कमिश्नर श्री माथुर आएंगे पन्ना
पन्ना 12 दिसंबर 14/सागर कमिश्नर श्री आर.के. माथुर 15 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे सागर से छतरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। अपरांह 4.30 बजे छतरपुर पहुंचकर शाम 5 बजे जिला अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेंगे। बैठक पश्चात छतरपुर से राजनगर के लिए प्रस्थान एवं रात्रि विश्राम करेंगे। कमिश्नर श्री माथुर 16 दिसंबर को प्रातः 10 बजे राजनगर से पन्ना के लिए प्रस्थान करेंगे। सुबह 11 बजे पन्ना पहुंचकर सर्किट हाउस पन्ना में शिकायत प्रकरण की जांच करेंगे। अपरांह 2.30 बजे से परख की वीडियो कान्फ्रेंसिंग में भाग लेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे। श्री माथुर 17 दिसंबर को प्रातः 11 बजे जिला अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की प्रगति के संबंध में प्रारंभिक सामान्य चर्चा एवं बैठक पश्चात पन्ना से सागर के लिए प्रस्थान करेंगे।
कार्यालय प्रमुख निर्धारित समय में जानकारी प्रस्तुत करें-कलेक्टर
पन्ना 12 दिसंबर 14/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने महाप्रबंधक एनएमडीसी मझगवा, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय पन्ना, महाप्रबंधक जिला कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक पन्ना, हीरा अधिकारी पन्ना, खनिज अधिकारी पन्ना, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास पन्ना, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी, उप संचालक पंचायत एवं सामजिक न्याय पन्ना, जिला पंजीयक पन्ना, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, सचिव कृषि उपज मण्डी देवेन्द्रनगर, सिमरिया, अजयगढ, पवई तथा कार्यपालन यंत्री म.प्र.वि.वि. कम्पनी लिमिटेड पन्ना से कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 के लिए जानकारी निर्धारित प्रपत्रों पर समयावधि में अनिवार्य रूप से संबंधित लिपिक के हस्ते इस कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए गए थे किन्तु आज दिनांक तक आपके कार्यालय की जानकारी अप्राप्त है जिससे निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अनावश्यक रूप गतिरोध की स्थिति निर्मित हैं उन्होंने निर्देश दिए है कि दो दिवस के अन्दर विलम्ब के कारण सहित वांछित जानकारी स्थापना लिपिक के हस्ते प्रस्तुत करें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास पन्ना को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ समस्त परियोजनाओं के अमले सहित संविदा कर्मचारियों, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की जानकारी उपलब्ध करें। समयावधि में जानकारी प्राप्त न होने पर संबंधित स्थापना लिपिक का निलंबन आदेश जारी कर दिया जाएगा।
चेकडेम निर्माण के लिए 40 लाख राशि जारी
पन्ना 12 दिसंबर 14/वाटर शेड मिशन के तहत विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। यह स्वीकृति वाटर शेड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में निर्माण कार्य कराने के लिए संबंधित वाटर शेड समिति की जारी की गई है। विकासखण्ड पन्ना की ग्राम धनौजा में चेकडेम निर्माण के लिए 8 लाख 74 हजार रूपये, ग्राम पाठा में चेकडेम निर्माण के लिए 10 लाख रूपये, ग्राम गजना में चेकडम निर्माण के लिए 8 लाख 82 हजार रूपये तथा ग्राम बडेरा में चेकडेम निर्माण के लिए 12 लाख 79 हजार रूपये की राशि मंजूर की गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने संबंधित वाटर शेड समितियों को स्वीकृत राशि से तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि निर्माण कार्य की तकनीकी गुणवत्ता श्रेष्ठ रखें। आवंटित राशि से निर्माण कार्य पूरा करते हुए पूर्णता प्रमाण पत्र तथा राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। निर्माण कार्य चयनित भूमि पर ही सम्पन्न कराएं।
प्रतिभापर्व 15 दिसंबर को
पन्ना 12 दिसंबर 14/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना बताया है कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार पन्ना जिले में 15 दिसंबर को प्रतिभापर्व का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत जिले में संचालित 1627 प्राथमिक एवं 714 माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत बच्चों के शैक्षणिक स्तर का मूल्यांकन एवं शालेय व्यवस्थाओं का आंकलन किया जाएगा। बच्चों की शैक्षिक एवं शालेय व्यवस्थाओं का सत्यापन 15 से 23 दिसंबर के मध्य नियुक्त किए गए सत्यापनकर्ता अधिकारियों द्वारा किया जाएगा एवं उक्त दिवस स्पेशल मिडडे मील उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने समस्त अभिभावकों से अपील की है कि इस दिन समय पर बच्चों को शाला में भेजे। प्रतिभापर्व की सफलता हेतु गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों सरपंच, शाला प्रबंधन समिति सदस्यों से भी सहयोग की अपील की है।
बाघ पन्ना-433 को सफलतापूर्वक रेडियो काॅलर पहनाया
पन्ना 12 दिसंबर 14/क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व पन्ना ने बताया है कि पन्ना टाईगर रिजर्व के छतरपुर जिले में स्थित चन्द्रनगर परिक्षेत्र के बाहर नादिया बेहर के आगे चुरारन गांव के खेत में एक बाघ शावक को लोगों के द्वारा देखा गया। इस शावक द्वारा इसी गांव से संबंधित खेत में बंधी हुई एक गाय का शिकार किया गया। चारों तरफ से आबादी का माहौल था। जानकारी मिलने पर जायजा लेने के बाद हाथी की मदद से बाघ को बेहोश कर सुरक्षित तरीके से पन्ना टाईगर रिजर्व के मडला परिक्षेत्र में दोबारा मुक्त किया गया। बाघ शावक की पहचान पन्ना-433 से की गई है। अर्धवयस्क बाघिन के पीठ के ऊपर पुराना घाव था। जो किसी अन्य बाघ या तेंदुए के द्वारा होना पाया गया जिसका इलाज किया गया। पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व एस.के. मण्डल, मुख्य वन संरक्षक छतरपुर के द्वारा किया गया। बेहोश करने की कार्यवाही पन्ना टाईगर रिजर्व के वन्य प्राणी चिकित्क डाॅ. संजीव कुमार गुप्ता के द्वारा की गई। मौके पर पूरी कार्यवाही के दौरान क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व, डाॅ राघवेन्द्र श्रीवास्तव वन मण्डलाधिकारी छतरपुर, डाॅ. अनुपम सहाय उप संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व मौजूद रहे।
शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने तीन सदस्यीय फ्लाईंग स्क्वाड गठित
पन्ना 12 दिसंबर 14/मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल भोपाल के परिपालन में पन्ना शहर में 10 केन्द्रों में पर्यवेक्षक (महिला) बाल विकास एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता सीधी भर्ती परीक्षा-2014 परीक्षा 14 दिसंबर को दो पाली में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केन्द्र शा. छत्रसाल स्ना.महाविद्यालय कला भवन बस स्टैण्ड के पास, शा. छत्रसाल स्ना. महाविद्यालय विज्ञान भवन जगात चैकी के पास, शा. उत्कृष्ट रू.प्र.हा.से. स्कूल इन्द्रपुरी कालोनी, शा.रू.प्र. नं.-2 स्कूल आगरा मोहल्ला, शा. डाईट तलैया फील्ड के पास, शा.क. महाविद्यालय बडाबाजार, शा. पाॅली. महाविद्यालय जिला अस्पताल के पास, महाराजा नरेन्द्र सिंह महाविद्यालय तलैया फील्ड के पास, वैष्णव माता विधि. महाविद्यालय आगरा मोहल्ला तथा डी.बी.सी. विधि. महाविद्यालय बल्देव मंदिर पन्ना के केन्द्रों में परीक्षा आयोजित की जाएंगी। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने जिला मुख्यालय पन्ना के परीक्षा केन्द्रों में भ्रमण करने एवं परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए तीन सदस्यीय फ्लाईंग स्क्वाड का गठन किया है। जिसमें एसडीओ पुलिस राघवेन्द्र सिंह, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी विशुन कुमार चैरसिया तथा तहसीलदार पन्ना बी.एम. शुक्ला नियुक्त किया है। उन्होंने तीनों फ्लाईंग स्क्वाड अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल भोपाल से प्राप्त निर्देशों के पालन में जिला मुख्यालय के परीक्षा केन्द्रों को भ्रमण करेंगे एवं परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए उत्तरदायी होंगे।
मेगा लोक अदालत आज-34 खण्डपीठों में होगी सुनवाई
पन्ना 12 दिसम्बर 14/राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री के.के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में 13 दिसंबर को मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रकरणों के आपसी सुलह से निराकरण के लिए 34 खण्डपीठों में पीठासीन अधिकारी सुनवाई करंेगे। लोक अदालत में न्यायिक, राजस्व, बीमा, विद्युत, सहकारिता, श्रम, उपभोक्ता फोरम, नगरपालिका तथा परिवारिक मामलों का निराकरण किया जाएगा।
पंचायत निर्वाचन के लिए वीडियोग्राफी करने के निर्देश
पन्ना 12 दिसम्बर 14/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना ने तहसीलदार एवं रिटर्निंग आफीसर पन्ना, पवई, अजयगढ, गुनौर तथा शाहनगर को त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन 2014-15 के लिए वीडियो ग्राफी, आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम एवं निर्देशों के अनुसार आगामी कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
तेंदू के पेड में मृत मिला तेंदुआ
पन्ना 12 दिसंबर 14/क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व पन्ना ने बताया है कि पन्ना टाईगर रिजर्व के गहरीघाट परिक्षेत्र के बीट झालर में गश्ती के दौरान एक तेंदू के पेड में नर तेंदुआ मृत पाया गया है। क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व एवं वन्यप्राणी चिकित्सक मौके पर पहुंचकर शव का परीक्षण कराया गया। संभवतः मृत तेंदुआ किसी प्राकृतिक बीमारी के कारण पेड पर ही मृत हो गया, जिसका लगभग बिसरा, सभी अबयब या तो गिद्ध जेसे पक्षियों के द्वारा खा लिया गया है एवं सूख गए हैं। तेंदुए केसभी दांत, मूछ के बाल, एक को छोडकर सभी नाखून मौके पर पाए गए। मौके से 2 नाखून सड कर झड जाने के कारण जमीन से एकत्रित किए गए हैं। तेंदुए का पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार की कार्यवाही की गई। मौके पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर तेंदुए की मृत्यु प्राकृतिक रूप से होना प्रतीत हुआ है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें