बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव स्थित राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम :एनटीपीसी: की कोयला आधारित बिजली घर में चालू वित्तीय वर्ष में नौ माह के दौरान कुल 10212.54 मिलियन यूनिट विद्युत का रिकार्ड उत्पादन हुआ है । एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक पी.के.महापात्रा ने आज यहां संवाददाताों से बातचीत में कहा कि चालू वित्तीय वर्ष 2014श।5 के लिए निर्धारित विद्युत उत्पादन के 80 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर :पीएलएफ: को पूरा कर लिया जायेगा 1 उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के पिछले नौ माह में 74.53 पीएलएफ प्राप्त कर लिया गया है और इस दौरान कुल 10212.54 मिलियन यूनिट विद्युत का रिकार्ड उत्पादन हुआ है ।
श्री महापात्रा ने बताया कि इस बिजली घर की सभी ताप इकाईयों से करीब 2340 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि बिहार को अन्य राज्यों की तुलना में यहां से र्सवाधिक 42.16 प्रतिशत बिजली मुहैया करायी जा रही है । इसके अलावा बाढ़ और कांटी बिजली घरों से भी बिहार को बिजली की आपूर्ति हो रही है । मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि कहलगांव बिजली घर के लिए कोयले का पर्याप्त स्टॉक है और पिछले चारश पांच माह से कोयले की आपूर्ति काफी सुधरी है। उन्होंने कहा कि इस बिजली घर के बाहर सूखे राख से उत्पन्न होने वाले प्रदूषण की समस्या को देखते हुए अब प्लांट के अंदर ही राख की पैकिंग और लोडिंग कराने की योजना बनायी गयी है।इसके लिए छह पैकिंग मशीनें जनवरी माह में लगायी जायेगी.
श्री महापात्रा ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत निगम की ओर से बिहार के भागलपुर और खगडि़या तथा झारखंड के गोड्डा जिले में 968 शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है । उन्होंने बताया कि यह बिजली घर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन तीव्र गति से कर रही है और करीब 12 से अधिक विकास की विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें