खाप पंचायतें न्याय और संविधान के खिलाफ: सरकार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 11 दिसंबर 2014

खाप पंचायतें न्याय और संविधान के खिलाफ: सरकार

Khap-Panchayat-Central-Government-Chhattisgarh-Law-DV-Sadananda-Gowda
केंद्र सरकार ने खाप पंचायतों को कानून, न्याय और संविधान के खिलाफ बताया है। विधि एवं न्याय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने लोकसभा में आज कहा कि ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और कई अन्य राज्यों में खाप पंचायतें या उनके जैसी अन्य संस्थाएं न्याय के नियम तथा संविधान के विरुद्ध हैं। बीजू जनता दल के रवीन्द्र कुमार जेना ने पश्चिम बंगाल में ऐसी ही एक संविधानेत्तर ईकाई शालिशी सभा द्वारा एक आदिवासी महिला से सामूहिक बलात्कार का फरमान जारी किए जाने का जिक्र करते हुए कंगारू कोर्ट और खाप पंचायतों के फैसलों की कानूनी स्वीकार्यता के संबंध में विधि मंत्री से सवाल किया था।

जेना ने इसी मामले की पष्ठभूमि में कहा कि राज्यों में असंवैधानिक ईकाइयां कानून को अपने हाथों में ले रही हैं, फिर चाहे वह कंगारू कोर्ट हों या खाप पंचायतें। इस पर गौड़ा ने कहा कि कुछ पारंपरिक कानून हैं। ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और कई अन्य राज्यों में पारंपरिक कानून जारी हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन ये पारंपरिक रीति रिवाज और इन्हें जारी करने वाली संस्थाएं न्याय के कानून और संविधान के खिलाफ हैं। उन्होंने इनके खिलाफ कार्रवाई संबंधी जेना के सवाल पर कहा कि यह गंभीर मामला है लेकिन कानून व्यवस्था राज्यों का विषय है और राज्यों को ही इसे देखना है। यहां गौरतलब है कि भाजपा शासित हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में खाप पंचायतों का समर्थन करते हुए कहा था कि ये सामाजिक बुराइयों पर नियंत्रण रखती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: