सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (08 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 8 दिसंबर 2014

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (08 दिसम्बर)

तेरह दिसम्बर को आयोजित होगी नेशनल मेगा लोक अदालत, मेगा लोक अदालत में सुलझाये जायेंगे बिजली संबंधी मामले

sidhi map
सीधी 08 दिसम्बर 2014    राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष एवं मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षण म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार संपूर्ण देश एवं प्रदेश के समस्त जिला एवं तहसील मुख्यालयों में आगामी 13 दिसम्बर 2014 को मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री व्ही.पी.एस.चैहान के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालयों पर अधिक से अधिक प्रकरणों को निपटाने के लिए विगत दो माह से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चैहान ने बताया कि उक्त मेगा लोक अदालत में आपसी समझौते के आधार पर आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रीलिरिगेशन प्रकरण, निगोशियेबल इस्टूमेन्ट एक्ट के अंतर्गत चेक बाउन्स प्रकरण, उपभोक्ता फोरम, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय तथा अन्य प्रकार के प्रकरण निपटाये जायेंगे। साथ ही विभिन्न विभागों की संचालित कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रकरणों सहित विद्युत वितरण कंपनी, यूनियन बैंक, स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, मध्यांचल सेन्ट्रल ग्रामीण बैंक व बी.एस.एन.एल. के बिल मुकदमा पूर्व समझौते हेतु प्रकरणों को प्रस्तुत किया जायेगा। म0प्र0 पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि  विद्युत अधिनियम की धारा 135, 138 एवं 126 के तहत दर्ज बिजली चोरी, अनियमितताओं के प्रकरणों में लोक अदालत मंे समझौते निराकरण करने के लिए न्यायालय में लंबित निम्नदाब उपभोक्ताओं के प्रकरणों में एक मुश्त राशि जमा करने पर ब्याज राशि में 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का आयोजन आगामी 13 दिसम्बर को किया जा रहा है। प्रीलिटिगेशन धारा 135 तहत दर्ज ऐसे प्रकरण जिसे न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया जा सका है को आगामी 13 दिसम्बर को लोक अदालत के माध्यम से निराकृत किए जायेंगे। एक मुश्त राशि जमा करने पर ब्याज राशि में 50 प्रतिशत तथा जुर्माना राशि में भी 40 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। ऐसे समस्त घरेलू, समस्त कृषि, ग्रामीण क्षेत्र के 5 किलोवाट भार तक के गैर घरेलू तथा 10 एच.पी.भार तक के औद्योगिक उपभोक्ता जिनके प्रकरण धारा 135 एवं 138 के तहत न्यायालय में लंबित हैं, निर्धारित शर्तों के अनुसार लोक अदालत में  समझौता कर सकते हैं। ऐसे प्रकरणों में एक मुश्त राशि जमा करने पर ब्याज राशि में 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। प्रीलिटिगेशन धारा 126 तहत दर्ज ऐसे प्रकरण जिसे न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया जा सका है को लोक अदालत में निराकृत किया जा सकेगा। जुर्माना राशि में भी 40 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। विगत दिवस कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाली मेगा लोक अदालत में अधिक से अधिक हितग्राहियों को हित लाभ देने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित कर निर्देश दिए कि दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राहियों को अधिक से अधिक हित लाभ वितरित किया जाय। 

सहायक गे्रड-3 संविदा आधार पर की यादव नियुक्त

सीधी 08 दिसम्बर 2014     कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में संविदा आधार पर अस्थायी सहायक वर्ग-तीन के पद पर श्री कन्हैया लाल यादव को नियुक्त किया है। इन्हें 31 जुलाई 2015 तक की सीमित अवधि पर 9 हजार रूपये मासिक के आधार पर नियुक्त किया है।

पी.सी.एवं पी.एन.डी.टी. एक्ट के तहत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 10 दिसम्बर को

सीधी 08 दिसम्बर 2014     पी.सी. एवं पी.एन.डी.टी. एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक 10 दिसम्बर को आयोजित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. के.के.शुक्ला ने बताया कि उपरोक्त बैठक अपरान्ह 12.45 बजे से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय कक्ष में आहूत की जायेगी।

सांसद के साथ सचिवालयीन कार्य हेतु श्री यादव अटैच

सीधी 08 दिसम्बर 2014     सांसद लोकसभा क्षेत्र सीधी श्रीमती रीती पाठक के साथ सचिवालयीन सहायक (कार्य) के लिये जनशिक्षा केन्द्र करवाही के जनशिक्षक श्री हीरालाल यादव को कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने सम्बद्ध किया है।

श्रवणबाधित और निःशक्तजनों को 9 दिसम्बर से दिए जायेंगे श्रवण यंत्र,  9 दिसम्बर से आयोजित होंगे शिविर

सीधी 08 दिसम्बर 2014     सीधी जिले में कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देश पर जिले के श्रवणबाधित और निःशक्तजनों को श्रवण यंत्र वितरित करने के लिए 9 दिसम्बर से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि इसके पश्चात एलेम्को द्वारा 11 दिसम्बर से आयोजित शिविर में चिन्हांकित किये गये 531 निःशक्तजनों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि एपिड योजना के अंतर्गत चार दिवसीय परीक्षण एवं श्रवण यंत्र वितरित करने के लिए शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की ग्राम पंचायत खड्डी में 9 दिसम्बर को, सीधी के कुसमी में 10 दिसम्बर को, सिहावल में 11 दिसम्बर को और मड़वास में 12 दिसम्बर को शिविर आयोजित किया जायेगा। सामाजिक न्याय के उपसंचालक संतोष शुक्ला ने बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलेम्को) द्वारा नवम्बर माह में आयोजित शिविर में चिन्हांकित 531 निःशक्तजनों को 11 दिसम्बर से शिविर आयोजित कर कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 11 दिसम्बर को जनपद सिहावल में, 12 दिसम्बर को कुसमी और मझौली में तथा 13 दिसम्बर को सीधी और रामपुर नैकिन में शिविरों का आयोजन होगा।      

निर्वाचन के लिए आरक्षित पद से नाम-निर्देशन पत्र भरने वाले अभ्यर्थी को जाति प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा

सीधी 08 दिसम्बर 2014     त्रि-स्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन-पत्र के साथ आरक्षित पद अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग का अभ्यर्थी होने पर नाम निर्देशन पत्र के साथ सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा। यदि अभ्यर्थी के पास नाम निर्देशन-पत्र भरते समय जाति प्रमाण-पत्र नहीं है तो उसे नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व शपथ-पत्र प्रस्तुत करेगा अन्यथा अभ्यर्थी का नाम निर्देशन-पत्र निरस्त किया जायेगा।

कलेक्टर ने सिरसी एवं पोड़ी के नोडल अधिकारी को दिया कारण बताओ नोटिस, पोड़ी के विक्रेता को किया पृथक

सीधी 08 दिसम्बर 2014     अन्न उत्सव के दौरान विगत 7 दिसम्बर को उचित मूल्य की दुकानों में उपस्थित रहकर अपने सामने ग्रामीणों को खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री वितरित कराने के निर्देश के बाद भी कलेक्टर विशेष गढ़पाले द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण करने के दौरान विकासखण्ड सीधी के ग्राम पोड़ी में विक्रेता मनमोहन सिंह दुकान में ताला लगाकर कहीं चले जाने के कारण और ग्रामीणों को खाद्यान्न, कैरोसीन तथा शक्कर वितरित न हो पाने पर कलेक्टर ने विक्रेता मोहनलाल सिंह को पद से पृथक करने के निर्देश दिये हैं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पोड़ी की उचित मूल्य की दुकान के पर्यवेक्षण के लिए आर.ए.ई.ओ. रंगदेव शर्मा की डियूटी नोडल अधिकारी पद पर लगाई गयी थी। लेकिन शर्मा विक्रेता के साथ दुकान से नदारत पाये गये। इन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार शासकीय उचित मूल्य की दुकान सिरसी के लिये जल संसाधन के सहायक यंत्री हरीश कुमार तिवारी को नोडल अधिकारी बनाया गया था। ये भी अन्न उत्सव के दौरान दुकान से अनुपस्थित मिले। इन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

मानसिक रूप से अविकसित एवं बहु विकलांग निःशक्तजनों को 7 हजार रूपये जारी

सीधी 08 दिसम्बर 2014     कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने जिले में 6 वर्ष से अधिक आयु के मानसिक रूप से अविकसित एवं बहु विकलांग निःशक्तजनों को 500 रूपये प्रतिमाह के मान से सहायता राशि जारी की है। कुल 15 निःशक्तजनों को सात हजार पाॅच सौ रूपये स्वीकृत किये गये हैं।  सामाजिक न्याय के उप संचालक संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मुड़हेरिया ग्राम के बल्लू, धनौली के राज कुमार, बरिगवां के अंजनी कुमार, पनवार के लव सिंह, बरमानी की आभा, पवाई की नेहा, खड्डीकला के रवि कुमार, मझौली के दिलीप कुमार, सचिन और उपेन्द्र कुमार, सेमरी की कलावती, लिलवार के रमई, मरसरहा की गोल्डी, हिनौती की सुधा और लिलवार ग्राम की निलम को पाॅच-पाॅच सौ रूपये की सहायता राशि जारी की गयी है। 

चिटफण्ड कंपनी में जिनने पैसा लगाया है वे 20 दिसम्बर तक कलेक्टर को सूचित करें

सीधी 08 दिसम्बर 2014     कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने निर्देश दिए हैं कि जिला मुख्यालय में जे.के.व्ही.मल्टी स्टेट क्रेडिट को-आपरेटिव सोसायटी, सनसाइन इन्फ्राबिल्ड कार्पोरेशन लिमिटेड, रोज वैली हैप्पीनेस अनलिमिटेड, (ज्योत्सना स्कूल के बगल में) एवं एच.बी.एन.क्रेडिट को-आपरेटिव सोसायटी लिमिटेड (पूजापार्क) साई प्रसाद प्रापर्टीज (गांधी चैक) और मानव बन्धन इन्फ्रास्ट्रक्चर्स प्रोजेक्ट लिमिटेड, (न्यू मिश्रा नर्सिंग होम के बगल में) संचालित संस्थाओं (चिटफण्ड कंपनियों) में जिस किसी व्यक्ति ने पैसा जमा किया है या पैसा लगाया है या उसे इन कंपनियों द्वारा पैसा की मात्रा बढ़ाने का आश्वासन दिया गया है तो वे व्यक्ति पूर्ण जानकारी के साथ कलेक्टर को 20 दिसम्बर तक लिखित रूप से सूचित करें। 

फरार आरोपियों पर पुलिस ने की पाॅच-पाॅच हजार रूपए इनाम की घोषणा

सीधी 08 दिसम्बर 2014     पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिन्दल ने तीन फरार अपराधियों की सूचना देने या आरोपियों को गिरफ्तार कराने वालों को पाॅच-पाॅच हजार रूपए पुरस्कार की घोषणा की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: