- सोन नदी के रेता माफियों पर भी ऐसी ही शक्त कार्यवाही हो।
- मिली भगत वाले कर्मचारियों के विरूद्ध भी हो कार्यवही ।
टोकों-रोकों-ठोकों क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने एक विज्ञप्ती में अवैधानिक रूप से पत्थर उत्खन करने वाले ठेकेदार पुनीत सिंह से कलेक्टर सीधी श्री विशेष गढपाले द्वारा 247 करोड 20 लाख 5 हजार रूपये वसूली हेतु की गई कार्यवाही को सराहनींय एवं साहसिक कदम कहा हैं। श्री तिवारी ने कहा है कि ठेकेदार द्वारा सरहंगता पूर्वक इतने व्यापक पैमाने पर अवैधानिक रूप से पत्थर उत्खनन प्रभुत्वशाली आकाओं (सांसद,विधायक) से सांठ-गांठ तथा टुकड़खोर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिली भगत से ही किया जाता रहा है। वर्षो से किए जा रहे अवैध उत्खनन के कार्य में निश्चित ही खनिज, राजश्व एवं पुलिस विभाग के कुछ टुकडखोर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सांठ-गांठ थी जिस कारण ही अरबों रूपये की प्राकृतिक संपदा की चोरी की गई। जरूरी है कि ऐसे विभागीय कर्मचारी जो ’’आस्तीन के सांप’’ बने है उन्हे भी चिन्हित कर उनके विरूद्ध एफ.आई.आर. किया जाय तथा नौकरी से वर्खास्त किया जाय।
श्री उमेश तिवारी ने कहा है कि हनुमानगढ़ के सोन नदी के क्षेत्र से विभागीय संह से ’’मंगर घडियाल आभ्यारण क्षेत्र’’ से मीलों लम्बे तथा कई सौ मीटर चैडे एवं कई फिट तक की गहराई के क्षेत्र से रेता माफियायों द्वारा सोन-नदी से रेता की चोरी की गई है। श्री तिवारी ने कलेक्टर सीधी से मांग की है कि जिन-जिन रेता माफियायों के वाहन को अवैध रेता परिवहन में जप्ती बनाया गया है सोन-नदी से निकाली गई रेता के क्षेत्र का मूल्यांकन कराकर उनसे वसूली की जाय तथा उनके विरूद्ध राष्ट्रीय संपदा के नष्ट करने का आपराधिक मुकदमा पंजीवद्ध कराया जाय।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें