आरसेटी में षिक्षित निःषक्त युवाओं के प्रषिक्षण कार्यक्रम का समापन,
- प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल बनाने 45 दिवसीय प्रषिक्षण दिया गया
राजगढ 27 दिसम्बर,2014 जिला मुख्यालय में जिला प्रषासन के सहयोग से आरसेटी राजगढ द्वारा गरीब और निर्धन परिवार के षिक्षित निःषक्त युवक-युवतियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्रापत करने के उद्देष्य दिए गए 45 दिवसीय प्रषिक्षण सत्र का समापन हुआ । इस प्रषिक्षण सत्र में ष्षामिल निःषक्त युवक-युवतियों में से अच्छे नंबर पाने वाले ग्रेजुएट चयनित निःषक्त युवाओं को जिला प्रषासन द्वारा प्रषासनिक सेवा की तैयारी कराने के उद्देष्य से इन्दौर में कोचिंग के लिए भेजा जाएगा । यह बात स्टार रोजगार स्व प्रषिक्षण संस्थान में 45 दिवसीय प्रषिक्षण सत्र के समापन अवसर पर कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा ने कही । इस अवसर पर मुख्य कार्यपलन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोष वर्मा,उप संचालक सामाजिक न्याय श्री विनोद वाघ,एलडीएम श्री संजय सिन्हा सहित प्रषिक्षित निःषक्तजन मौजूद थे । इस अवसर पर कलेक्टर श्री ष्षर्मा ने प्रषिक्षित निःषक्त युवक-युवतियों से प्रषिक्षण सत्र में आंतरिक मूल्यांकन में उनके कम और अधिक नम्बर आने का कारण पूछते हुए कहा कि व्यक्ति को अपनी कमियां पहचानना चाहिए । अपनी कमियों को पहचानना सफलता की पहली सीढी है । उन्होंने निःषक्त वैज्ञानिक स्टीफन की जानकारी देते हुए कहा कि ईष्वर ने मस्तिष्क सबको समान रूप से दिया है । कोई व्यक्ति किसी से दिमाग के मामले में कम नही होता । श्री ष्षर्मा ने कहा कि प्रषिक्षित युवा प्रतियोगी परीक्षा में सफल हों और अन्य सामान्य को पीछेकर आगे निकले और अन्य निःषक्तजनों के रोल माडल बनें । इस अवसर पर उन्होंने अंग्रेजी भाषा ज्ञान और गणित की कमजोरी दूर करने और सफल होने का तरीका भी बताया । इस अवसर पर बताया गया कि आरसेटी मूलतः स्व-रोजगार के लिए युवाओं को प्रषिक्षण देने का कार्य करता है । देष की 42 आरसेटी में राजगढ जिला सबसे पहला ऐसा जिला है,जिसने नौकरी के क्षेत्र में जाने के इच्छुक षिक्षित युवाओं को प्रषिक्षण दिया है और युवाओं ने सफलता भी अर्जित की है । इसी क्रम में षिक्षित गरीब और पिछडे वर्ग के ऐसे निःषक्तजन युवक-युवती जो नौकरी के क्षेत्र में जाने के इच्छुक हैं,को प्रषिक्षण देने का कार्य किया है ।
पदोन्नति काउन्सिलिंग 29 को
राजगढ 27 दिसम्बर,2014 जिला षिक्षा अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार सहायक अध्यापक से अध्यापक के पद पर ग्रामीण क्षेत्र की ष्षालाओं में पदोन्नति हेतु काउंसलिग 29 दिसम्बर 14 को कार्यालय जिला पंचायत राजगढ, में आयोजित की जाना है । विभाग द्वारा पात्र सहायक अध्यापकों की विषयवार सूची पोर्टल पर अपलोड की गई है । सूची अनुसार सहायक अध्यापक उक्त दिनांक को स्नातक की अंकसूची,जाति प्रमाण-पत्र प्रथम नियुक्ति आदेष एवं उच्च योग्यता परीक्षा में बैठने की नियोक्ता द्वारा जारी अनुमति ( यदि सेवा में रहते हुए स्नातक योग्यता अर्जित की हो) की संकुल प्राचार्य द्वारा प्रमाणित छायाप्रति सहित 11 बजे कार्यालय में उपस्थित हो ।
मतदाताओं को जागरूक करने पीपलवे पुरोहित में लगी मतदाता चैपाल
राजगढ 27 दिसम्बर,2014 राजगढ जनपद अंतर्गत ़ित्र-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने ग्राम पीपलवे पुरोहित में मतदाता चैपाल लगाई गई । इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोष वर्मा, एसडीएम श्रीमति अंजली ष्षाह,महिला बाल अधिकारी श्रीमति सावित्री राठौर,मीडिया अधिकारी सेन्स पंचायत श्री ष्षाहिद प्रहरी, पीसीओ श्री बलराम खटनावलिया,नोडल सेन्स श्री चंदर सिंह तोमर सहित बडी संख्या में ग्रामीण मतदाता मौजूद रहे । आयोजित मतदाता चैपाल में ग्रामीण मतदाताओं से सीईओ जिला पंचायत ने कहा की वे पंचायत निर्वचन में खुलकर,बिना डर-भय या दबाव के मतदान करें । उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास के लिए सही और अच्छा प्रतिनिधि वे चुनने के लिए अपने अधिकारों का पूरा प्रयोग करें । इस अवसर पर एसडीएम राजगढ श्रीमति ष्षाह ने ग्रामीण महिला मतदाताओं से मतदान दिवस के दिन घर से बाहर निकलने एवं मतदान जरूर करने का आग्रह किया । आयोजित मतदाता चैपाल में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं सहित अतिथियों द्वारा ग्राम में घर-घर जाकर पीले चांवल और मतदान करने प्रचार साहित्य का वितरण किया गया । इस अवसर पर ग्राम पीपलवे पुरोहित में आदर्ष मतदान केन्द्र बनाया जाकर ग्रामीण मतदाताओं को ईव्हीएम और नकली मतपत्र के माध्यम मतदान करने प्रषिक्षित किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें