जनता दल यूनाईटेड :जदयू: के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि जदयू और राष्ट्रीय जनता दल :राजद: समेत जनता परिवार के विलय पर तीसरी बैठक में बात आगे बढ़ेगी। श्री कुमार ने आज यहां बिहार विधान परिषद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जनता परिवार के विलय को लेकर दो बैठकें हो चुकी है।तीसरी बैठक में और आगे बात बढ़ेगी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: की आलोचना करते हुये कहा कि उसने काला धन वापस लाने का लोगों को झूठा सपना दिखाया था। सात माह हो गये लेकिन काला धन वापस नहीं आया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने बिहार को विशेष राज्य का र्दजा के साथ विशेष सहायता देने का भी वादा किया था लेकिन सत्ता में आने के बाद वह चुनाव में किये गये अपने वादे को भूल गयी है । इसी तरह किसानो को फसल उत्पादन में लागत मूल्य पर 50 प्रतिशत लाभ के साथ न्यूनतम र्समथन मूल्य देने की बात की गयी थी लेकिन फसल का र्समथन मूल्य कम निर्धारित किया गया 1 इतना हीं नही राज्यों को भी किसानों को बोनस देने से रोका जा रहा है।
श्री कुमार ने कहा कि भाजपा से लोगो का मोह भंग हो चुका है । उसकी वादाखिलाफी समेत अन्य मामलों पर 22 दिसंबर को दिल्ली में जनता परिवार के सभी दल धरना देंगे। उन्होंने भाजपा पर धर्मान्तरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि घर वापसी के नाम पर दो से पांच लाख रूपये जमा किये जा रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के नेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे का महिमा मंडन कर रहे हैं 1 भाजपा को बताना चाहिये कि क्या अब सदन में गांधी जी के हत्यारे का भी स्मारक बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि संसद में गतिरोध को समाप्त करने के लिये प्रधानमंत्री को बयान देना चाहिये। इससे प्रधानमंत्री की गरिमा घटेगी नहीं बल्कि बढ़ेगी। श्री कुमार ने पाकिस्तान के पेशावर में स्कूली बच्चों की नृशंस हत्या की कड़ी निंदा की और कहा कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता है ।आतंकवाद के खिलाफ आपसी मतभेदों को भूलकर एकता प्रर्दशित करनी चाहिये.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें