सीआईए रिपोर्ट के बाद उठाए मानवाधिकार रिकॉर्ड पर सवाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 11 दिसंबर 2014

सीआईए रिपोर्ट के बाद उठाए मानवाधिकार रिकॉर्ड पर सवाल

rectal-rehydration-and-broken-limbs-the-cia-torture-reports-grisliest-findings
अमेरिका की सेनेट इंटेलिजेंस कमिटी की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए 11 सितंबर 2001 के आतंकी हमले के बाद पकड़े गए आतंकियों को भयंकर यातनाएं दी हैं। रिपोर्ट के अनुसार संदिग्ध आतंकियों को जंजीरों में बांधकर नंगा रखा जाता है। उन्हें पूछताछ के दौरान ताबूतों में बंद कर दिया जाता। उन्हें 180 घंटे तक सोने तक नहीं दिया जाता, आतंकियों के सिर पर तौलिया डालकर उनकी बुरी तरह पिटाई की जाती, दवाएं देकर डुबोया जाता, मारपीट की जाती, जान से मारने की धमकी जाती और यौन शोषण जैसे तरीके काम में लिए जाते।

आतंकी जानकारियों उगलवाने के लिए सीआईए एजेंट संदिग्धों के शरीर में गुदा द्वार से पानी और खाना डालते थे। कई आतंकियों को लगातार पानी में डुबोकर रखा जाता। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने 2002 में इस तरह की यातनाओं को मंजूरी दी थी, लेकिन इसकी असल तस्वीर उन्हें 2006 में दिखाई गई। रिपोर्ट का दावा है कि इस तरह के बर्बर उपाय अपनाने के बावजूद सीआईए को आतंकवाद रोकने में नाकामी मिली। रिपोर्ट के अनुसार इससे न तो आतंकी गतिविधियां रुकीं और न ही ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकी को पकड़ने में मदद मिली।

कोई टिप्पणी नहीं: