समेकित छात्रवृत्ति वर्ष 14-15 का कार्य प्रारम्भ
राजगढ 12 दिसम्बर,2014 जिला परियोजना समन्वयक जिला षिक्षा केन्द्र द्वारा दी गई जानकारी अनुसार समेकित छात्रवृत्ति वर्ष 14-15 का कार्य प्रारम्भ हो चुका है । समग्र षिक्षा पोर्टल पर यह कार्य गत वर्ष की भांति आॅनलाईन किया जाएगा । बच्चों का वर्ष 13-14 का परीक्षा परिणाम अंकित किया जाएगा । इस कार्य में इस वर्ष अषासकीय संस्थाएं भी अपनी संस्था में अध्ययनरत छात्रों के वर्ष 13-14 के परीक्षा परिणाम को अद्यतन करंेगी । इस हेतु राज्य षिक्षा केन्द्र द्वारा इन अषासकीय संस्थाओं को अपने आरटीई वाले यूजर नेम एवं पासवर्ड से स्वयं ही अद्यतन करने की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने अषासकीय संस्थाओं को निर्देषित किया है कि 20 दिसम्बर तक अपने छात्र/छात्राओं का परिणाम अद्यतन करें ।
प्रतिभा पर्व 15 को
राजगढ 12 दिसम्बर,2014 जिले में 15 दिसम्बर को सभी ष्षासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक ष्षालाओं में प्रतिभा पर्व मनाया जाएगा । इस दिन षालाओं में बच्चों के ष्षैक्षिक मूल्यांकन एवं ष्षालेय व्यवस्था का आकलन कर सत्यापन किया जाएगा । इस अवसर पर निष्पक्ष रूप से कार्य का सत्यापन करने हेतु कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा द्वारा सत्यापनकर्ता अधिकारी नियुक्त किये गये । नियुक्त समस्त सत्यापनकर्ता अधिकारी 15 दिसम्बर को ष्षाला में पूरे समय उपस्थित रहकर सम्पूर्ण गतिविधियों में सहभागिता कर ष्षैक्षिक मूल्यांकन का सत्यापन करेंगे । कलेक्टर श्री ष्षर्मा ने बताया कि राज्य षिक्षा केन्द्र द्वारा इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिष्चित करने के निर्देष दिये गये हैं। इसी दिन ष्षाला प्रबंधन समिति की बैठक,बाल केटिनेट का प्रदर्षन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा । इस संबंध में जिला परियोजना समन्वयक श्री व्ही.एस.राठौर द्वारा बताया गया कि साथ ही 16 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक सत्यापनकर्ता ष्षालाओं में किये गये मूल्यांकन का सत्यापन तथा प्रधानाध्यापक द्वारा ष्षालेय व्यवस्था के प्रपत्र में भरी गई जानकारियों का सत्यापन करेंगे तथा 24 दिसम्बर में सभी ष्षालाओं के प्रपत्र विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को प्रस्तुत करेंगे ।
पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर 97 मास्टर ट्र्ेनर्स नियुक्त, प्रषिक्षण 18 को
राजगढ 12 दिसम्बर,2014 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा द्वारा पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 हेतु पंचायत निर्वाचन में मतदान,मतगणना प्रक्रिया एवं ईवीएम संचालन हेतु 97 मास्टर ट्र्ेनर्स नियुक्त किए गए हैं । इनका प्रषिक्षण 18 दिसम्बर 2014 को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत के सभा कक्ष राजगढ में आयोजित किया जाएगा । मास्टर ट्र्ेनर्स को श्री घनष्याम मोर्य,श्री विजय भद्रावले प्रषिक्षित करेंगे । कलेक्टर श्री ष्षर्मा द्वारा पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर नियुक्त समस्त मास्टर ट्र्ेनर्स को प्रषिक्षण सत्र में अनिवार्यतः उपस्थित रहने के निर्देष दिए गए हैं ।
स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान आर.सेटी के प्रस्तावित भवन का भूमि पूजन 15 को
राजगढ 12 दिसम्बर,2014 स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान अपना भवन निर्मित होने जा रहा है । इस भवन निर्माण का भूमि पूजन श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा कलेक्टर राजगढ एवं श्री राजीव कुमार गुप्ता महाप्रबंधक बैंक आॅफ इंडिया के द्वारा 15 दिसमबर 2014 को दोपहर 2 बजे संकट मोचन मंदिर के पास पुलिस लाइन राजगढ में सम्पन्न होगा ।
स्थानीय सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक 15 को
राजगढ 12 दिसम्बर,2014 आरसेटी राजगढ की स्थानीय सलाहकार समिति की दिसम्बर 2014 त्रैमास की बैठक कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा की अध्यक्षता एवं श्री राजीव कुमार गुप्ता आंचलिक प्रबंधक बैंक आॅफ इंडिया की सह अध्यक्षता में 15 दिसम्बर 2014 सोमवार को दोपहर एक बजे से आरसेटी राजगढ में आयोजित की जाएगी । प्रभारी आरसेटी श्री एस.सी.जैन द्वारा समिति के समस्त सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है ।
श्रेष्ठ जैवविविधता उद्यान प्रतियोगिता 2015, आवेदन आमंत्रित
राजगढ 12 दिसम्बर,2014 मध्यप्रदेष राज्य जैवविविधता बोर्ड सदस्य सचिव द्वारा दी गई जानकारी अनुसार जैवविविधता संरक्षण को बढावा देने हेतु व्यक्तियों,षासकीय/अषासकीय संस्थाओं के द्वारा निर्मित/विकसित श्रेष्ठ जैवविविधता उद्यानों को पुरूस्कृत करने एवं इसे आम नागरिकों के लिये प्रेरणास्त्रोत बनाने के उद्देष्य से प्रदेष स्तर पर जिलेवार श्रेष्ठ जैवविविधता उद्यान प्रतियोगिता 2015 का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले को दो श्रेणियों निजी व्यक्ति अथवा निजी संस्थान द्वारा विकसित उद्यान तथा ष्षासकीय/अर्द्धषासकीय संस्थान एवं स्थानीय निकाय द्वारा विकसित उद्यान में पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा । इच्छुक प्रतिभागी प्रविष्टिी में उद्यान से संबंधित जानकारी अधिकतम 15 मिनिट की सी.डी. रिकार्डिग अथवा /और 10 छायात्रिें एवं उद्यान की विषिष्टताओं सहित सादे आवेदन पत्र के साथ कलेक्टर कार्यालय को निर्धारित समय सीमा 24 दिसम्बर 2014 अपरान्ह 3 बजे तक प्रत्यक्ष या डाक द्वारा प्रस्तुत कर सकते हैं । प्रविष्टि की एक प्रति/पृष्ठांकन मध्यप्रदेष राज्य जैवविविधता बोर्ड को भी सूचनार्थ प्रेषित की जानी होगी । प्राप्त प्रविष्टियों को कलेक्टर द्वारा चयन हेतु गठित समिति द्वारा परीक्षण और आवष्कता अनुसार स्थल निरीक्षण उपरान्त पुरूस्कार हेतु पृथक-पृथक श्रेणी में अनुषंसा मध्यप्रदेष जैवविविधता बोर्ड को की जावेगी । श्रेष्ठ उद्यान चयन के लिए उद्यान में वनस्पतियों की प्रजातियों की विविधता/बाहुल्य,रोपित वनस्पतियों के कारण आकर्षित कीट-पंतगें,पक्षी,अन्य जीव जन्तुओं का निवास एवं विचरण, उद्यान का स्थल नियोजन, पानी का उपयोग किस विधि से किया गया है,क्या रेन वाटर हारर्वेटिंग एवं निस्तार के जल का उपयोग किया गया है तथा जैविक उर्वरक एवं कीट नाषक जैविक का उपयोग करना मापदण्ड निर्धारित किए गए है । जिले से कलेक्टर द्वारा चयन उपरान्त प्रत्येक श्रेणी में एक प्रविष्टिी को पुरूस्कार के लिए नामांकित किया जावेगा । चयनित प्रतिभागी/संस्था,षासकीय/अर्द्धषासकीय को फरवरी 2015 के पहले पखवाडे में भोपाल में पुरस्कृत किया जाना प्रस्तावित है । इस हेतु चयनित प्रतिभागी/संस्था को पत्र अथवा विज्ञप्ति द्वारा पृथक से सूचित किया जाएगा ।
पंच पंचायतें निर्मल पंचायत घोषित
राजगढ 12 दिसम्बर,2014 भारत सरकार द्वाा चलाये जा रहे निर्मल भारत अभियान के तहत स्वच्छता के क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष सर्वोच्च पुरस्कार निर्मल ग्राम पुरस्कार दिया जाता है । जिसके समस्त मापदण्डों का निरीक्षण जिला स्तर,राज्य स्तर और केन्द्र स्तर पर किया जाता है । इस आषय की जानकारी में सीईओ जिला पंचायत श्री संतोष वर्मा ने बताया कि वर्ष 2013 हेतु देष की कुल 587 ग्राम पंचायतों को निर्मल ग्राम घोषित किया गया है । मध्यप्रदेष की 34 ग्राम पंचायतें निर्मल ग्राम घोषित की गई है । पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय दिल्ली द्वारा आई टीम द्वारा अंतिम स्तर का आंतरिक निरीक्षण कर ग्राम में व्यक्तिगत ष्षौचालय,नलजल व्यवस्था,ग्राम में साफ-सफाई,स्कूल एवं आंगनवाडी में ष्षौचालय की उपलब्धता एवं साफ-सफाई,स्वच्छता जागरूकता आदि मापदण्ड पर निरीक्षण किया । जिसमें राजगढ जिले की 05 ग्राम पंचायत निर्मल ग्राम पंचायत घोषित की गई जो प्रदेष में द्वितीय स्थान है । जिला राजगढ अन्तर्गत विकासखण्ड सारंगपुर की 03 ग्राम पंचायत एवं जिला सीहोर अन्तर्गत विकासखण्ड बुदनी 03 ग्राम पंचायते हें जिसका संख्या अनुसार प्रदेष में प्रथम स्थान है । जिला राजगढ की राजगढ जनपद की सुस्तानी,सारंगपुर की डोबडाजमीदार,घटिया,तथा उदनखेडी एवं जीरापुर जनपद की अगरिया ग्राम पंचायत निर्मल ग्राम पंचायत घोषित की गई हैं ।
आज 41 खण्डपीठो में होगी नेषनल/मेगा लोक अदालत के प्रकरणों की सुनवाई
राजगढ 12 दिसम्बर,2014 राष्ट्र्ीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देषानुसार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के मागदर्षन में आज जिला राजगढ एवं तहसील ब्यावरा,खिलचीपुर,जीरापुर,सारंगपुर एवं नरसिंहगढ में नेषनल/मेगा लोक अदालत का आयोजित किया जा रहा है ,जिसमें सुलह समझाईष के आधार पर समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा । आयोजित होने वाली इस नेषनल/मेगा लोक अदालत में कुल 41 खण्डपीठे गठित की गई है,जो न्यायिक,राजस्व एवं विभिन्न प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण करेंगी । जिला मुख्यालय पर कुल 08 न्यायिक खण्डपीठें एवं 06 राजस्व खण्डपीठों का गठन किया गया है । इसी प्रकार तहसील ब्यावरा में 05 न्यायिक एवं 03 राजस्व,तहसील नरसिंहगढ में 04 न्यायिक एवं 03 राजस्व,तहसील सारंगपुर में 04 न्यायिक एवं 02 राजस्व,तहसील जीरापुर में 01 न्यायिक एवं 02 राजस्व एवं तहसील खिलचीपुर में 01 न्यायिक एवं 02 राजस्व कुल 41 खण्डपीठों का गठन नेषनल/मेगा लोक अदालत हेतु किया गया है । न्यायिक खण्डपीठ राजगढ अन्तर्गत खण्डपीठ क्रमांक एक में पीठासीन अधिकारी श्री आर.के.दुबे जिला एवं सत्र न्यायाधीष राजगढ,क्रमांक दो में श्री के.पी.सिंह प्रधान न्यायाधीष कुटुम्ब न्यायालय राजगढ, क्रमांक तीन में श्रीमति विभावरी जोषी विषेष न्यायाधीष राजगढ, क्रमांक चार में श्री एन.एस. लावरिया अपर जिला न्यायाधीष राजगढ, क्रमांक पांच में श्री एम.के.दांगी मुख्य न्यायिक मजिस्टेट एवं व्यवहार न्यायाधीष वर्ग एक राजगढ, क्रमांक छः में श्री विवेक षिवहरे अति.व्यवहार न्यायाधीष वर्ग 2 राजगढ, क्रमांक सात में सुश्री सारिका बावरे व्यवहार न्यायाधीष वर्ग 2 राजगढ तथा खण्डपीठ क्रमांक आठ में पीठासीन अधिकारी श्री जितेन्द्र महर व्यवहार न्यायधीष वर्ग 2 राजगढ सदस्य अधिवक्ताओं के साथ बैठेंगे । इसी प्रकार राजस्व खण्डपीठ राजगढ अन्तर्गत खण्डपीठ क्रमांक नौ में पीठासीन अधिकारी श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा कलेक्टर राजगढ,क्रमांक दस में श्री अमरपाल सिंह अपर कलेक्टर राजगढ,क्रमांक ग्यारह में अनुविभागीय अधिकारी राजगढ, क्रमांक बारह में तहसीलदार राजगढ, क्रमांक तेरह में नायब तहसीलदार कालीपीठ तथा खण्डपीठ क्रमांक चैदह में पीठासीन अधिकारी नायब तहसीलदार खुजनेर सुलहकर्ता सदस्यों के साथ बैठेंगे । इसी तरह तहसील ब्यावरा में खण्डपीठ क्रमांक एक में श्री रत्नेष चन्द्र सिंह बिसेन द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष ब्यावरा, दो में श्रीमति मनीषा बसेर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष ब्यावरा, तीन में श्री हर्षसिंह बहरावत व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-1 ब्यावरा, चार में श्री विपिनसिंह भदौरिया व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-2 ब्यावरा, पांच में श्री चन्द्रषेखर राठौर व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-2 ब्यावरा, राजस्व खण्डपीठ ब्यावरा अन्तर्गत खण्डपीठ क्रमांक छः में श्री लखन सिंह टेकाम अनुविभागीय अधिकारी तहसील ब्यावरा जिला राजगढ, सात में श्री ष्विदयाल धाकड तहसीलदार तहसील ब्यावरा जिला राजगढ तथा खण्डपीठ क्रमांक आठ में पीठासीन अधिकारी श्री सुन्नु सिंह ठाकुर नायब तहसीलदार सुठालिया तहसील ब्यावरा में सुलहकर्ता सदस्यों के साथ बैठेंगे । तहसील जीरापुर में खण्डपीठ क्रमांक 1 में पीठासीन अधिकारी श्री संदीप श्रीवास्तव व्यवहार न्यायाधीष वर्ग -1 तहसील जीरापुर, 2 में श्री राधेष्याम श्रीवास्तव तहसीलदार तहसील जीरापुर तथा 3 में श्री ष्ष्याम कुमार खरे नायब तहसीलदार टप्पा माचलपुर, तहसील सारंगपुर में खण्डपीठ क्रमांक एक में पीठासीन अधिकारी श्री एस.जे.रणदिवे अपर एवं सत्र न्यायाधीष सारंगपुर, दो में श्री भूपेन्द्र नकवाल व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-1 सारंगपुर, तीन में श्री राजेष कुमार अग्रवाल व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-2 सारंगपुर,चार में श्री नरेन्द्र कुमार भण्डारी व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-2 सारंगपुर, पांच में श्री रोडमल मालवीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगपुर तथा खण्डपीठ क्रमांक छः में श्रीमति अनिता पटेल तहसीलदार सारंगपुर, तहसील खिलचीपुर में खण्डपीठ क्रमांक एक में श्री राकेष पाटीदार व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-2 खिलचीपुर, दो में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिलचीपुर तथा खण्डपीठ क्रमांक तीन में श्री संजय चैरसिया तहसीलदार खिलचीपुर, तहसील नरसिंहगढ में खण्डपीठ क्रमांक एक में श्री डी.के.नागले ए.डी.जे. तहसील नरसिंहगढ जिला राजगढ, दो में श्री आर.के. यादव व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-1 तहसील नरसिंहगढ,तीन में श्रीमति पदमा जाटव व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-1 तहसील नरसिंहगढ, चार में कु. वर्षा सूर्यवंषी व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-2 तहसील नरसिंहगढ, पांच में श्रीमति प्रतिभा पाल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तहसील नरसिंहगढ, छः में श्री अषमनराम चिरामन तहसीलदार तहसील नरसिंहगढ जिला राजगढ तथा खण्डपीठ क्रमांक सात में पीठासीन अधिकारी श्री भूपेन्द्र कैलासिया नायब तहसीलदार तहसील कुरावर पीठासीन सदस्यों के साथ बैठेंगे । जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सनातन सेन ने बताया कि प्रीलिटिगेषन प्रकरणों में निराकरण हेतु भी न्यायिक अधिकारियों को खण्डपीठों में नामांकित किया गया है । मुख्य रूप से जिला मुख्यालय राजगढ एवं तहसील ब्यावरा,नरसिंहगढ,सारंगपुर हेतु 01 अपर जिला न्यायाधीष एवं 01 व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-1 की खण्डपीठ का गठन किया गया है । साथ ही तहसील जीरापुर में व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-1 तथा तहसील खिलचीपुर में व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-2 की खण्डपीठ का गठन प्रिलिटिगेषन प्रकरणों के निराकरण हेतु किया गया है । यह खण्डपीठ दावे के मूल्यांकन के आधार पर प्रकरणों का निराकरण सुनिष्चित करेंगी । यथा-जहां मात्र व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-2 की पदस्थापना है वहां एक रूपये से लेकर पांच लाख रूपये तक के मूल्यांकन वाले प्रीलिटिगेषन प्रकरणों का निराकरण व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-2 द्वारा किया जाएगा । जहां व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-1 के न्यायालय की पदस्थापना है वहां एक रूपये से लेकर एक करोड रूपये तक के मूल्यांकन वाले प्रिलिटिगेषन प्रकरणों का निराकरण व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-1 द्वारा किया जाएगा । इसी प्रकार एक करोड रूपये से अधिक के मूल्यांकन वाले पिलिटिगेषन प्रकरणों का निराकरण अपर जिला न्यायाधीष द्वारा किया जाएगा । जिला मुख्यालय राजगढ में अपर जिला न्यायाधीष श्री एन.एस.लावरिया एवं व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-1 श्री एम.के.दांगी की खण्डपीठ का गठन प्रिलिटिगेषन प्रकरणों के निराकरण हेतु किया गया है,साथ ही तहसील ब्यावरा में अपर जिला न्यायाधीष श्रीमति मनीषा बसेर एवं व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-1 श्री हर्ष बहरावत, तहसील नरसिंहगढ में अपर जिला न्यायाधीष श्री डी.के. नागले एवं व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-1 श्री आर.के.यादव,तहसील सारंगपुर में अपर जिला न्यायाधीष श्री एस.जे.रणदिवे एवं व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-1 श्री भूपेन्द्र नकवाल, तहसील जीरापुर में व्यावहार न्यायाधीष वर्ग-1 श्री संदीप श्रीवास्तव एवं तहसील खिलचीपुर में श्री राकेष पाटीदार व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-2 का गठन किया गया है । उक्त सभी अपर जिला न्यायाधीष विद्युत अधिनियम 2003 से संबंधित विषेष न्यायालय भी है और यह विद्युत से संबंधित लंबित प्रकरणों के अलावा विद्युत के प्रिलिटिगेषन प्रकरणों का निराकरण भी करेंगे । प्रिलिटिगेषन का तात्पर्य है वाद पूर्व अर्थात प्रकरण जो न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नही हुआ है,न्यायालय की न्यायिक प्रक्रिया में प्रविष्ट नही हुआ है । विवाद की प्रारंभिक अवस्था में ही उसे आपसी समझौते के माध्यम से न्यायालय के द्वारा बीच-बचाव करके समाप्त कर दिया जाता है । जो प्रकरण न्यायालय में दर्ज होने से पूर्व न्यायालय द्वारा ही निराकृत कर दिये जाते हैं,उन्हें पूर्ववाद या प्रिलिटिगेषन कहा जाता है । विधि सेवा प्राधिकरण की यह मंषा है कि न्यायालय पर से मुकदमेंवाजी बोझ कम हो और अतिरिक्त वाद-विवाद प्राथमिक स्तर पर ही समाप्त हो,के परिणाम स्वरूप प्रिलिटिगेषन की अवधारणा अस्तित्व में आई । इसमें मुख्य रूप से ष्षासन के विभागों के धन/ऋण वसूली संबंधी मामले आते हैं,साथ ही वैवाहिक,पारिवारिक मामले भी आते हैं । इस लोक अदालत में लगभग 8000 न्यायिक प्रकरण लगभग 10,000 प्रिलिटिगेषन प्रकरण एवं लगभग 2000 राजस्व प्रकरण निराकरण हेतु रखे जा रहे हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें