिसंबर 14/विधान सभा का सत्र 8 दिसंबर से प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सभी कार्यालय प्रमुखों को विधान सभा प्रश्नों के उत्तर आॅनलाईन दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि उत्तर दर्ज करने के लिए संबंधित अधिकारियों को पासवर्ड दिया जा चुका है। कार्यालय प्रमुख की वेबसाईट उचेमण्दपबण्पदध्मनजजमत पर दर्ज कराए। किसी तरह की कठिनाई आने पर कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रदीप अहिरवार से सम्पर्क करें।
चुनाव का प्रशिक्षण 9 दिसंबर से
पन्ना 08 दिसंबर 14/पंचायत राज संस्थाओं के निर्वाचन के संबंध में विभिन्न अधिकारियों को मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग में प्रशिक्षण दिया जाएगा। सहायक कलेक्टर अनूप कुमार सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा संबद्ध जिला पन्ना उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी 9 दिसंबर को प्रशिक्षण में शामिल होंगे। अपर कलेटर अनिल खरे 10 दिसंबर को प्रशिक्षण में शामिल होंगे। निर्वाचन आयोग में 11 दिसंबर को आयोजित प्रशिक्षण में तहसीलदार पन्ना बी.एम. शुक्ला, तहसीलदार अजयगढ डी.डी. सुमन तथा तहसीलदार गुनौर जी.आर. शाक्य शामिल होंगे। तहसीलदार पवई रोहित वर्मा तथा तहसीलदार शाहनगर आर.के. तिवारी 13 दिसंबर को आयोजित प्रशिक्षण में शामिल होंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने सभी अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार निर्धारित प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए हैं। प्रशिक्षण राज्य निर्वाचन आयोग निर्वाचन भवन अरेरा हिल्स भोपाल में आयोजित किया जा रहा है।
कल्दा तथा श्यामगिरि में शिविर 10 दिसंबर को
पन्ना 08 दिसंबर 14/जिले के दूरस्थ क्षेत्र कल्दा तथा श्यामगिरि में 10 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर कल्दा में प्रातः 11 बजे तथा श्यामगिरि में दोपहर बाद 3 बजे आरंभ होगा। इस संबंध में कलेक्टर आर.क.े मिश्रा ने बताया कि इन शिविरों मेें विकास योजनाओं तथा कल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की मौके पर समीक्षा की जाएगी। शिविर में आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों का मौके पर निराकरण किया जाएगा। आमजनता से सीधा संवाद करके क्षेत्र के विकास के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए जाएंगे। कल्दा पठार क्षेत्र में दूरसंचार तथा बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए भी शिविर में चर्चा की जाएगी। कलेक्टर ने शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, पेयजल, बिजली, बैंक, अधोसंरचना विकास, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, डीपीआईपी, उद्योग सहित सभी प्रमुख विभागों के जिला एवं खण्ड स्तर के अधिकारियों को शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एसडीएम पवई तथा शाहनगर एवं जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पवई तथा शाहनगर को शिविरों के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।
हर विद्यार्थी ऊंचे लक्ष्य निर्धारित करें-न्यायाधीश श्री त्रिपाठी
पन्ना 08 दिसंबर 14/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गत दिवस कुंजवन हाईस्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री के.के. त्रिपाठी ने कहा कि हर विद्यार्थी जीवन के ऊंचे लक्ष्य निर्धारित करें। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करें। प्रमुख संवैधानिक प्रावधानों तथा कानूनों की जानकारी रखें। कई बार जानकारी के अभाव में हम कानून का उल्लंघन करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि अपने घर तथा स्कूल को साफ सुथरा रखें। मेले कपडे पहने वाले, मेले शरीर तथा कर्कश वचन कहने वाले को लक्ष्मी जी छोड देती हैं। शिविर में न्यायाधीश श्री अरविन्द शर्मा ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। हाईस्कूल के प्राचार्य बीरभान धामी ने स्वच्छता, नशामुक्ति के संबंध में विचार व्यक्त किए। शिविर में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती हेमलता मेहदेले, अधिवक्ता श्रीमती आशा गुप्ता, शिक्षकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। शिविर का संचालन समाज सेवी आशीष बोस द्वारा किया गया।
अतिक्रमण करने वाले को जेल भेजने के आदेश
पन्ना 08 दिसंबर 14/शासकीय भूमि पर बार-बार अतिक्रमण करने वाले आरोपी लम्मू गडारी को एसडीएम शाहनगर एन.के. बीरवाल ने जेल भेजने के आदेश दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार एसडीएम ने थाना प्रभारी शाहनगर को आरोपी लम्मू गडारी निवासी ग्राम बोरी तहसील शाहनगर को 30 दिनों के लिए सिविल कारागार उप जेल पवई में दाखिल कराने के निर्देश दिए हैं। आरोपी द्वारा ग्राम बोरी में खसरा क्रमांक 2709 में अवैध रूप से कब्जा करके नींव खोदी गई। उसके विरूद्ध तहसीलदार शाहनगर द्वारा मध्य प्रदेश राजस्व संहिता 1959 की धारा 248 के तहत अवैध रूप से भूमि पर 7 दिनों से अधिक कब्जा रखने पर जेल भेजने की कार्यवाही की गई। कई बार चेतावनी देने तथा नोटिस देनेे के बाद भी आरोपी द्वारा बार-बार अतिक्रमण किया गया। जिसके कारण उसे जेल भेजने की कार्यवाही की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें