राष्ट्र्ीय उपभोक्ता दिवस आज, उपभोक्ताओं को जागरूक करने प्रदर्षनी आयोजित होगी मंगल भवन में
राजगढ 23 दिसम्बर,2014 प्रतिवर्षानुसार राष्ट्र्ीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर इस वर्ष भी 24 दिसम्बर 2014 को दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक मंगल भवन राजगढ में जागो ग्राहक जागो,उपभोक्ताओं के अधिकारों को समझने के लिये प्रदर्षनी का आयोजन किया जाएगा । प्रदर्षनी का उद्घाटन कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा करेंगे । प्रदर्षनी में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए उपभोक्ताओं से जुडे विभागों जैसे नाप-तौल,आॅयल कंपनी,खाद्य एवं औषधि प्रषासन,विद्युत कंपनी,खाद्य विभाग आदि विभागों द्वारा मंगल भवन परिसर में प्रदर्षनी लगाई जायेगी । जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.सी.मीना ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने अधिकारों के प्रति सजग होकर लाभ प्राप्त करें ।
सुषासन दिवस आज
राजगढ 23 दिसम्बर,2014 भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुषासन केे उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस के एक दिवस पूर्व 24 दिसम्बर सुषासन दिवस मनाया जाता है । इस अवसर पर ष्षासकीय कार्यालयो में प्रातः 10.30 बजे अधिकारी-कर्मचारी सुषासन की षपथ लेंगे । सुषासन दिवस के अवसर पर ष्षासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. राजगढ में प्रातः 11 बजे से पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी द्वारा स्थापित सुषासन के उच्चतम मापदण्डों पर विभिन्न वक्ताओं द्वारा अपने-अपने व्याख्यान दिए जाएंगे । कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला मुख्यालय के समस्त अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देष दिए गए हैं । उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों से भी आयोजित कार्यक्रम में षामिल होने का आग्रह किया है ।
मतदान दलों का प्रषिक्षण 27 एवं 29 को प्रथम चरण में ढाई हजार कर्मचारी लेंगे प्रषिक्षण
राजगढ 23 दिसम्बर,2014 त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वचन 2014-15 का प्रथम चरण का प्रषिक्षण जनपद पंचायत स्तर पर पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-1 का 27 दिसम्बर 2014 को नरसिंहगढ,सारंगपुर,खिलचीपुर,जीरापुर में होगा । इसी प्रकार 29 दिसम्बर 2014 को ब्यावरा एवं राजगढ में प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । प्रषिक्षण के दौरान पहला बेच पीठासीन अधिकारियों को प्रातः 11 से 1 बजे तथा मतदान अधिकारी क्रमांक-1 का दूसरे बेच में दोपहर 2 से 4 बजे तक रहेगा । इस आषय की जानकारी में कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में 2554 मतदान अधिकारी क्रमांक एक एवं पीठासीन अधिकारी प्रषिक्षित किए जाएंगे । उन्होंने बताया की पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर जिले में अब तक 130 सेक्टर अफीसर एवं 90 मास्टर ट्र्ेनर्स को प्रषिक्षित किया जा चुका है । उन्होंने जिले के रिटर्निग अधिकारी पंचायत राजगढ,ब्यावरा,नरसिंहगढ,सारंगपुर,खिलचीपुर और जीरापुर को निर्देषित किया है कि सभी आर. ओ. निर्धारित प्रषिक्षण कार्यक्रम अनुसार 5-5 कक्ष में प्रषिक्षणार्थियों की बैठक व्यवस्था करें । प्रषिक्षण के लिये प्रोजेक्टर,माईक,लाईट एवं उपस्थिति आदि की व्यवस्था करें साथ ही निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची अनुसार मास्टर ट्र्ेनर्स को प्रषिक्षण देने हेतु सूचित करें । उन्होंने कहा है की प्रषिक्षण के दौरान संबंधित क्षेत्र के रिटर्निग आफीसर अपने स्तर से प्रषिक्षण की गुणवत्ता की माॅनिटरिंग करना सुनिष्चित करें ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें