हिन्दी के जाने.माने लेखक तथा मशहूर शायर मुनव्वर राणा समेत 22 लेखकों को वर्ष 2014 के लिये साहित्य अकादमी पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गयी है । अकादमी के कार्यकारी मंडल ने आज अपनी बैठक में यह घोषणा की. मणिपुरी तथा संस्कृत के लिये पुरस्कारों की घोषणा बाद में की जायेंगी. इस वर्ष आठ कविता संग्रह. पांच उपन्यास. तीन निबंध संग्रह. तीन कहानी संग्रह तथा एक नाटक. एक आत्मकथा एवं एक समालोचना की पुस्तक के लिये यह पुरस्कार दिये जा रहे है ।
अकादमी के सचिव के श्रीनिवासन राव ने आज यहां पुरस्कारों की घोषणा करते हुये बताया कि पद्मविभूषण से सम्मानिति नार्लीकर को मराठी में उनकी आत्मकथा चार नगरातले माझे विश्वके लिये जबकि रमेश चन्द्र शाह को उनके उपन्यास विनायक के लिये तथा शायर मुनव्वर राणा को उनकी शायरी की किताब शाहदाबा के लिये ये पुरस्कार दिया जा रहा है । ये पुरस्कार अगले वर्ष साहित्योत्सव में दिये जायेंगे. पुरस्कार में एक लाख रूपये की राशि . प्रशस्ति पत्र तथा एक प्रतीक चिन्ह शामिल है । बंगला में यह पुरस्कार उत्पल कुमार बसु. अंगे्रजी में आदिल जस्सावाला. पंजाबी में जसविंदर. कश्मीरी में शाद रमजान तथा मैथिली में आशा मिश्र को दिया जाएगा जबकि गुजराती में स्व. अश्विन मेहताको मरणोपरांत यह पुरस्कार दिया जाएगा तथा राजस्थानी में रामपाल सिंह राजहपुरोहित को दिया जायेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें