नेशनल मेगा लोक अदालत आज
जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील मुख्यालयों पर आज 13 दिसम्बर को नेशनल मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया है।
शुभांरभ
नेशनल मेगा लोक अदालत का जिला मुख्यालय पर जिला न्यायालय परिसर मेें जिला न्यायाधीश श्री रणजीत सिंह द्वारा शुभांरभ प्रातः साढे दस बजे किया जाएगा और 11 बजे से लोक अदालत का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
प्रकरण
विदिशा जिले में आयोजित लोक अदालतों में 36 हजार 993 प्रकरण रखे जाएंगे। निर्णय को यादगार बनाए जाने के उद्धेश्य से वन विभाग द्वारा निःशुल्क फलदायी पौधो का मौके पर वितरण किया जाएगा।
खण्ड पीठ
जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण के मार्गदर्शन मंे कुल 74 खण्ड पीठो का गठन किया गया है जिसमें न्यायाधीशों की 23 खण्डपीठ, राजस्व अधिकारियों की 22 खण्डपीठ एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण की 29 खण्डपीठ शामिल है। कुल खण्ड पीठो में से विदिशा में 20, बासौदा में 27, सिरोंज में 12, लटेरी मंे 10 और कुरवाई तहसील में पांच खण्ड पीठो का गठन किया गया है।
खण्डपीठवार प्रकरणो का ब्यौरा
जिला मुख्यालय की 20 खण्ड पीठो के माध्यम से सुनवाई की जाएगी इन खण्ड पीठो में कुल 21 हजार 93 प्रकरण रखे जाएंगे जिसमें न्यायालयीन संबंधी 1167 और प्रीलिटिगेशन के 19 हजार 926 प्रकरण शामिल है। सिरोंज की खण्डपीठो में कुल 4756 प्रकरण रखे जाएंगे जिसमें न्यायालयीन 653 और प्रीलिटिगेशन के 4103 प्रकरण शामिल है। बासौदा की खण्ड पीठो में कुल 7446 प्रकरण रखे जाएंगे जिसमें न्यायालयीन 1314 और प्रीलिटिगेशन के 6132 प्रकरण, कुरवाई की खण्ड पीठो में 1959 प्रकरण रखे जाएंगे जिसमें न्यायालयीन 39 और प्रीलिटिगेशन 1920 प्रकरण शामिल है। इसी प्रकार लटेरी की खण्ड पीठो में कुल 1739 प्रकरण रखे जाएंगे इन प्रकरणो में न्यायालयीन 448 और प्रीलिटिगेशन के 1291 प्रकरण शामिल है। नेशनल मेगा लोक अदालत में दीवानी, फौजदारी, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, विद्युत प्रकरण, बैंक प्रकरण, राजस्व एवं अन्य विभागों के सभी प्रकरणों को लोक अदालत में रखे जाकर निराकरण किया जाएगा। इसके अलावा बीमा कंपनियोें के अधिक से अधिक प्रकरण लोक अदालत के माध्यम से निराकृत किए जाएंगे। जिला एवं तहसील स्तर पर एक साथ आयोजित होने वाली नेशनल मेगा लोक अदालत के लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है।
लैण्ड रिकार्ड का डिजीटल नक्शा एवं अभिलेख तैयार होंगे
नेशनल लैण्ड रिकार्डस मार्डनाईजेशन योजना के अंतर्गत विदिशा जिले के नगरेत्तर एवं नगरीय क्षेत्र की भूमि का आधुनिक तकनीकी से सर्वे, री-सर्वे कार्य किया जाएगा और लैण्ड रिकार्ड डिजीटल नक्शा एवं अभिलेख तैयार किए जाएंगे। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि विदिशा जिले में उपरोक्त कार्य हैदराबाद की सतारा इन्फ्रेक्चर मैनेजमेंट सर्विस प्रायवेट लिमिटेड के द्वारा किया जाएगा। अपर कलेक्टर ने संबंधितों को निर्देश दिए है कि संस्था के प्रतिनिधि व कर्मचारियों को उपरोक्त कार्य में बाधा ना हो इसके लिए आवश्यकता सहायता उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को दिए।
माॅडल स्कूलों में दाखिला हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन
जिला एवं विकासखण्ड के सभी माॅडल स्कूलों में आगामी सत्र के लिए कक्षा नौवी में प्रवेश हेतु छात्रों का चयन किया जाना है। उक्त चयन के लिए व्यवसायिक परीक्षा मण्डल के द्वारा 25 जनवरी को परीक्षा का आयोजन किया गया है। इच्छुक छात्र-छात्राएं तीन जनवरी तक अपने आवेदन भर सकते है। इसके पश्चात् आवेदन पत्रों में संशोधन, त्रुटि सुधार कार्य के लिए चार से छह जनवरी तक की तिथि निर्धारित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि परीक्षा जिला मुख्यालय पर 25 जनवरी को आयोजित की जाएंगी जिसके प्रवेश पत्र व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की बेवसाइट से छह जून के पश्चात् डाउनलोड किए जा सकते है। छात्र-छात्राएं आवेदन फार्म के लिए बेवसाइट ूूूण्उचवदसपदमण्हवअण्पद पर सम्पर्क कर सकते है। सभी श्रेणियांे के विद्यार्थियों से आॅन लाइन फार्म आमंत्रित किए गए है इसके लिए वे एमपी आॅन लाइन के अधिकृत कियोस्क को निर्धारित प्रवेश शुल्क 60 रूपए भुगतान कर आवेदन भरा जा सकता है। पोर्टल शुल्क 25 रूपए देय होगी।
दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया में पारदर्शिता
अनाथ एवं अभ्यर्पित बच्चों का विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण एजेन्सी के माध्यम से दत्तक ग्रहण कराया जा रहा है। इस प्रक्रिया को सुगम, सरल एवं पारदर्शी बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बेवसाइट का निर्माण कराया गया है। जो अनमोल नाम से प्रचलित है। इस बेवसाइट पर दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया, नियम, संभावित माता-पिता का पंजीयन की स्थिति एवं प्रदेश में प्रचलित विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण एजेन्सियों की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है। कोई भी व्यक्ति बच्चें को गोद लेना चाहता है तो बेवसाइट ंकवचजपवदउचण्पद पर अपना पंजीयन करा सकता है। विदिशा जिले में विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण एजेन्सी का संचालन विदिशा सोशल वेलफेयर आर्गनाइजेशन के द्वारा किया जा रहा है। संस्था का दूरभाष क्रमांक 07592-405917 है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय से कार्यालयीन दिवसों, अवधि में सम्पर्क किया जा सकता है।
ईव्हीएम मशीनो का जांच कार्य जारी
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनों की प्रथम जांच कार्य जिला मुख्यालय पर जारी है कि जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा ने बताया है कि जांच कार्य आज 12 दिसम्बर से एसएसएल जैन काॅलेज विदिशा में प्रारंभ हो गया है। जांच कार्य प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। ईव्हीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच में पारदर्शिता के उद्धेश्य से जनप्रतिनिधि, आमजन एवं राजनैतिक दलो के पदाधिकारी मौके पर जायजा ले सकते है।
पुस्तिका का विमोचन
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज अपने चेम्बर में संस्कृत भारती द्वारा प्रकाशित संस्कृत व्याकरण, विज्ञान एवं तकनीकी कोषागार पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्रा, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू भदौरिया के अलावा संस्कृत भारती से संबंद्ध प्रोफेसर डाॅ जनार्दन सिंह चैहान, श्री अरविन्द सिंह द्विवेदी और श्री मदनलाल अग्रवाल, श्री दीपक शर्मा, श्री सुमित गर्ग, श्री गोपाल खत्री मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें